प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
विनम्र विवेदन
"रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर के लिये"
अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु. अल्पना वर्मा
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
ताऊ पहेली अंक 82 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है.
कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.
हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है. अब नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर या राज्य में है?
ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.
अब रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर का. यानि जो भी प्रतिभागी रामप्यारी के सवाल का सही जवाब देगा उसे 20 नंबर अलग से दिये जायेंगे. तो आईये अब आपको रामप्यारी के पास लिये चलते हैं.
हाय...आंटीज एंड अंकल्स...दीदीज एंड भैया लोग...गुडमार्निंग..मी राम की प्यारी रामप्यारी.....अब आपसे पूरे 20 नंबर का सवाल पूछ रही हूं. सवाल सीधा साधा है. बस मुख्य पहेली से अलग एक टिप्पणी करके जवाब देना है. और 20 नंबर आपके खाते में जमा हो जायेंगे. है ना बढिया काम...तो अब नीचे का चित्र देखिये और बताईये की यह कौन से पेड/पौधे का चित्र है?
इस सवाल का जवाब अलग टिप्पणी मे ही देना है. अब अभी के लिये नमस्ते. मेरे ब्लाग पर अब से दो घंटे बाद यानि 10 बजे आज की मुख्य पहेली के हिंट के साथ आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्ते.
अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.
नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
इस बार तो गच्चा खा गए
ReplyDeleteताऊ जी मेरी भी घणी राम राम।
ReplyDeletenice
ReplyDeleteअरे रामप्यारी!
ReplyDeleteयह तो एरण्ड (अण्डी) का पौधा है!
ताऊ पहेली 82 का चित्र तो दिल्ली की ही किसी इमारत का लगता है!
ReplyDelete--
सही उत्तर बाद में देंगे!
Swarn Bhandar,
ReplyDeleteRajgir,
Bihar, India
Swarn Bhandar:
ReplyDeleteIt is to be said that that it was a store of Gold of King Jarashandh. A unread story about the cave is that there is a lot of gold in this cave and a script is written on a stone is the code to unlock the door of this Swarn Bhandar.
यह अरंडी के पत्ते हैं, जिसके बीज से तेल निकाला जाता है
ReplyDeletecastor bean plant
ReplyDeleterampyari rani ye castor bean plant hai.
ReplyDeletebye
बड़ा कठिन सा लग रहा है सवाल
ReplyDeleteRampyari ka jawaab :
ReplyDeleteCastor oil plant
अरंडी तेल का पेड़
[एक पुष्पीय पौधे की बारहमासी झाड़ी होती है]
Rampyari ke sawaal ka jawaab-
ReplyDeleteअरंडी तेल का पेड़
Ricinus communis
ये रामपुरा की हमारी हवेली है।
ReplyDeleteराम राम
गया के पास बराबर की गुफाएं हैं.
ReplyDeleteराजगीर के पास सोन्भंदार की गुफाएं
ReplyDeleteNALANDA VISHWAVIDHYALA, BIHAR
ReplyDeleteSonbhandar caves near Rajgir, Bihar, India
ReplyDeleteregards
Swarn Bhandar: It is to be said that that it was a store of Gold of King Jarashandh. A unread story about the cave is that there is a lot of gold in this cave and a script is written on a stone is the code to unlock the door of this Swarn Bhandar.
ReplyDeleteregards
Sonbhandar caves near Rajgir, Bihar, India.
ReplyDeleteअभी बताते हैं, जैसे ही सो कर उठेंगे.
ReplyDeleteRajgir Sonbhandar Caves , bihar
ReplyDeleteस्वर्ण भंडार, राजगिर, बिहार
ReplyDeleteताऊ के गधे रामप्यारे को इस जगह पर भेजना चाहिए, मेरा विश्वास है कि वो परमविद्वान गदर्भदेव जरूर दीवार पर अंकित उस कोड को डिकोड कर स्वर्ण भंडार का दरवाजा खोल सकता है :)
ReplyDeleteनालंदा विश्वविद्यालय पटना (बिहार) भारत
ReplyDeleteपता नहीं क्यूँ मुझे लग रहा है के मेरे पुरखे यहाँ पढ़े थे...कहीं ये बिहार की नालंदा यूनिवर्सिटी तो नहीं? वो ही है...पक्का...
ReplyDeleteनीरज
Nalanda International University .Nalanda, Bihar established during the reign of the Gupta emperor Kumaragupta.
ReplyDeleteपल्ले कोनी पड़ी
ReplyDeleteसब नालंदा ही कह रहे है पर नालंदा में निर्माण कार्य में ईंट इस्तेमाल हुई है जबकि पहेली फोटो का खंडहर पत्थरों का बना दिख रहा है
नालंदा विश्वविधालय ,पटना ,बिहार |
ReplyDeleteमेरे को तो यह जहाज गढ का नया किला लगता है, जो राहुल बाबा के लिये अभी अभी बनवाया गया है
ReplyDeletenamaste tau ji ,
ReplyDeleteanser is -Swarn Bhandar, Rajgir, Bihar.
namaste tau ji ,
ReplyDeleteanser is -Swarn Bhandar, Rajgir, Bihar.
ram pyari ji namaste , aap ka plant hai -Castor Oil Tree (arand tree).
ReplyDeleteताऊ सा।,
ReplyDeleteयह (स्थल चित्र) तो 'एलिफ़ेंटा गुफ़ाओं'का है,जो
मुंबई के पास इसी नाम के छोटे टापू पर स्थित है,
मुंबई-महाराष्ट्र्।
अहा लेट आने का भी फ़ायदा है :) महारथियों की फ़ोटो देखन के बाद भी अगर यह नालंदा नहीं तो फिर राजगीर की बौद्ध गुफाओं के अतिरिक्त ये कुछ और क्या हो सकता हे.
ReplyDeleteरामप्यारी का बोनस सवाल 20,(पौध चित्र),
ReplyDeleteयह पौधा 'एरण्ड'है,जिसके बीज़ों से अरंडी का तैल प्राप्त होता है।
मन्ने तो यो अम्मा जी की हेली लाग री हैगी ...वा न आना इस देस मेरी लाडो ...वाली
ReplyDeleteRaam Raam Taau ...
ReplyDeleteMujhe to Vaishaali ka kila lagta hai ...
खण्ड़हर बता रहे हैं इमारत बुलंद थी।
ReplyDeleteहे राम की प्यारी, यह पौधा अरण्ड़ी का है।
ReplyDeleteजहाँ तक भटकटैया का पौधा है...
ReplyDeleteनालंदा विश्वविद्यालय के अवशेष।
ReplyDeleteअंडी
Rajgir-Isigili, Sonbhandar Caves
ReplyDeleteनालंदा.
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब: अरंडी.
रामप्यारी:
ReplyDeleteBasil Plant
Castor oil plant
ReplyDelete