प्रिय ब्लागर मित्रगणों
वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता 2010 मे चयनित की गई रचनाओं का प्रकाशन कल 24 मार्च 2010 सुबह 4:44 AM से ताऊजी डाट काम पर शुरु हो रहा है.
आप लोगों की काफ़ी संख्या में प्रविष्टियां हमें प्राप्त हुई हई हैं. चयनित रचनाओं की सूचना रचनाकारों को व्यक्तिगत रुप से भेज दी गई है.
आपसे निवेदन है कि जिन रचनाकारों ने अपना परिचय एवम फ़ोटो नही भेजा है वो शीघ्रातिशीघ्र अपना फ़ोटो, संक्षिप्त परिचय और ब्लाग लिंक अवश्य भिजवायें ताकि रचना के साथ प्रकाशित किया जा सके.
कल यानि 24 मार्च 2010 को ताऊजी डाट काम सुबह 4:44 AM पर पढिये श्री ललित शर्मा की चयनित रचना...
लेखक का परिचय :-
नाम-ललित शर्मा
शिक्षा- स्नातकोत्तर उपाधि
उम्र- 41 वर्ष
व्यवसाय- शिक्षाविद,लेखन, अध्यन,
आरंभ--पत्रकारिता से
शौक-शुटिंग (रायफ़ल एव पिस्टल), पेंटिंग(वाटर कलर, आईल, एक्रेलिक कलर, वैक्स इत्यादि से,)
भ्रमण, देशाटन लगभग सम्पुर्ण भारत का (लेह लद्दाख को छोड़ कर)
स्थान-अभनपुर जिला रायपुर (छ.ग.) पिन-493661
प्रिय, हीर
आशा है कि तुम कु्शल होगी............
वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता 2010 मे चयनित की गई रचनाओं का प्रकाशन कल 24 मार्च 2010 सुबह 4:44 AM से ताऊजी डाट काम पर शुरु हो रहा है.
आप लोगों की काफ़ी संख्या में प्रविष्टियां हमें प्राप्त हुई हई हैं. चयनित रचनाओं की सूचना रचनाकारों को व्यक्तिगत रुप से भेज दी गई है.
आपसे निवेदन है कि जिन रचनाकारों ने अपना परिचय एवम फ़ोटो नही भेजा है वो शीघ्रातिशीघ्र अपना फ़ोटो, संक्षिप्त परिचय और ब्लाग लिंक अवश्य भिजवायें ताकि रचना के साथ प्रकाशित किया जा सके.
कल यानि 24 मार्च 2010 को ताऊजी डाट काम सुबह 4:44 AM पर पढिये श्री ललित शर्मा की चयनित रचना...
लेखक का परिचय :-
नाम-ललित शर्मा
शिक्षा- स्नातकोत्तर उपाधि
उम्र- 41 वर्ष
व्यवसाय- शिक्षाविद,लेखन, अध्यन,
आरंभ--पत्रकारिता से
शौक-शुटिंग (रायफ़ल एव पिस्टल), पेंटिंग(वाटर कलर, आईल, एक्रेलिक कलर, वैक्स इत्यादि से,)
भ्रमण, देशाटन लगभग सम्पुर्ण भारत का (लेह लद्दाख को छोड़ कर)
स्थान-अभनपुर जिला रायपुर (छ.ग.) पिन-493661
वेलेन्टाईन डे पर रांझे का प्रेम पत्र हीर के नाम!!!
आशा है कि तुम कु्शल होगी............
शेष ताऊजी डाट काम पर कल सुबह 4:44 AM पर पढिये.
उठा बगुला प्रेम का तिनका चढ़ा अकास।
ReplyDeleteतिनका तिनके से मिला तिन का तिन के पास॥
मेरा दिमाग नहीं ख़राब है जो मैं आपको इस पुरस्कार के लिए अपना परिचय और फोटो भिजवाऊ !
ReplyDeleteराम राम !
ललित शर्मा जी के चयन पर बधाई..कल इन्तजार रहेगा.
ReplyDeleteWaah! Achchhi baat hai, Maza aaega!!
ReplyDelete"RAM"
आप ने तो चैत में ही यह काम आरंभ कर दिया। जरा बैसाख तो आने देते। वैसे इस बार हैं भी दो-दो।
ReplyDeleteताऊ जी मै अपना फ़ोटू लगाना ओर परिचाय लगाना भूल गया हुं, अब क्या करूं,ललित शर्मा जी को बधाई.
ReplyDeleteललित जी को बधाई .. कल उनके लेख का इंतजार रहेगा !!
ReplyDelete-संचालकों के लिए निवेदन मात्र-
ReplyDeleteहिन्दी में विशिष्ट लेखन का आपका योगदान सराहनीय है. आपको साधुवाद!!
लेखन के साथ साथ प्रतिभा प्रोत्साहन हेतु टिप्पणी करना आपका कर्तव्य है एवं भाषा के प्रचार प्रसार हेतु अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. यह एक निवेदन मात्र है.
अनेक शुभकामनाएँ.
ललित जी को बधाई .. कल उनके लेख का इंतजार रहेगा !!
ReplyDeleteललित जी को बधायी।
ReplyDeleteवाह बहुत बढ़िया! ललित जी को हार्दिक बधाइयाँ !
ReplyDeleteचलो अच्छा है इसी बहाने अच्छा अच्छा पढ़ने को मिलेगा.
ReplyDeleteपलकें बिछाए बैठे हैं इंतजार में। कल से बाकायदा तिलक लगाकर कम्प्यूटर को ऑन करेंगे।
ReplyDeleteयह तो अच्छी खबर है.
ReplyDeleteललित शर्मा जी के चयन पर बधाई...
ReplyDeleteराम राम ताऊ ... राम नवमी की बधाई ...
ReplyDeleteबधाई ... ललित जी को ...
बहुत दिनो से बाहर होने के कारण नेट पर नही आया, पहेली में भी नही आ पाय .... ताऊ बोनस अंक दे दो इस बार ...
इस बार मैदान में हम भी हूँ !
ReplyDeleteजरा सम्हल के बाबू