ताऊ पहेली - 102

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.

ताऊ पहेली अंक 102 में आपका हार्दिक स्वागत है. अब से ताऊ पहेली का हिंट नही दिया जायेगा. और पहेली के जवाब की पोस्ट यथावत हर मंगलवार सुबह 4 :44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.

विनम्र विवेदन

कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.


ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक या अधिकतम कमेंट सुविधा बंद करने तक है.

आजकल रामप्यारी अन्य कार्यों में व्यस्त है इसलिये कुछ दिनों तक उसके सवाल पूछने का सिलसिला बंद रहेगा. रामप्यारी जैसे ही समय मिलेगा.. रामप्यारी का बोनस सवाल पूछना फ़िर शुरू किया जायेगा.
जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे. सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता.अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.


नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम

Comments

  1. अवश्‍य ही यह वो जगह है दोस्‍तो
    जो हमें मालूम नहीं है
    शायद सचमुच में देखी भी नहीं है
    चित्र भी ताऊ जी ने ही दिखलाया है
    जवाब भी वे ही बतलायेंगे
    पर सुना है आजकल
    हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग में एक बंटी चोर
    आ चुका है
    वह चुराता कुछ नहीं
    सिर्फ पहेलियों के हल ही बताता है
    वाह क्‍या चोर है
    कैनन का एस एक्‍स 210 : खरीद लूं क्‍या (अविनाश वाचस्‍पति गोवा में)

    विश्‍व सिनेमा में स्त्रियों का नया अवतार : गोवा से अजित राय

    अमिताभ बच्‍चन ने ट्रैक्‍टर चलाया और ट्विटर पर बतलाया

    सिनेमा का बाजार और बाजार में सिनेमा : गोवा से

    'ईस्‍ट इज ईस्‍ट' के बाद अब 'वेस्‍ट इज वेस्‍ट' : गोवा से

    ऊंट घोड़े अमेरिका जा रहे हैं हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग सीखने

    ReplyDelete
  2. मघ्यप्रदेश के ग्वालियर में स्थित विष्णु मंदिर। इसे तेली का मंदिर कहते हैं। लेकिन तेलियों से इस की शायद कोई रिश्तेदारी नहीं हाँ तेलंगाना से हो सकती है।

    ReplyDelete
  3. तेली का मंदिर, ग्वालियर , मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  4. जगह कोई भी हो पर कहना होगा कि तस्वीर बहुत सुंदर है। इतनी मनमोहक कि काफी देर तक निगाहें ही नहीं हटा सका। प्राचीन वास्तुशिल्प का नायाब नमूना।

    ReplyDelete
  5. din pratee din kathin hoti paheli..:))

    Raampyaree jaldee aaoo clue batane ....

    May be some temple in Orissa

    ReplyDelete
  6. जै राम जी की ताऊ जी!
    जब से बिजली के एक्सपेलर और तेल मिलें लगी है घाणियाँ गायब हो गईँ। वरना हम पहले पीपा भर सरसों ले जाते थे घाणी पर और बैल घूम घूम कर तेल निकाल कर दे देता था। क्या तो खुशबू होती थी और क्या स्वाद? अब तो घाणी देखने को नहीं मिलती। उन की स्मृति हो आई इस मंदिर को देख कर।

    ReplyDelete
  7. तेली का मंदिर ग्वालियर

    ReplyDelete
  8. गया नहीं मैं अभी तक यहां।
    नहीं तो बता देता।

    ReplyDelete
  9. यह ग्वालियर में तेली का मंदिर जान पड़ता है.

    ReplyDelete
  10. तेली का मंदिर ग्वालियर मध्य प्रदेश. Teli Ka Mandir gwalior. है.

    ReplyDelete
  11. ये मंदिर उड़ीसा में है ताऊ और तेली मंदिर के नाम से जाना जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इसे तेल का व्यापार करने वाले तेलंगाना क्षेत्र के लोगो व्यवसाइयों ने बनाया था !

    ReplyDelete
  12. यह ग्वालियर फोर्ट में स्थित तेली का मंदिर है.Teli Ka Mandir is an ancient temple that is undoubtedly famous for its splendid architecture. Located in the Gwalior Fort complex, Teli Ka Mandir can be reached easily by taking local means of transport from Gwalior.

    ReplyDelete
  13. क्या करूँ कहीँ जाती ही नही। ताऊ मेरे पति को समझाअ न कि मुझे घुमाया करें तभी तो प्रश्न बूझ पाऊँगी। राम राम।

    ReplyDelete
  14. बिना हिंट के पहेली....
    अरे ये तो गलत बात है..हम कोई भारत भ्रमण कर के थोड़े ही न बैठे हैं..न ही बंटी भैया की तरह बेरोजगार है कि दिन भर बैठ कर उत्तर ही खोजते रहे....

    ReplyDelete
  15. तेली का मंदिर, ग्वालियर, मध्य प्रदेश|

    ReplyDelete
  16. ताऊजी आपतो ताऊगिरी से दादागिरी दिखाने लगे :)
    बिना हिंट के पहेली
    अब मेरा क्या होगा?

    प्रणाम

    ReplyDelete
  17. नी रामप्यारी कुडिये
    तू कित्थे है मरजाणी
    छेती आ, ताऊ ने मुसिबत में फंसा दिया है।
    ये भी नहीं बताया कि महल है, किला है या मन्दिर है। कम से कम इतना ही बताती जा।

    ReplyDelete
  18. ओ ताऊ, ये तो तेली का मंदिर है, ग्वालियर , हमरा म.प्र.

    ReplyDelete
  19. ताऊ जी राम राम. गौहाटी वनडे का टिकट लेने जा रहे है आज के लिए बाय- बाय..... अब राम प्यारी को जल्दी बुलायें ना, उनके बिना मन नहीं लग रहा है........................... पहेली में.

    ReplyDelete
  20. Teli ka Mandir Built in the 9th century, the architecture is a unique blend of the Dravidian and North Indian (Nagara) styles. Dedicated to Lord Vishnu, the temple is filled with excellent sculptures of Yamuna and Ganga Devis, Nagas, Devatas, and Garuda. The structure is 100 meters tall, and the 10 meter entrance is crowned with a beautiful Garuda.
    Located within the confines of the Gwalior Fort.
    This Rajput temple is thought to have gotten its name during the occupation by Rashtrakuta Govinda III in 794 A.D., when the Telang Brahmins were given supervision of all religious ceremonies in the complex.

    ReplyDelete
  21. अरे ताउजी ये तो अपने मध्य प्रदेश का ही है।

    ग्वालियर का तेली का मंदिर है जी।

    बिना हिंट के भी उत्तर ले आये हम।

    ReplyDelete
  22. फतेह्पूर,सिकरी का लाल महल है!...ताउजी घणी राम, राम!

    ReplyDelete
  23. ताऊजी, राम! राम!
    मंदिर लगता है, दक्षिण भारत का लगता है पर वहाँ नहीं मिला। उत्तर भी खोजा वहाँ भी नहीं मिला। चित्र देख कर लगता है कि ताजमहल बनाने वाले ने इस से प्रेरणा ली होगी। पूरब-पच्छिम भी खोज मारा। ताऊजी कुछ हिंट दिए होते तो बात बनती।

    ReplyDelete
  24. तेली का मंदिर, ग्वालियर, मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  25. तेली का मंदिर,
    ग्वालियर, मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  26. तेली का मंदिर, ग्वालियर, मध्य प्रदेश

    बनती चोर के यहाँ से उठाया है

    ReplyDelete
  27. तेली का मंदिर, ग्वालियर, मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  28. The Teli-ka Temple

    Teli ka Mandir is though by many to be one of the most exquisite temples in all of Madhya Pradesh. Built in the 9th century, the architecture is a unique blend of the Dravidian and North Indian (Nagara) styles. Dedicated to Lord Vishnu, the temple is filled with excellent sculptures of Yamuna and Ganga Devis, Nagas, Devatas, and Garuda. The structure is 100 meters tall, and the 10 meter entrance is crowned with a beautiful Garuda.

    Located within the confines of the Gwalior Fort, This Rajput temple is thought to have gotten its name during the occupation by Rashtrakuta Govinda III in 794 A.D., when the Telang Brahmins were given supervision of all religious ceremonies in the complex.

    All around the Teli-ka and Saas-Bahu are many colossal Jain figures, cut into the fine-grained yellow sandstone and elaborately ornamented.

    ReplyDelete
  29. तेलीका मंदिर, ग्वालियर

    ReplyDelete
  30. 100 फुट ऊचा तेली का मंदिर. प्राचीन भारतीय विकास, वास्तुशिल्प, मूर्तिकला, सौन्दर्यशास्त्र, तकनीकी, एवं विज्ञान का एक उत्कृष्ट उदाहरण |
    http://www.flickr.com/photos/24055201@N06/3630834716/in/photostream/ यहाँ से ये तस्वीर मिल गयी....

    ReplyDelete
  31. तेली का मंदिर, ग्वालियर, मध्य प्रदेश

    ताऊ जी,

    स्वीकार करता हूं उत्तर बण्टी चोर के ब्लोग से पाया हूं
    अपने दिमाग को विश्राम देने के लिये, भले कुंद रहे।
    अब जो चोर की सजा सो मेरी। :))

    ReplyDelete
  32. तेला जी किधर हैं
    उन्‍होंने भी नहीं बतलाया
    मध्‍य प्रदेश के
    ग्‍वालियर शहर में
    मंदिर है यह तेली का
    किस्‍सा नहीं गुड़ की भेली का।

    पर जवाब होगा सही
    तो अपना भी नंबर आएगा कहीं
    वही मिठास है
    बाकी सब तो आस है।
    आओ अमेरिका चलें

    ReplyDelete
  33. तेली मन्दिर, ग्वालियर

    ReplyDelete
  34. Oilmen's Temple, situated in fort Gwalior (MP)

    ReplyDelete
  35. लो जी हिंट के साथ पहेली बुझना तो पहले ही मुश्किल था बिना हिंट के तो नामुमकिन हो गया | सो जिसने पहेली बुझी है जवाब भी वही देगा हम इंतजार कर रहे है | फिर भी एक बात पक्का है कि, है तो कोई मंदिर थोड़ा जवाब दिया है कितना नंबर मिलेगा |

    ReplyDelete
  36. ताऊजी कुछ हिंट दिए होते तो बात बनती।

    ReplyDelete
  37. तेली का मन्दिर, ग्वालियर, मध्यप्रदेश

    ReplyDelete
  38. जवाब तो नहीं आता है बंटी चोर के यंहा बताया था लेकिन भूल गया हूँ |

    ReplyDelete
  39. कितना सुंदर शिल्प है। सोचता हूं कितनी-कितनी जगहें नहीं देखीं हैं, पता नहीं यह घुम्मकड़ि का शौक पूरा हो भी पाएगा कि नहीं। आभार आपका जो ऐसी जगहों से परिचित करवाते रहते हैं।
    पर लगता है कि इस बार आपने ठान लिया है कि ऐंवंइ किसी को नंबर बढाने का मौका नहीं देंगें।:-)

    ReplyDelete
  40. ताउजी समझ से परे है ..सॉरी

    ReplyDelete
  41. ताऊ पहेली बिना हिंट के :(

    ReplyDelete
  42. तेली का मंदिर, ग्वालियर, मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  43. ताऊ ....................ये क्या किया ?हिंट के बिना क्या करूँ ?बहुत गलत बात है .....
    हिंट देना चालू करो ,हमारी मांगें पूरी करो .........

    ReplyDelete
  44. तेली का मंदिर, ग्वालियर, मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  45. इन्दौर आयेंगे तब घूमेंगे सारा एम पी। तब तक के लिये, सही उत्तर देने वालों को बधाई!

    ReplyDelete
  46. ताऊ की मनमानी नहीं चलेगी ...नहीं चलेगी...
    रामप्यारी वापिस आओ .....हिंट भी साथ में लाओ ...रामप्यारी वापिस आओ ..वापिस आओ... :)

    ReplyDelete
  47. ताऊ जी राम राम
    आज के प्रश्न का सही जबाब है।
    तेली का मंदिर, ग्वालियर, मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  48. इस पहेली पर जवाब देने का समय समाप्त हो चुका है. सभी प्रतिभागियों का हार्दिक आभार.

    ReplyDelete