प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
विनम्र विवेदन
नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर या राज्य में है?
"रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर के लिये"
रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु. अल्पना वर्मा
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
ताऊ पहेली के इस शतकीय अंक में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं.
आप सभी के सहयोग और प्यार की वजह से यह आयोजन बिना किसी रूकावट के निरंतर यहां तक पहुंचा है जिसके लिये हम आप सभी के आभारी हैं. उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी आपका सहयोग और प्यार निरंतर मिलता रहेगा.
जैसा कि आप जानते हैं कि ताऊ पहेली के प्रथम अंक से ही हम प्रतिभागियों को अंक देते आये हैं. और अगले सप्ताह में हम ताऊ पहेली के पूरे सौ अंकों की मेरिट लिस्ट घोषित कर देंगे.
आज के शतकीय अंक के बाद ताऊ पहेली के स्वरूप में आपकी इच्छानुसार कुछ परिवर्तन किये जायेंगे जिसकी सूचना आपको अगले पहेली अंक के साथ ही दे दी जायेगी.
तो आईये अब ताऊ पहेली के सौवें अंक की और
हमेशा की तरह आज की पहेली का हिंट भी आपको रामप्यारी के ब्लाग पर सुबह 10:00 बजे ही मिलेगा.और इस पहेली के जवाब की पोस्ट मंगलवार सुबह 4 :44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.
तो अब पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें यानि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कृपया पूरा जवाब देवें.
ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद कमेंट सुविधा बंद कर दी जायेगी. अगर कमेंट सुविधा किसी कारण वश जारी भी रही तो आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.
अब रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर का. यानि जो भी प्रतिभागी रामप्यारी के सवाल का सही जवाब देगा उसे 20 नंबर अलग से दिये जायेंगे. तो आईये अब आपको रामप्यारी के पास लिये चलते हैं.
हाय...आंटीज एंड अंकल्स...दीदीज एंड भैया लोग...गुडमार्निंग..मी राम की प्यारी रामप्यारी.....अब आपसे पूरे 20 नंबर का सवाल पूछ रही हूं. सवाल सीधा साधा है. बस मुख्य पहेली से अलग एक टिप्पणी करके जवाब देना है. और 20 नंबर आपके खाते में जमा हो जायेंगे. है ना बढिया काम...तो अब नीचे का चित्र देखिये और बताईये की यह किस पौधे का चित्र है?
इस सवाल का जवाब अलग टिप्पणी मे ही देना है. अब अभी के लिये नमस्ते. मेरे ब्लाग पर अब से दो घंटे बाद यानि 10 बजे आज की मुख्य पहेली के हिंट के साथ आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्ते.
रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.
नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
ताऊ जी सबसे पहले तो बधाई स्वीकार किजिये आज ताऊ पहली अपना शतक जमा रही है..............
ReplyDeleteअल्पना जी आपको भी बहोत-बहोत बधाई
राम्प्यारी को भी बधाई
Deogarh Mahal.
ReplyDeleteअभी लौटते हैं
ReplyDeleteजरा इंटरनेशनल ब्लॉगर सम्मेलन में तो शामिल हो लें
इंटरनेशनल हिन्दी ब्लॉगर सम्मेलन में ब्लॉगर अपने हथियारों के साथ पहुंचें
अभी लौटते हैं
ReplyDeleteजरा इंटरनेशनल ब्लॉगर सम्मेलन में तो शामिल हो लें
इंटरनेशनल हिन्दी ब्लॉगर सम्मेलन में ब्लॉगर अपने हथियारों के साथ पहुंचें
भाई ताऊ आज तो पता ही नहीं लग रहा की ये है क्या .... मंदिर है या गुरुद्वारा है या की जेल है
ReplyDeletepata nahi...
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeletehint ka intajar karana padega bhai...............
ReplyDeleteRam Raja Temple, Orcha lag rha hai
ReplyDeleteregards
prakash govind ji ne to lagta hai jawab de bhi dia hoga... kiotne sahi jawab aa gaye taau ji.... hum to phisaddi hi reh gaye...ab to raampyaari ka hi aasra hai....
ReplyDeleteDedicated to Lord Ram, Ram Raja temple is the nucleus of all activities in Orchha. The legend behind this magnificent shrine is very fascinating. It says that the idol was temporarily installed in the palace premises and later on it was found that the deity resisted moving. So a makeshift temple was built around it and is known as Ram Raja temple.
ReplyDeleteThis holy shrine is considered to be unique for the reason that, here lord Ram is worshiped as Raja and the temple premises were formerly a palace. With the marble tiled courtyard, and the impressive architecture, the temple looks amazingly beautiful.
regards
rampyari rani mehandi hai mehandi to rang laayegi....
ReplyDeleteबाह ताऊ जी!
ReplyDeleteआज तो बहुत मेहनत करा दी आपने!
दो घंटे तक गूगल में मगजपच्ची की,
तब कहीं जाकर यह सुन्दर स्थान कोज पाया हूँ!
--
यह तो राम राजा मन्दिर ओरछा है!
इसकी वेब साइट है-
http://www.indiamike.com/photopost/showphoto.php/photo/1062
राम राजा मन्दिर ओरछा, मध्यप्रदेश!
ReplyDeleteOrcha (also known/spelt as Urchha) is a very small Indian Town located in India's Madyha Pradesh State which is packed with lots of really interesting places to visit - and also benefits from having the beautiful River Betwa running through it. Rather than temples as found in Khajuraho the town and surrounding area has a beautiful fort-palace, bridges, cenotaphs and buildings for sightseeing - plus it does have one or two temples as well... Please visit our Orcha tour topic for information about getting there, accommodation and so on, plus lots of photos from around the various sites.
ताऊ रामप्यारी जय राम जी की। शतक जमाने के लिये बधाई अब चलती हूँ सब्जी जल रही है गैस पर।
ReplyDeleteइस शतकीय पहेली की चर्चा
ReplyDeleteआज के चर्चा मंच पर भी है!
http://charchamanch.blogspot.com/2010/11/337.html
कनक महल, अयोध्या, उत्तर प्रदेश
ReplyDeletePODDARESHWAR RAM MANDIR,nagpur
ReplyDeleteताऊ ई के पूछ लिया तने, बच्चा तो फेल हो गया.
ReplyDeleteरानी महल, ओरछा, मध्य प्रदेश जहाँ राम लल्ल्ला का निवास है.
ReplyDeletejahangir mahal, orchha, madhya pradesh
ReplyDeleteRam Raja Temple, Orcha, India
ReplyDeleteRam Raja Temple, Orcha,madhya pradesh India.
ReplyDeleteraja ram temple,orachha, m.p.
ReplyDeleteताऊ जी बहुत बहुत बधाई आप को, और अल्पना जी को,और उन सभी दोस्तो को जो इस आयोजन का हिस्सा है, आज इस परिवार के लिये बहुत ही खुशी का दिन है......
ReplyDeleteबधाई...
ReplyDeletehint dekhte hi andaja laga liya
ReplyDeletekanak mehel hai
jo ayodhya me hai...
up
rampyari ka jawaab nahi..
ReplyDeletemast hai hinka dene ke tarika
आप सभी लोग भारत प्रश्न मंच पर भी आमंत्रित हैं- http://sarovar.tk/
ReplyDeleteये तेनाली राम का महल है।
ReplyDeleteराम राजा मंदिर, ओरछा, मध्य प्रदेश
ReplyDeleteRam Raja Temple, Orchha, madhya pradesh
ReplyDeleteरामप्यारी के सवाल का जवाब - मेंहदी क पेड़
ReplyDeleteशतक पूरा होने पर बधाई। उत्तर का कोई अंदाज़ा नहीं है। मैने तो हाथ खड़े कर लिये हैं।
ReplyDeleteयह राम राजा मंदिर ही है. ओरछा, मध्य प्रदेश.
ReplyDeleteरामप्यारी नें तो आज मेहन्दी का झाड/पेड की तस्वीर लगा रखी है....
ReplyDeleteRam Raja Temple
ReplyDeleteOrchha
Madhya Pradesh
Ram Raja Temple :
Of the many interesting temples in Orchha, the Ram Raja Temple is an important tourist attraction.
There is a fascinating tale behind the history of the Ram Raja Temple. This temple was at one point of time, a palace of the then ruler Madhukar Shah. Legend says that once Lord Rama appeared in his dreams due to which Madhukar Shah brought the idol of Lord Rama into the palace before installing it inside the temple. But for some reason the idol could not be moved from its original place in the palace. The ruler then remembered the bit of his dream where it was said that the idol would stay at the place it would be kept initially. It was then that the king turned the palace into a temple.
आज की पहेली के प्रश्न नं. 1 का सही जबाब है।
ReplyDeleteराम राजा मंदिर, ओरछा, मध्य प्रदेश
@ताऊ जी
ReplyDeleteअब तो सारा उत्साह ही ख़त्म हो गया !
सामान्य ज्ञान रखने वाले तो कब का जवाब देकर जा चुके होंगे !
मैं तो गूगल से नक़ल मारकर ही जवाब दे रहा हूँ !
पहेलियों के आयोजन का शतक पूरा होने पर
आपको और अल्पना जी को बहुत-बहुत बधाई !
बहुत मुश्किल सवाल पूछा है आपने...अपनी समझ के बाहर है...इसलिए...हम तो जाते अपने गाँव अपनी राम राम राम...
ReplyDeleteनीरज
रामप्यारी का जवाब :
ReplyDeleteमेहंदी का पौधा है
Henna tree
१०० वी पहेली अंक के लिए सबसे पहले बधाई स्वीकार करें ...आपकी यह श्रंखला निरंतर जारी रहे की शुभकामना के साथ . आभार
ReplyDeleteपहेलियों का शतक पूरा करने के लिए
ReplyDeleteबहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
आज तो रामप्यारी का हिंट भी मदद नहीं कर पाया जी
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनायें, सैंकडें की
प्रणाम
कोन्या बेरा लाग्या या कुण सी जगा सै
ReplyDeleteसांझ नै दुबारा कोशिश करुंगा
आज काम बहोत सै
राम-राम
21 नवम्बर को रोहतक में आपके दर्शनों की अभिलाषा है जी
ReplyDeleteप्रणाम स्वीकार करें
सबसे पहले तो शतक की हार्दिक बधाई।
ReplyDeleteअब ये बताओ ये क्या है ? कैसे कैसे प्रश्न होते है यहाँ तो दिमाग का दही हो जाता है। कभी तो आसान पुछा करो।
शतक की बहुत-बहुत बधाई।
ReplyDelete....मुझे तो यह रावण का किला लगता है...जाहिर है लंका में होगा।
राम राजा मंदिर, ओरछा, मध्य प्रदेश
ReplyDeleteताऊ पहेली - 100 का एकदम सही जवाब
ReplyDeleteआज की पहेली का सही जवाब है -
राम राजा मंदिर, ओरछा, मध्य प्रदेश
राम राजा मंदिर,
ReplyDeleteओरछा,
मध्य प्रदेश
Ram Raja Temple Madhya Pradesh state, India
ReplyDeleteहेल्लो रामप्यारी जी,
ReplyDeleteजहाँ तक लग रहा है यह सभी महिलाओं के प्रिय श्रींगार मेहंदी का पौधा है ....
शतकीय अंक पर आर्दिक बधाइयाँ स्वीकारें
ReplyDeleteRam Raja Temple Madhya Pradesh state, India
ReplyDeleteओरछा पैलस, राममन्दिर....मध्यप्रदेश
ReplyDeleteTauji
ReplyDeleteSarvpratham to bahut badhaii......shatakiy paheli ke liyeb !!
ye gurudwara /mandir hai ...:)
ram pyari ka jawab -plant of beries.
ReplyDeleteताऊ शतक की वधाई ! राम राजा मंदिर, ओरछा, मध्य प्रदेश :) राम प्यारी- काजु का पेड
ReplyDeleteराम राजा मंदिर, ओरछा, मध्य प्रदेश
ReplyDeleteताऊ जी बहुत बहुत बधाई आप को, और अल्पना जी को,और उन सभी दोस्तो को जो इस आयोजन का हिस्सा है, आज इस परिवार के लिये बहुत ही खुशी का दिन है......
ये बिल्डिंग ओरछा (म्.प्र.)का राजा राम मंदिर है | राम प्यारी ये पौधा मेहंदी का है जिसका की अब काटने का समय है |
ReplyDeleteराम राजा मंदिर, ओरछा, मध्य प्रदेश
ReplyDeleteराम राजा मंदिर, ओरछा, मध्य प्रदेश
ReplyDeleteकनक भवन, अयोध्या
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब - गूलर
ReplyDeleteशतकीय पहेली की बहुत बधाई,
ReplyDeleteयह तो उत्तर प्रदेश में कहीं का लग रहा है।
राजाराम मंदिर ओरछा, टीकमगढ़
ReplyDeleteरामप्यारी का जबाब--- मेहंदी का पेड़
ReplyDeleteना,
ReplyDeleteपल्ले ही नहीं पडा।
रामराजा मंदिर
ReplyDeleteमध्य प्रदेश
फतेहपुर सीकरी .
ReplyDeletedin mein computer aisa kharaab hua ki uttar jaante huye bhi tippani nahi kar paya....
ReplyDeleteराम राजा मंदिर, मध्य प्रदेश
बहुत बहुत बधाई स्वीकार करें !
ReplyDeleteसमझ में नहीं आ रहा जगह का नाम , कल फिर हाजिर होंगे उत्तर की आश में :)
अभी कहीं पर उत्तर देखा कि ये ओरछा का राम मंदिर है - यहाँ तो एक बार में जा भी चूका हूँ - हमारे राज्य मध्य्प्रदेश में ही है ये - पर मुझे जगह ध्यान नहीं आ रही -
ReplyDeleteअब बंटी चोर ने उतर सार्वजानिक कर दिया है तो उतर देने का क्या फायदा :(
ReplyDelete"ताऊ पहेली - 100" मेहनत और दृढ़संकल्प का उत्कृष्ट उदाहरण।
ReplyDeleteसौंवीं पहेली पूछने की बधाई। आपकी प्रशंसा करना तो छोटे मुंह बड़ी बात होगी...शुभकामनाएं प्रेषित करती हूँ। पूरी टीम को पुनः बधाई!
देर से आने के लिए क्षमा।
पहेली का उत्तर- अयोध्या
रामप्यारी के प्रश्न का उत्तर- आंवला।