प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली - 106 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है हवा महल, जयपुर, राजस्थान
पहेली के विषय से संबंधित थोडी सी जानकारी मिस. रामप्यारी आपको दे रही है.
राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर की पहचान माने जाने वाले हवा महल का निर्माण सवाई प्रताप सिंह द्वारा १७९९ ई० में करवाया गया था. जयपुर शहर की चारदीवारी के मध्य निर्मित इस लाजवाब भवन में १५२ खिड़कीयां एवं जालीदार छज्जे बने हैं.
हवामहल, जयपुर (राजस्थान)
राजपूत और मुग़ल कला का नायाब नमूना है यह महल. इसमें बनाए गए अनेकों हवादार झरोखों के कारण ही इसका नाम हवा महल पड़ा. राज परिवार की कुमारियों एवम रानियों द्वारा, अनेकों त्योहारों पर निकलने वाले जुलुस समारोंहों और व्यस्ततम शहर की झलक बिना किसी परेशानी के उठाई जा सके, इसी निमित मधुमक्खी के छत्ते जैसी संरचना के आकार वाले इस भवन का निर्माण करवाया गया था.
हवामहल का अंदर से लिया गया चित्र
पुराने शहर की मुख्य सडक पर बने इस पांच मंजिला भवन में लाल और गुलाबी सैंड स्टोन पर सुंदर पच्चीकारी की गई है. मुख्य रूप से राज परिवार की महिलायें यहां से शहर के दैनिक जीवन और जलसों का नजारा देखा करती थी.
जयपुर रेल रोड और हवाई मार्ग द्वारा सभी जगह से जुडा हुआ है.
आईये अब मिलते हैं आज के विजेताओं से :-
आज के प्रथम विजेता हैं श्री गजेंद्र सिंह
प्रथम विजेता श्री गजेंद्र सिंह अंक 101
आईये अब बाकी विजेताओं से आपको मिलवाती हूं.
अब उनसे रूबरू करवाती हुं जिन्होनें इस अंक में भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया
सु. POOJA
सुश्री वंदना
श्री राज भाटिया
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स
पहेली के विषय से संबंधित थोडी सी जानकारी मिस. रामप्यारी आपको दे रही है.
राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर की पहचान माने जाने वाले हवा महल का निर्माण सवाई प्रताप सिंह द्वारा १७९९ ई० में करवाया गया था. जयपुर शहर की चारदीवारी के मध्य निर्मित इस लाजवाब भवन में १५२ खिड़कीयां एवं जालीदार छज्जे बने हैं.
राजपूत और मुग़ल कला का नायाब नमूना है यह महल. इसमें बनाए गए अनेकों हवादार झरोखों के कारण ही इसका नाम हवा महल पड़ा. राज परिवार की कुमारियों एवम रानियों द्वारा, अनेकों त्योहारों पर निकलने वाले जुलुस समारोंहों और व्यस्ततम शहर की झलक बिना किसी परेशानी के उठाई जा सके, इसी निमित मधुमक्खी के छत्ते जैसी संरचना के आकार वाले इस भवन का निर्माण करवाया गया था.
पुराने शहर की मुख्य सडक पर बने इस पांच मंजिला भवन में लाल और गुलाबी सैंड स्टोन पर सुंदर पच्चीकारी की गई है. मुख्य रूप से राज परिवार की महिलायें यहां से शहर के दैनिक जीवन और जलसों का नजारा देखा करती थी.
जयपुर रेल रोड और हवाई मार्ग द्वारा सभी जगह से जुडा हुआ है.
आईये अब मिलते हैं आज के विजेताओं से :-
श्री विजय कर्ण अंक 100 |
श्री ओशो रजनीश अंक 99 |
Dr.Ajmal Khan अंक 98 |
श्री sabir*h*khan अंक 98 |
श्री बंटी द मास्टर स्ट्रोक अंक 97 |
श्री उपेन्द्र अंक 96 |
श्री दिनेशराय द्विवेदी अंक 95 |
श्री दर्शन लाल बावेजा अंक 94 |
श्री स्मार्ट इंडियन अंक 93 |
श्री राणा प्रताप सिंह अंक 91 |
श्री रंजन अंक 90 |
श्री पी.एन.सुब्रमनियन अंक 89 |
Er. सत्यम शिवम अंक 88 |
डा. अरूणा कपूर अंक 87 |
श्री सोमेश सक्सेना अंक 86 |
श्री अविनाश वाचस्पति अंक 85 |
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक अंक 84 |
श्री नरेश सिंह राठोड अंक 83 |
प. डी.के. शर्मा "वत्स",अंक 82 |
श्री मोहसिन अंक 81 |
श्री अंतरसोहिल अंक 80 |
श्री सुशील बाकलीवाल अंक 79 |
सुश्री सीमा गुप्ता अंक 78 |
श्री ललित शर्मा अंक 77 |
श्री नीरज गोस्वामी अंक 76 |
श्री रतन सिंह शेखावत अंक 75 |
श्री चला बिहारी ब्लागर बनने अंक 74 |
सु. POOJA
सुश्री वंदना
श्री राज भाटिया
सभी प्रतिभागियों का बहुत आभार प्रकट करते हुये रामप्यारी अब आपसे विदा चाहेगी. अगली पहेली के जवाब की पोस्ट में मंगलवार सुबह 4:44 AM पर आपसे फ़िर मुलाकात के वादे के साथ, तब तक के लिये जयराम जी की.
ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और रामप्यारी ने किया. अगली पहेली का प्रकाशन शनिवार 1:00 AM से 11 PM के मध्य कभी भी किया जा सकता है तब तक के लिये नमस्कार.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स
सभी विजेताओं को हवा हवाई :)
ReplyDeleteताऊ ज्ञान वर्धक पहेली के सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ
ReplyDeleteइस शहर के निवासी होकर भी कभी इसमें जा कर नहीं देखा ...घर का जोगी जोगना बाहर का सिद्ध ..
ReplyDeleteबाहर से तो अक्सर नजारा कर लेते हैं ...
सभी विजेताओं को बधाई !
सभी विजे्ताओं को बधाई
ReplyDeleteराम राम
ताऊ पहेली 106 (हवा महल, जयपुर, राजस्थान) विजेता : श्री गजेंद्र सिंह" जी को हार्दिक शुभकामनायें ....और इनके साथ - साथ उन सब महानुभावों को भी हार्दिक बधाई जिन्होंने इस पहेली में भाग लेकर ताऊ जी का आशीर्वाद प्राप्त किया ....राम -राम ताऊ जी केवल राम की तरफ से कबूल करें ...शुक्रिया
ReplyDeleteसबको बधाई, जीतने की।
ReplyDeleteबधाई सभी विजेताओ को
ReplyDeleteविजेताओं को बधाई!
ReplyDeleteहम तो खुश हो रहे थे कि इस बार पक्के विजेता बनेंगे लेकिन काफी पीछे रह गये।
ReplyDeleteअसल में अभी कुछ ही दिन पहले मैं हवा महल गया था, अगर ना गया होता तो इसे बता भी नहीं पाता।
विजेताओं को बधाई!
ReplyDeleteहार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ.
ReplyDeleteअरे ताऊ सभी विजेताओ को हो हरेताओ को बहुत बहुत बधाई, कभी हमे भी जीता दो पहले ना० से,
ReplyDeleteAADRNIY GJENDER JI SHIT SBHI VIJETAOAN KO HARDIK BDHAI
ReplyDeleteREGARDS
सभी विजेताओं को बधाई !
ReplyDeleteविजेताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ
ReplyDeleteविजेताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ
विजेताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ
विजेताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ
विजेताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ
विजेताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ
विजेताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ
विजेताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ
हवामहल के बारे मं अच्छी जानकारी .
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई .
nice...
ReplyDeletePlease Visit My Blog..
Lyrics Mantra
घणी घणी वधाईयां जी .. सभी विजेताओं कों...
ReplyDeleteविजेताओं को हार्दिक बधाई ....नववर्ष पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ....
ReplyDelete