हिन्दी ब्लॉगरों से एक विनम्र अपील : जीवनधन से बड़ा कोई धन नहीं (अविनाश वाचस्पति)
पहले अपनी एक बात कि वर्ष 2005 में मैं गंभीर रूप से बीमार हुआ था। अपोलो अस्पताल में भर्ती था। बहुत से झंझावातों से गुजरता हुआ आखिर मैं स्वस्थ हुआ। स्वस्थ क्या हुआ दूसरा जन्म हुआ था मेरा। उस दिन के बाद से ही असली जीवन जी रहा हूं। इसके दो साल बाद से हिन्दी ब्लॉगिंग से जुड़ा। इन्हीं दिनों राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में मेरे व्यंग्य निरंतर प्रकाशित होने आरंभ हुए और ब्लॉग जगत के जरिए आप सबका प्यार मिला है। अब तक के पांच वर्षों ने मेरे पिछले बीते 45 वर्षों से अधिक उपलब्धियां मेरे खाते में संजो दी हैं। पर इससे बीते 45 वर्षों का महत्व कम नहीं हो जाता क्योंकि यह जीवन एकदम से तो शुरू नहीं हुआ। इसलिए बुनियाद वही दिन हैं। उनकी अधिक चर्चा नहीं, अब असली जीवनधन की बात करता हूं।
यह सूचना नुक्कड़ पर Build a better future केरजनीश ने और पिछले दिनों मीडिया मंत्र पर श्री पुष्कर पुष्पने लगाई थी। जिसमें मुख्यमंत्री को लिखे पत्र का संदर्भ भी दिया गया है। आप यहां पर क्लिक करके देख सकते हैं। इसी में डॉक्टर का प्रमाण पत्र भी संलग्न है।
उपर दी गई इमेज मैं इसलिए नहीं लगा रहा हूं कि मैं अपना प्रचार करना चाह रहा हूं। जब तक आप सबका प्यार मेरे साथ है मुझे किसी तरह के प्रचार-प्रसार की जरूरत नहीं है। आप सबके मन में यह देखकर ही किसी अपरिचित को मदद करने की भावना का जन्म ले, बस यही तो छोटी सी इच्छा है। आज सुबह ही अक्षय कत्यानी के पिता श्री सुधीर कत्यानी जी से उनके मोबाइल 09329632420 पर बात हुई है। जिससे मालूम चला है कि अक्षय को 7 मई 2010 को एक और इंजेक्शन लगाया जाना है। यह योगदान एक तिनके की भांति है जबकि तिनके की ताकत बूंद की ताकत के समान होती है। जैसे बूंद बूंद करके घड़ा भरता है, उसी प्रकार डूबते को तिनके का सहारा भी जीवन दे देता है। उसमें तिनके की ताकत नहीं, जज्बा काम आता है। उसी जज्बे को जगाने की इच्छा का कार्य है।
बस यही चाहता हूं कि जो दो लाख रुपये सुधीर जी को 7 मई 2010 तक चाहिएं, क्यों न वे अगले चार दिन यानी 1 मई 2010 तक उनके खाते में संचित हो जाएं और संकट की इस घड़ी में अगर कुछ हजार रुपये अधिक भी हो जाएं तो इसमें कोई बुराई मैं नहीं समझता। उनके पिता से यह सूचना जिस दिन प्राप्त हो जाएगी कि अब उनके खाते में पूरी धनराशि एकत्र हो गई है। उस दिन जीवनधन को संजोने का यह मिशन सफल मान लिया जायेगा। अक्षय कत्यानी शीघ्र स्वस्थ होकर हम सबके मध्य दोगुनी ऊर्जा के साथ नजर आएं। ऐसी सृष्टि नियंता से गुजारिश है। धन नहीं, हमारा विश्वास उसे जल्द स्वस्थ करेगा और उसके परिवार को खुशियां प्राप्त होंगी।
हमारे बहुत सारे साथी ऐसे भी होंगे जो धन से मदद नहीं कर पा रहे हैं पर वे सिर्फ सच्चे मन से अक्षय के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना कर इस यज्ञ में शामिल हो रहे हैं। उनका यह योगदान भी अक्षय के परिवार की एक बड़ी संबल बनेगा।
-------------------------------------------------------
अविनाश वाचस्पति :-
@ जय हो
अपेक्षित जानकारी निम्न है :-
योगेश पाण्डेय - 09826591082,
सुधीर कत्यानी (अक्षय के पिता) - 09329632420,
अंकित जोशी (अक्षय के मित्र) - 09827743380,09669527866
Information for making help-
Name- Sudhir Kumar Katyayani,
Account No.- 09322011002264,
Bank Name- Oriental Bank of Commerce,
Branch- Arera Colony Branch, Bhopal (M.P.),
Residential Address- M 365, Bharat Apartment (Near Water Tank),
Gautam Nagar, Bhopal (M.P.),
Mob-09329632420
मुझे आपकी इस अपील में सम्मलित मानें.
ReplyDeleteशीघ्र स्वस्थ हों, ऐसी मेरी मनोकामना है.........
ReplyDeleteआभारी हूं ताऊजी
ReplyDeleteजीवनधन की इस मुहिम में
आपके सक्रिय योगदान के लिए।
अक्षय अतिशीघ्र स्वास्थय लाभ करे ...उनको स्वस्थ , सुखी और दीर्घ जीवन के लिए बहुत शुभकामनायें ...
ReplyDeleteअक्षय के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए बहुत शुभकामनाएं!
ReplyDeleteऐसे मौकों पर आन लाईन अकाउंट नंबर से अहैतुक सहायता पहुचने वालों को सुविधा
हो जाती है !
हम सभी ब्लोगरों की तरफ से एक हजार रुपया और अपनी शुभ कामनाएं देना चाहता हैं / मुझे बताएं रुपया कहाँ और कैसे भेजना है / अपने लिए तो सब जीता है ,लेकिन असल जिंदगी तो दूसरों के लिए जीने में है /मेरा मोबाइल नंबर -09810752301 है
ReplyDeleteताऊ जी आपका ये प्रयास सराहनीय है. हमने भी दुआओं के साथ साथ जो संभव हुआ मदद करने का प्रयास किया है. उम्मीद है ब्लॉग जगत का ये प्रयास अक्षय को स्वस्थ करने में पूर्ण रूप से सहायक होगा
ReplyDeleteregards
अक्षय जी के स्वास्थ्यलाभ की कामना करता हूँ!
ReplyDelete@ जय हो
ReplyDeleteअपेक्षित जानकारी निम्न है :-
योगेश पाण्डेय - 09826591082,
सुधीर कत्यानी (अक्षय के पिता) - 09329632420,
अंकित जोशी (अक्षय के मित्र) - 09827743380,09669527866
Information for making help-
Name- Sudhir Kumar Katyayani,
Account No.- 09322011002264,
Bank Name- Oriental Bank of Commerce,
Branch- Arera Colony Branch, Bhopal (M.P.),
Residential Address- M 365, Bharat Apartment (Near Water Tank),
Gautam Nagar, Bhopal (M.P.),
Mob-09329632420
मुझे भी सम्मिलित माने इस अपील में.
ReplyDeleteअतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रभु से प्रार्थना
अक्षय जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ करे .उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखूंगी.
ReplyDelete[दिया गया पता व् नंबर आदि नोट कर लिया.]
अक्षय की लंबी उम्र और तुरंत स्वास्थ्य लाभ की दुआ करते हुए भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वह इस मुश्किल घडी में अक्षय के परिवार के साथ रहे और उन्हें हिम्मत दे । जो थोडा बहुत बन पडा है मैंने मदद करने का प्रयास किया है । मैं अन्य ब्लॉगर मित्रों से भी कहना चाहूंगी कि जो अभी तक इस नेक काम में आगे नहीं आए हैं तुरत आगे आकर अपने प्रयास करें , इन्हीं उम्मीदों के साथ अक्षय के स्वास्थ्य लाभ की कामना ....
ReplyDeleteप्राप्त ई मेल संदेश :
ReplyDeletesender-time Sent at 12:54 PM (GMT+05:30). Current time there: 1:05 PM. ✆
to अविनाश वाचस्पति
date Thu, May 6, 2010 at 12:54 PM
subject Re: एकाउंट नंबर
mailed-by gmail.com
signed-by gmail.com
hide details 12:54 PM (11 minutes ago)
आपके ब्लॉग के जरिये सार्थक प्रयास के समर्थन और मानवीय सहायता में 1000 /रुपया A/C.no .-09322011002264 -सुधीर कुमार कात्यायनी में 11:59 मिनट पे, भोरगढ़ नरेला ब्रांच में, entry no .-796271 -06 /05 /10 से जमा करा दिया है / एक बार फिर आपका धन्यवाद /
इस अपील में हम आपके साथ हैं ...अक्षय अतिशीघ्र स्वस्थ होकर घर आयें भगवान से दुआ है.
ReplyDeleteमैं भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि अक्षय जी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए!
ReplyDelete