ताऊ का इंटरनेट कनेक्शन फरार

हाय फ्रेंड्स......

पिछले 24 घंटों में ताऊ के इंटरनेट कनेक्शन में आई भारी खराबी की वजह से आपके ई-मेल प्राप्त करना और उनका जवाब देना बंद है।

इसी तारतम्य में ताऊजी डॉट कॉम पर भी रचनाओं का प्रकाशन स्थगित हो गया है। जैसे ही इंटरनेट कनेक्शन बहाल होगा, ताऊ आपसे पुनः संपर्क में आ जाएंगे।

असुविधा के लिए क्षमा याचना सहित
- रामप्यारी

Comments

  1. तब ये पोस्ट कैसे और कहाँ से आई? अगर कहीं और से आई है तो वहाँ ईमेल क्यूँ नहीं चैक की गई, यह जांच का विषय बनता है.

    ReplyDelete
  2. @ उड़न तश्तरी जी,

    मेरे पास सुबह ताऊजी का फोन आया था और उनके कहने पर मैंने यह पोस्ट पब्लिश की है। वहां केबल में भारी फॉल्ट की वजह से उनका इंटरनेट ठप है।

    हैपी ब्लॉगिंग

    ReplyDelete
  3. अरे रानी, क्या हुआ......अभी क्लास लगाते हैं इन्टरनेट वालो की.....

    bye

    ReplyDelete
  4. पवार कट !कनेक्शन फरार !: )
    ये तो बहुत बुरा हुआ रामप्यारी जी...!

    ReplyDelete
  5. आपका कंप्यूटर जल्द से जल्द ठीक हो जाए ! आपके अगले पोस्ट का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा!

    ReplyDelete
  6. आशीष जी ताऊ की पोस्ट प्रकाशित कर रहे हैं, कहीं वे ही तो ताऊ नहीं हैं।

    ReplyDelete
  7. वह, गर्मी की छुट्टी जाने का अच्छा बहाना ढूडा ताऊ

    ReplyDelete
  8. वैसे भी आशीष भाई भी आधे ताऊ हो गए है ताऊ का काम करते करते |

    ReplyDelete
  9. अरे इस राम प्यारी को पकड के पूछो इस ने ही कही ताऊ की तार कुतर दी होगॊ... देखो तो सही केसे प्यारी ओर सयानी बच्ची बन के बेठी है... बेचारा ताऊ

    ReplyDelete
  10. ठीक है जी ! इंतज़ार करते है , ताऊ के इन्टरनेट कनेक्शन की बरामदगी का |

    ReplyDelete
  11. हमारी तकलीफ़ के टाईम ताऊ ने एक सौ एक टिप्पणी की फ़िरौती मांगी थी, मिल गया स्वाद?

    ताऊ से कह दो हम इक्कीस से ही काम चला लेंगे, पर करनी पड़ेंगी लगातार।

    अभी ठीक करवा देते हैं कनेक्शन।

    रामराम।

    ReplyDelete
  12. हमारा भी हाल कुछ ऐसा ही है!
    इसलिए हम तो चले भानजे की शादी में!
    3 दिन बाद मिलेंगे!

    ReplyDelete
  13. तो ये पोस्ट कहाँ से आई .. क्या उड़ांताश्तरी से निकल कर आई ...
    हम नही मानेंगे भाई ... हमारे ब्लॉग पर तो आपको अब आना ही पढ़ेगा ...

    ReplyDelete
  14. ताऊ कहिए तो कोई दान-जाप बताऊँ :-)

    ReplyDelete

Post a Comment