ताऊ पहेली - 97 (Amar Singh Palace/--Amar Mahal Museum , Jammu ) विजेता : श्री प्रकाश गोविंद

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली 97 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है Amar Singh Palace/--Amar Mahal Museum , Jammu

और इसके बारे मे संक्षिप्त सी जानकारी दे रही हैं सु. अल्पना वर्मा.

आप सभी को मेरा नमस्कार,

पहेली में पूछे गये स्थान के विषय में संक्षिप्त और सारगर्भित जानकारी देने का यह एक लघु प्रयास है.

आशा है, आप को यह प्रयास पसन्द आ रहा होगा,अपने सुझाव और राय से हमें अवगत अवश्य कराएँ.


लाल बलुआ पत्थरों से बना फ्रेंच आर्किटेक्ट द्वारा डिजाईन किया गया यह 'अमर महल पेलेस' शिवालिक की पर्वत श्रृंखला में और तवी नदी के किनारे जम्मू में स्थित है .

कश्मीर के महाराजा अमर सिंह द्वारा बनवाया गया था.उनके बेटे महाराज हरि सिंह और महारानी तारा इसी में रहा करते थे.


अमर महल


महाराजा अमर सिंह के पोते महाराजा कर्ण सिंह ने इस महल को हरि- तारा ट्रस्ट को १९७५ में दान दे दिया था और तभी से यह संग्रहालय में बदल दिया गया था.

संग्रहालय में डोगरा राजाओं का १२० किलो का स्वर्ण सिंहासन ,कांगड़ा की चित्रकला का संग्रह ,महाराजा कर्ण सिंह द्वारा संकलित देश विदेश के लेखकों की लगभग २५ हज़ार पुस्तकें यहाँ के मुख्य आकर्षण हैं.नल दयमंती की बहुत चर्चित दुर्लभ पेंटिंग भी यहाँ देख सकते हैं .

आज भी अमर महल पेलेस संग्रहालय की देखभाल हरि-तारा चेरिटेबल ट्रस्ट करता है.

--------------------------------------------------



आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" की नमस्ते!

प्यारे बहनों और भाईयो, मैं आचार्य हीरामन “अंकशाश्त्री” ताऊ पहेली के रिजल्ट के साथ आपकी सेवा मे हाजिर हूं. उत्तर जिस क्रम मे मुझे प्राप्त हुये हैं उसी क्रम मे मैं आपको जवाब दे रहा हूं. एवम तदनुसार ही नम्बर दिये गये हैं.



सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.


आज के प्रथम विजेता श्री प्रकाश गोविंद

श्री प्रकाश गोविंद अंक 101


आईये अब आज के अन्य विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.


आईये अब रामप्यारी मैम की कक्षा में





हाय गुड मार्निंग एवरीबड्डी... मेरे सवाल का सही जवाब है : सुपारी का पेड... निम्न सभी प्रतिभागियों को सवाल का सही जवाब देने के लिये 20 नंबर दिये हैं सभी कॊ बधाई.



सुपारी का पेड


श्री Darshan Lal Baweja
श्री प्रकाश गोविंद
सुश्री सीमा गुप्ता
श्री पी.एन.सुब्रमनियन
श्री स्मार्ट इंडियन
श्री उडनतश्तरी

अब अगले शनिवार को ताऊ पहेली में फ़िर मिलेंगे. तब तक जयराम जी की!

अब आईये आपको उन लोगों से मिलवाता हूं जिन्होने इस पहेली अंक मे भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया. आप सभी का बहुत बहुत आभार.

श्री ललित शर्मा
सुश्री M.A.Sharma "सेहर"
डा.रुपचंद्रजी शाश्त्री "मयंक,
श्री विवेक रस्तोगी
सुश्री anshumala
श्री पी.सी.गोदियाल,
श्री राम त्यागी
सुश्री वंदना
श्री नीरज गोस्वामी
डा.अरूणा कपूर
श्री राज भाटिया
सुश्री रानीविशाल
सुश्री डॉ. नूतन - नीति
श्री नरेश सिंह राठौड
श्री संजय भास्कर
श्री अविनाश वाचस्पति
श्री नीरज जाटजी

अब अगली पहेली का जवाब लेकर अगले सोमवार फ़िर आपकी सेवा मे हाजिर होऊंगा तब तक के लिये आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये. नमस्कार!


आयोजकों की तरफ़ से सभी प्रतिभागियों का इस प्रतियोगिता मे उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. !

ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.

Comments

  1. श्री प्रकाश गोविंद का दिमाग तो बहुत तेज है...इन्हें किसी बड़ी परीक्षा में भी बैठना चाहिए..बधाई।

    ReplyDelete
  2. श्री प्रकाश गोविन्द जी व अन्य विजेताओं को बधाई |

    ReplyDelete
  3. आदरणीय प्रकाश जी सहित सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई
    regards

    ReplyDelete
  4. sabhi jitne valo ko badhai ho..aur ham haarne valo ko mithai..
    tau ji mithai kaa intejaam bhi kijiye.. :))

    ReplyDelete
  5. मै इस पैलेस को देख चुकी हु काफी पहले पर हम कर्ण सिंह के पैलेस के नाम से जानते थे असली नाम नहीं पता था | जानकारी ठीक करने के लिए धन्यवाद | सभी विजेताओ को बधाई |

    ReplyDelete
  6. Vijetaon ko bahut badhaii...!!

    dono galat uttar mere ,,:))

    Aplana ji ka punhh abhaar gyaanvardhan ke liye .

    jammu to gayee thee main last year ..ese nahii dekha ....jaankaaree ke abhaav men ...next time :))

    Suprabhaat !

    ReplyDelete
  7. hahaha..Nutan ko mithayii jarur khila dena tauji .


    ise meetha bahut pasand hai ...:) delhi se bhejtee hun wait Doc ...haha

    ReplyDelete
  8. राम राम ताऊ ... पिछले कुछ दिनो से अनियमित चल रहा हूँ ... आ नही पा रहा पहेली पर .....
    सभी जीतने वालों को बधाई ...

    ReplyDelete
  9. श्री प्रकाश गोविन्द जी व अन्य विजेताओं को बधाई .......

    ReplyDelete
  10. समस्त मेहनतकश पहेली प्रेमियों और विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई. इस पहेली का विजेता बनने का हक़ अंतर सोहिल जी को था लेकिन पता नहीं वो कैसे चूक गए.
    -
    -
    @देवेन्द्र जी अब भला ताऊ पहेली से बड़ी परीक्षा क्या होगी :)
    -
    -
    अब 100 पहेली पूरी होने में सिर्फ 3 पहेली और बची हैं. बहुत अनोखा और लम्बा सफ़र तय किया है ताऊ पहेली ने. निश्चित रूप से यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी

    ReplyDelete
  11. अरे ताऊ यह सुपारी का काम भी करते हे आप.काम क्या आप ने तो सुपारी का पेड ही लगा लिया बाबा:)

    ReplyDelete
  12. प्रकाश गोविन्द सहित सभी विजेताओं को बधाई!

    ReplyDelete
  13. श्री प्रकाश गोविन्द जी व अन्य विजेताओं को बधाई .

    ReplyDelete
  14. हालातों को देखते हुए एक दुर्लभ संग्रहालय का परिचय अच्छा लगा ...
    सभी विजेताओं को बधाई ..!

    ReplyDelete
  15. अरे वाह!! प्रकाश भाई को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.

    अन्य विजेताओं को भी बधाई एवं शुभकामनाएँ.

    आनन्द आया इस पहेली में भी और जानकारी का आभार.

    ReplyDelete
  16. प्रकाश गोविन्द जी व अन्य विजेताओं को बधाई .

    ReplyDelete
  17. प्रकाश गोविन्द जी व अन्य विजेताओं को बधाई .

    ReplyDelete

Post a Comment