प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
विनम्र विवेदन
"रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर के लिये"
अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु. अल्पना वर्मा
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
ताऊ पहेली अंक 97 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है.और अब से पहेली के जवाब की पोस्ट सोमवार के बजाये हर मंगलवार सुबह 4 :44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.
कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.
हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है. अब नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर या राज्य में है?
ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद कमेंट सुविधा बंद कर दी जायेगी. अगर कमेंट सुविधा किसी कारण वश जारी भी रही तो आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.
अब रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर का. यानि जो भी प्रतिभागी रामप्यारी के सवाल का सही जवाब देगा उसे 20 नंबर अलग से दिये जायेंगे. तो आईये अब आपको रामप्यारी के पास लिये चलते हैं.
हाय...आंटीज एंड अंकल्स...दीदीज एंड भैया लोग...गुडमार्निंग..मी राम की प्यारी रामप्यारी.....अब आपसे पूरे 20 नंबर का सवाल पूछ रही हूं. सवाल सीधा साधा है. बस मुख्य पहेली से अलग एक टिप्पणी करके जवाब देना है. और 20 नंबर आपके खाते में जमा हो जायेंगे. है ना बढिया काम...तो अब नीचे का चित्र देखिये और बताईये की यह किस पेड का चित्र है?
इस सवाल का जवाब अलग टिप्पणी मे ही देना है. अब अभी के लिये नमस्ते. मेरे ब्लाग पर अब से दो घंटे बाद यानि 10 बजे आज की मुख्य पहेली के हिंट के साथ आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्ते.
अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.
नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
Amar Mahal Palace
ReplyDeleteJammu
रामप्यारी की जवाब : खजूर का पेड़
ReplyDeleteअमर महल जम्मू
ReplyDeleteAmar Singh Palace, Jammu Tawi
ReplyDeleteअमर महल, जम्मू :
ReplyDeleteअमर महल। इसकी परिकल्पना कश्मीर के डोगरा राजा अमर सिंह ने एक फ्रांसिसी वास्तुविद् की सहायता से सन 1862 में की थी। पर ये महल बन पाया 1890 में।
महल को यूरोपीय हवेली की शक्ल देने के लिए जम्मू का एक पहाड़ी इलाका चुना गया। लाल बलुआपत्थर और लाल ईटों से बने इस महल के सामने तावी नदी घाटी का मनोरम दृश्य दिखता है।
अपने समय में ये जम्मू की सबसे ऊँची इमारत मानी जाती थी।
बहुत कठीन पहली है जी
ReplyDeleteदुसरी फ़ोटो तो कीकर के पेड़ की है या जांटी की है
खेजड़ी भी हो सकती है रोएड़ा भी।
अब इसमें से जो पसंद आए रख लें।
राम राम
सुपारी का पेड़ रामप्यारी जी
ReplyDeleteअमर सिंह पैलेस , जम्मू !
ReplyDeletenamaskar !
ReplyDeleteYe sundar historical building ka pata baad main...:))
raampyaree ko bata deti hun....
ReplyDeleteYe Orange palm tree hai ...
रामप्यारी की जवाब : नारियल का पेड़
ReplyDeleteअमर महल पैलेस म्यूजियम जम्मू और कश्मीर राज्य के जम्मू शहर में स्थित है।
ReplyDeleteBetel Nut tree
ReplyDeleteसुपारी का पेड़
link :
http://commons.wikimedia.org/wiki/File:Betel_nut_tree.JPG
अमर महल, जम्मू.
ReplyDeleteपाम ट्री !
ReplyDeleteसुपारी का पेड़
ReplyDeleteBetel nut tree
ReplyDeletehttp://commons.wikimedia.org/wiki/File:Betel_nut_tree.JPG
rampyari coconut tree hai kya
ReplyDeleteNeemrana Fort Palace, The, Alwar, Rajasthan, India
ReplyDeleteमैंने मन्नत मांगी है
ReplyDeleteकनाडा वाले बड़े भैया अगर आज टाईम से उठकर इस प्राचीन मंदिर को खोज लेते हैं तो साथ में ही दर्शन करने चलेंगे
palm tree
ReplyDeleteमध्य प्रदेश के खरगोन जिले में स्थित
ReplyDeleteमहेश्वर किलाः महेश्वर किला पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण केन्द्र है। इस किले में रानी अहल्या बाई की जीवन्त मूर्ति पर्यटकों को सबसे अधिक लुभाती है। यहाँ पर एक पुरातात्विक संग्रहालय भी है।
महेश्वर के मन्दिरः महेश्वर में अनेक भव्य मन्दिर हैं जिनकी वास्तुकला अनुपम और अत्यन्त आकर्षक हैं। कालेश्वर मन्दिर, राजराजेश्वर मन्दिर, अखिलेश्वर मन्दिर आदि यहाँ के प्रमुख मन्दिर हैं।
महेश्वर कैसे पहुँचें
वायुमार्गः निकटस्थ हवाई अड्डा इंदौर।
रेलमार्गः निकटस्थ रेल्वे स्टेशन इंदौर।
सड़क मार्गः महेश्वर मध्य प्रदेश के प्रायः सभी प्रमुख नगरों से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है।
रामप्यारी यह तो नारियल का पेड़ लग रहा है!
ReplyDeleteपहाड़ी किनारे कोई किला लग रहा है।
ReplyDeleteलो भैया अब तो मध्य प्रदेश के महेश्वर तक पहुँचने का
ReplyDeleteसड़क मार्ग, रेल मार्ग और वायु मार्ग भी पता चल गया !
अब काहे की दिक्कत :)
Amar Mahal Museum In Kashmir
ReplyDeleteregards
Betel nut tree
ReplyDeleteताड़ का पेड़ है
ReplyDeleterampyari सुपारी, betel nut tree hai
ReplyDeleteअमर महल या
ReplyDeleteअमर सिंह पैलेस
जम्मू
प्रणाम
आज के सवाल का सही जवाब : अमर महल, जम्मू, भारत
ReplyDelete* अमर महल पैलेस म्यूजियम जम्मू और कश्मीर राज्य के जम्मू शहर में स्थित है।
ReplyDelete* अमर महल राजा अमर सिंह का आवासीय महल था। लेकिन बाद में इस महल को संग्रहालय में तब्दील कर दिया गया।
* अमर महल को संग्रहालय का रूप दे दिया गया है यहाँ पर शाही परिवार की अनेक वस्तुएँ देखने योग्य हैं।
* लाल पत्थरों से बना यह खूबसूरत महल जम्मू के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है।
* अमर महल के एक ओर जहाँ शिवालिक पहाडियाँ है वहीं दूसरी ओर तावी नदी बहती है।
* इस संग्रहालय की देख-रेख हरी-तरन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
* अमर महल में शुद्ध सोने का बना राजसिंहासन है। यह राजसिंहासन 120 किलो सोने से बना हुआ है।
* इस संग्रहालय में कई खूबसूरत चित्रकारी (पेंटिंग) है जिन्हें नल दमयंती के नाम से जाना जाता है।
* इसके अलावा यहाँ एक पुस्तकालय भी है जिसमें विभिन्न विषयों की 25,000 किताबें मौजूद है।
hello, the anser is-Amar Mahal, Jammu, India. thanks.
ReplyDeleteताऊ जी , कश्मीर ख़ास नहीं घूमा हूँ इसलिए नाम बताना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है ! हां रामप्यारी का बोनस खजूर का पेड़ है
ReplyDeleteamarsingh palace, jammu
ReplyDeletepalm tree.
ReplyDeleteरामप्यारी के लिए जवाब: सुपारी
ReplyDeleteइसकी फोटू पहले भी देखी है. यह महल अब संग्रहालय बना दिया गया है.
ReplyDeleteजम्मू और कश्मीर की कोई जगह है - अब पता नहीं क्या है ....
ReplyDeleteलेह पैसेस, कश्मीर!
ReplyDeleteशहन्शाह पैलेस, कश्मीर, श्रीनगर!
ReplyDeleteपरी महल श्रीनगर, कश्मीर!
ReplyDeleteBahu Fort of Jammu
ReplyDeleteपता नही हमे तो…………?
ReplyDeleteशिमला के पास वाला चैल वाला किला तो नहीं है ये कहीं...अँधेरे में तीर मारने में क्या जाता है नहीं लगा तो तुक्का ही सकी...
ReplyDeleteनीरज
यह जंजिरा किला है, मालवण के पास समुद्र के मध्य में बना हुआ है!..पेड ताडी का है!
ReplyDeleteअरी राम प्यारी पहेली बाद मे पुछना, पहले एक बात पल्ले बंढ ले अगर कभी भुल सेभी इस पेड पर चढ गई तो.....देख इस पर चढना बहुत आसान हे , लेकिन उतरेगी केसे? तेरा सब कुछ छिल जायेगा फ़िओर करती रहियो मयऊ मायऊ, वे मुझे तो यह पेड नीम का लगता हे, जिस पर मिठी मिठी कुल्फ़िया लगती हे:) बारऊन रंग की मुझे तो बहुत स्वाद लगती हे
ReplyDeleteताऊ का महल
ReplyDeleteअमर महल पैलेस संग्रहालय, जम्मू
ReplyDeleteअमर महल के एक ओर जहाँ शिवालिक पहाडियाँ है वहीं दूसरी ओर तावी नदी बहती है।
ReplyDeleteअरे ताऊ क्यो इन आतंकवादियो से मरवाना चाहता हे इस मकान के लिये जा हम नही बताते, पहले तो वहां जाये जहां किसी का विशवास नही फ़िर सर्दी मे इन की गोलिया खाये फ़िर तुझे जबाब कोन देगा? इस लिये हम तो अपनी रजाई मे बेठे हे, ओर राम राम जप रहे हे जी, हां अगर फ़ोजी होते तो बात अलग थी
ReplyDeleteपहला चित्र तो कठिन है लेकिन राम प्यारी जी शायद यह खिरनी का पेड़ है ....
ReplyDeleteयहाँ भी आओ और पहेली का जवाब पाओ ..... और हाँ टिपण्णी जरुर करना अगर पसंद आये तो FOLLOW भी करना
ReplyDeletehttp://chorikablog.blogspot.com/2010/10/blog-post_23.html
amar mahal palace, jammu, india
ReplyDeleteअमर महल, जम्मू|
ReplyDeletePranam tau ji ..ye koi angreji hukmuraan kaa mahal .. angrji aur mugalkalin shaily se nirmit...
ReplyDeleteGwaliyar ke paas bhi ho sakta hai...
haal hee mei vishvPrashidh Gadhaa sammelan yahi chal raha thaa... :))
aur rampyari ji ke gamle me palm tree..
रामप्यारी
ReplyDeleteखजूर का पेड़
जम्मू का कोइ म्यूजियम होगा | और ये पेड तो नारियल का ही है |
ReplyDeleteआज के प्रथम सावाल का सही जबाब है।
ReplyDeleteदिखाया गया अमर महल, जम्मू,जम्मू & कश्मीर, भारत है।
रामप्यारी,
ReplyDeleteसुपारी का पेड।
रामप्यारी के प्रश्न का सही जबाब है।
ReplyDeleteताड़ी का पेड़
अमर महल पेलेस, तवी नदी के किनारे जम्मू J &K
ReplyDeleteraamapyaari
ReplyDeleteयूं तो तेरा सुपारी खाना ठीक नहीं मगर यह तो सुपारी का पेड़ है.
जंजिरा किला है,
ReplyDeleteपेड तो ताड़ी का ही है |
कश्मीर लिखूं
ReplyDeleteया लिखूं मणिपुर
ताड़ लिखूं
या लिखूं
पेड़ ताड़ी
ताऊ इस बार तो कश्मीर पहुंच गये।
ReplyDeleteAmar Mahal Palace , Jammu .
ReplyDeleteसूचना :-
ReplyDeleteइस पहेली पर जवाब देने का समय समाप्त हो चुका है.
अब जो भी सही जवाब आयेंगे उन्हें अधिकतम ५० अंक दिये जा सकेंगे एवम जवाबी पोस्ट मे उनका नाम शामिल किया जाना पक्का नही है.
सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन के लिये हार्दिक आभार.
-आयोजनकर्ता