प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली 74 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है सुनामी स्मारक, कन्याकुमारी [तमिलनाडु]
और इसके बारे मे संक्षिप्त सी जानकारी दे रही हैं सु. अल्पना वर्मा.
सुनामी स्मारक ,कन्याकुमारी [तमिलनाडु]
सुनामी का अर्थ है समुद्री तूफान.यह एक प्राकृतिक आपदा है.सूनामी जापानी शब्द है जो सू और नामी से मिल कर बना है सू का अर्थ है समुद्र तट औऱ नामी का अर्थ है लहरें.
समुद्र के भीतर अचानक जब बड़ी तेज़ हलचल होने लगती है तो उसमें उफान उठता है.सैकड़ों किलोमीटर चौड़ाई वाली लहरें जब तट के पास आती हैं, तब लहरों का निचला हिस्सा ज़मीन को छूने लगता है. इनकी गति कम हो जाती है और ऊँचाई बढ़ जाती है.ऐसी स्थिति में जब ये तट से टक्कर मारती हैं तो तबाही होती है। उसके रास्ते में पेड़, जंगल या इमारतें कुछ भी आएँ सब को तबाह कर देती है।
अक्सर समुद्री भूकम्पों की वजह से ये तूफ़ान पैदा होते हैं.
२६ दिसंबर २००४ के दिन हिंद महासागर के लगभग 14 देश सुनामी के प्रकोप का शिकार हुए थे.सबसे ज़्यादा प्रभावित इंडोनेशिया के आचेह प्रांत में सुनामी ने लगभग 1 लाख 70 हज़ार लोगों की जानें ले लीं थी.
भारत में आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, और पांडिचेरी में 34 लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए.अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी जबरदस्त नुकसान पहुँचाया.एक जानकारी के अनुसार लगभग १५ हज़ार व्यक्तियों की इस जलजले से मृत्यु हुई.[सभी आंकड़ा ज्ञात नहीं है]. इनमें 10 हजार लोग तो अकेले तमिलनाडु के तटीय इलाकों के ही रहने वाले थे.
तमिलनाडु के कन्याकुमारी में सुनामी में मारे गये लोगों की याद में सुनामी स्मारक बनाया गया है.
सुनामी स्मारक ,कन्याकुमारी [तमिलनाडु]
इसी का चित्र हमने पहेली में दिखाया था.स्टील के बने इस स्मारक की ऊँचाई १६ फुट है.
इस में जो दो हाथ बने हैं उनमें एक से सागर की लहर को रोकते हुए और दूसरे हाथ में आशा का दीपक जलाये रखते हुए दिखाया गया है. इस के डिजाईन को बनानेवाले श्री बी.कनगराज हैं
अगर आप कन्याकुमारी जाएँ तो यहाँ भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें.हम सब की ओर से भी सुनामी में मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि.
--------------------------------------------
सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.
आईये अब रामप्यारी मैम की कक्षा में
अब आईये आपको उन लोगों से मिलवाता हूं जिन्होने इस पहेली अंक मे भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया. आप सभी का बहुत बहुत आभार.
श्री ललित शर्मा
श्री अजयकुमार झा
श्री पी.सी.गोदियाल
डा. महेश सिन्हा
श्री नरेश सिंह राठौड
श्री राम त्यागी
श्री नीरज मुसाफ़िर जाट
सुश्री अन्नपुर्णा
सुश्री वंदना
श्री काजलकुमार,
सुश्री soni garg
श्री हिमान्शु मोहन
श्री राज भाटिया
श्री संजय भास्कर
श्री रतनसिंह शेखावत
डॉ. मनोज मिश्र
कु. अक्षिता पाखी
श्री माधव
आयोजकों की तरफ़ से सभी प्रतिभागियों का इस प्रतियोगिता मे उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. !
और इसके बारे मे संक्षिप्त सी जानकारी दे रही हैं सु. अल्पना वर्मा.
सुनामी स्मारक ,कन्याकुमारी [तमिलनाडु]
सुनामी का अर्थ है समुद्री तूफान.यह एक प्राकृतिक आपदा है.सूनामी जापानी शब्द है जो सू और नामी से मिल कर बना है सू का अर्थ है समुद्र तट औऱ नामी का अर्थ है लहरें.
समुद्र के भीतर अचानक जब बड़ी तेज़ हलचल होने लगती है तो उसमें उफान उठता है.सैकड़ों किलोमीटर चौड़ाई वाली लहरें जब तट के पास आती हैं, तब लहरों का निचला हिस्सा ज़मीन को छूने लगता है. इनकी गति कम हो जाती है और ऊँचाई बढ़ जाती है.ऐसी स्थिति में जब ये तट से टक्कर मारती हैं तो तबाही होती है। उसके रास्ते में पेड़, जंगल या इमारतें कुछ भी आएँ सब को तबाह कर देती है।
अक्सर समुद्री भूकम्पों की वजह से ये तूफ़ान पैदा होते हैं.
२६ दिसंबर २००४ के दिन हिंद महासागर के लगभग 14 देश सुनामी के प्रकोप का शिकार हुए थे.सबसे ज़्यादा प्रभावित इंडोनेशिया के आचेह प्रांत में सुनामी ने लगभग 1 लाख 70 हज़ार लोगों की जानें ले लीं थी.
भारत में आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, और पांडिचेरी में 34 लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए.अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी जबरदस्त नुकसान पहुँचाया.एक जानकारी के अनुसार लगभग १५ हज़ार व्यक्तियों की इस जलजले से मृत्यु हुई.[सभी आंकड़ा ज्ञात नहीं है]. इनमें 10 हजार लोग तो अकेले तमिलनाडु के तटीय इलाकों के ही रहने वाले थे.
तमिलनाडु के कन्याकुमारी में सुनामी में मारे गये लोगों की याद में सुनामी स्मारक बनाया गया है.
इसी का चित्र हमने पहेली में दिखाया था.स्टील के बने इस स्मारक की ऊँचाई १६ फुट है.
इस में जो दो हाथ बने हैं उनमें एक से सागर की लहर को रोकते हुए और दूसरे हाथ में आशा का दीपक जलाये रखते हुए दिखाया गया है. इस के डिजाईन को बनानेवाले श्री बी.कनगराज हैं
अगर आप कन्याकुमारी जाएँ तो यहाँ भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें.हम सब की ओर से भी सुनामी में मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि.
--------------------------------------------
सुश्री अल्पना देशपांडे अंक 101 |
श्री Chandra Prakash अंक 100 |
श्री रंजन अंक 99 |
श्री अंतरसोहिल अंक 98 |
श्री Anurag Geete अंक 97 |
सुश्री Saba Akbar अंक 96 |
प. श्री. डी. के. शर्मा “वत्स” अंक 95 |
श्री उडनतश्तरी अंक 94 |
|
सुश्री सीमा गुप्ता अंक 92 |
श्री स्मार्ट इंडियन अंक 91 |
श्री अविनाश वाचस्पति अंक 90 |
हाय गुड मार्निंग एवरीबड्डी... मेरे सवाल का सही जवाब है : शुतुर मुर्ग का बच्चा (Baby Ostrich) जी हां, यह प्यारा सा नन्हा सा शुतुर मुर्ग का बेबी ही है जिसको निम्न सभी प्रतिभागियों ने बिल्कुल सही पहचाना और उन सबको सवाल का सही जवाब देने के लिये 20 नंबर दिये जाते हैं सभी कॊ बधाई. श्री दिलीप कवठेकर सुश्री अल्पना श्री चंद्रप्रकाश श्री अंतर सोहिल सुश्री सीमा गुप्ता ๑۩۩Singh is King rana๑۩۩ भारतीय नागरिक - Indian Citizen श्री Anurag Geete प. डी.के. शर्मा "वत्स", सुश्री Saba Akbar श्री उडनतश्तरी श्री गगन शर्मा श्री Nirbhay Jain अब अगले शनिवार को फ़िर यहीं मिलेंगे. तब तक जयराम जी की! |
अब आईये आपको उन लोगों से मिलवाता हूं जिन्होने इस पहेली अंक मे भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया. आप सभी का बहुत बहुत आभार.
श्री ललित शर्मा
श्री अजयकुमार झा
श्री पी.सी.गोदियाल
डा. महेश सिन्हा
श्री नरेश सिंह राठौड
श्री राम त्यागी
श्री नीरज मुसाफ़िर जाट
सुश्री अन्नपुर्णा
सुश्री वंदना
श्री काजलकुमार,
सुश्री soni garg
श्री हिमान्शु मोहन
श्री राज भाटिया
श्री संजय भास्कर
श्री रतनसिंह शेखावत
डॉ. मनोज मिश्र
कु. अक्षिता पाखी
श्री माधव
अब अगली पहेली का जवाब लेकर अगले सोमवार फ़िर आपकी सेवा मे हाजिर होऊंगा तब तक के लिये आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये. नमस्कार!
आयोजकों की तरफ़ से सभी प्रतिभागियों का इस प्रतियोगिता मे उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. !
ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.
wow, congratulations all the winners ..this was tough question :)
ReplyDeleteक्या यह क्रम नीचे से उपर की ओर नहीं घट सकता ?
ReplyDeleteअल्पना जी को बधाई.
ReplyDeleteआज बैंगाणी जी नहीं दिखे..पता नहीं, कहाँ होंगे.
पहेली विजेताओं को बधाई |
ReplyDeleteसभी प्रतिभागियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
ReplyDeleteसभी विजेता लोगों को ढेरों बधाइयां.
ReplyDeleteSabko Badhaiiiiiiiiiiiiiiiiiiii....................
ReplyDeleteसुश्री अल्पना देशपान्डे जी को विजेता होने पर
ReplyDeleteदिली मुबारकबाद
बाकी सभी विजेताओं को शुभकामनाएं
सभी को बहुत बधाई.
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई सभी विजेताओं को.
ReplyDeleteअन्य सभी प्रतिभागियों का भी आभार.
-अल्पना जी ने पहली बार इस पहेली में भाग लिया और आते ही प्रथम विजेता बनी इसके लिए उन्हें ख़ास बधाई.
-----------------------------------------
अगली पहेली प्लेटिनम जुबिली पहेली होगी.
अल्पना देशपान्डे जी सहित सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई....
ReplyDeleteregards
badhaai !
ReplyDeleteपहली बार आने पर और विजेता बनने पर अल्पना देशपांडे जी का नाम ताऊ बुक ऑफ रिकार्ड्स में सम्मिलित कर लिया जाये और उसके नीचे हमारी मुबारकबाद भी सुझाव भी। इस बहाने हम भी ताऊ बुक ऑफ रिकार्ड्स में स्थान पा जायेंगे।
ReplyDeleteसभी विजेताओं को, उपविजेताओं, और नाविजेताओं को बधाई।
ReplyDeletecongrats to all winner
ReplyDeleteअल्पना जी और सभी जीतने वालों को बधाई ....
ReplyDeletewll done
ReplyDeleteजय हो..
ReplyDeleteहिंट में दी गयी सुनामी वाली तस्वीर तो मैं पहचान गया था और तमिलनाडु भी पकड़ में आ गया था लेकिन कन्याकुमारी नहीं पकड़ पाया !
ReplyDeleteचलो इस बार हार गये कोई बात नही कभी कभी हारना भी तो चहिये ना.
ReplyDeleteसभी विजेताओ को बहुत बहुत बधाई
अच्छा लेख है
ReplyDelete