वैशाखनंदन सम्मान पुरस्कारों की स्थापना : ताऊ रामपुरिया

माननीय ब्लागर बंधुओं, आप सभी को गुडी पडवा (नव वर्ष) की हार्दिक शुभकामनाएं.

नववर्ष के शुभारंभ के पावन अवसर पर हास्य व्यंग के लिये आज ताऊ डाट इन की तरफ़ से बैशाखनंदन सम्मान पुरस्कारों की स्थापना की घोषणा करते हुये हमें बहुत ही सुखद अनुभूति हो रही हैं.


इस सम्मान का उद्देश्य ब्लाग जगत में हास्य व्यंग के लेखन को प्रोत्साहन देना और हास्य व्यंग्यकारों को सम्मानित करना है. हम जानते हैं कि एक स्वस्थ समाज की सुदृढ़ता के लिए ऐसे लेखन का बहुत महत्व है. इसके लिये समस्त सूचनाएं इस प्रकार हैं.

सम्मान के बारे में:-

1. बैशाखनंदन स्वर्ण सम्मान - 2010 (एक पुरस्कार)

पुरस्कार स्वरुप सम्मान राशि रु. 5,100/= (पांच हजार एक सौ रुपिये)

एवम प्रमाण पत्र

यह पुरस्कार चुनी गई सर्वश्रेष्ठ रचना को दिया जायेगा.


2. बैशाखनंदन रजत सम्मान - 2010 ( पांच पुरस्कार)

पुरस्कार स्वरुप सम्मान राशि रु. 500/= (पांच सौ रुपये) प्रत्येक

एवम प्रमाण पत्र


3. बैशाखनंदन कांस्य सम्मान - 2010 (ग्यारह पुरस्कार)

सभी को सुश्री सीमा गुप्ता की नई प्रकाशित पुस्तक "विरह के रंग" की एक प्रति -

एवम प्रमाणपत्र

2 (3)3 (1)1 (4)


अब प्रतियोगिता के बारे में :-

1. इस प्रतियोगिता में 30 अप्रेल 2010 तक रचनाएं भेजी जा सकती है.

2. रचनाओं मे हास्य कविता एवम हास्य-व्यंग के लेख शामिल किये जायेंगे.

3. एक रचनाकार अपनी अधिकतम ५ प्रकाशित-अप्रकाशित मौलिक रचनाएं भेज सकता है पर वह केवल एक ही पुरस्कार का हकदार होगा.

यहां प्रकाशित से मतलब केवल रचनाकार के ब्लाग या उनकी स्वयं के कापीराईट में प्रकाशित पुस्तक की रचना से है.

4. आप खुद की रचनाएं ही ३० अप्रेल २०१० तक contest@taau.in पर भेज सकते हैं. कृपया साथ में अपना एक अधिकतम १०० शब्दों में परिचय और चाहें तो तस्वीर भी संलग्न करें.

आपसे निवेदन है कि प्रत्येक रचना को अलग अलग इमेल से भेजने की कृपा करें. यानि एक इमेल से एक बार मे एक ही रचना भेजे.

5. हमें प्राप्त रचनाओं मे से जो भी रचना प्रतियोगिता में शामिल होने लायक पायी जायेगी उसे हमारे सहयोगी ब्लाग ताऊजी डाट काम पर प्रकाशित कर दिया जायेगा, जो इस बात की सूचना होगी कि प्रकाशित रचना प्रतियोगिता में शामिल कर ली गई है

6. 11 मई 2010 से चुनी गई पुरस्कृत रचनाओं का प्रकाशन ताऊ डाट इन पर विजेता रचनाकारों के नामों की घोषणा के साथ प्रारंभ कर दिया जायेगा.

7. इन रचनाओं पर ताऊ डाट इन का कापीराईट रहेगा. और कहीं भी प्रकाशन का अधिकार हमें होगा.

8. रचनाओं को पुरस्कृत करने का अधिकार सिर्फ़ और सिर्फ़ ताऊ डाट इन के संचालकों के पास सुरक्षित रहेगा. इस विषय मे किसी प्रकार का कोई पत्र व्यवहार नही किया जायेगा और ना ही किसी को कोई जवाब दिया जायेगा.

9. इस प्रतियोगिता के समस्त अधिकार और निर्णय के अधिकार सिर्फ़ ताऊ डाट इन के पास सुरक्षित हैं. प्रतियोगिता के नियम किसी भी स्तर पर परिवर्तनीय है.

10.पुरस्कार stockMode networks द्वारा प्रायोजित हैं.

11. यह प्रतियोगिता हिंदी मे स्वस्थ लेखन को बढावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है.

सभी से सहयोग की अपेक्षा के साथ

- ताऊ रामपुरिया


प्रायोजक

Comments

  1. नववर्ष के उपलक्ष में आप द्वारा की गए इस संजीवनी घोषणा का स्वागत करता हूँ. ताऊ जी को सपरिवार नववर्ष की शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  2. बहुत ही सराहनीय प्रयास |
    हमारा नाम तो इन प्राप्त होने वाली रचनाओं को पढने वालों की सूचि में शामिल कर लीजिए |

    ReplyDelete
  3. ताउ जी,
    बैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता के लिए
    आपको हार्दिक शुभकामनाएं।

    राम राम

    ReplyDelete
  4. आप तो गंभीर हो गए -बहुत बधाई और साधुवाद इस घोषणा के लिए !
    मगर वैशाखनंदन के बजाय कोई और नाम रखें प्लीज -भले ही हास्य के लिए वैशाखनंदन आगे आयेगें मगर उन्हें वैशाखनंदन कहना/के रूप में सम्मानित कदाचित उचित नहीं है.
    कोई गधा कहलवाना थोड़े ही चाहेगा -मंचीय कविता की बात अलग है ! मंच गया बात गयी !
    हास्य व्यंग ब्लॉग सम्मान सा सीधा सा कुछ न क्यों रख दें !
    सीमा जी को उनके नए काव्य संकलन पर बहुत बधायी !

    ReplyDelete
  5. नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनायें ....
    शुभ हो ...!!

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर और मनभावन पोस्ट!
    आपने तो मन ललचा दिया!
    भारतीय नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  7. वाह, अच्छा प्रयास है ?

    ReplyDelete
  8. नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनायें ....
    शुभ हो!

    ReplyDelete
  9. ताऊ !
    एक अच्छे कार्य के लिए बधाई स्वीकार करें , डॉ अरविन्द मिश्र के सुझाव पर गौर अवश्य कीजियेगा , मगर कुछ शंकाएं हैं ....

    क्या वाकई मामला गंभीर है ?
    नोट नकली तो नहीं होंगे ?
    अगर आप वाकई गंभीर हैं तो कहीं यहाँ इलेक्शन लड़ने की तो नहीं सोच रहे क्योंकि इस गंभीरता से टी आर पी शर्तिया बढ़ेगी?

    ReplyDelete
  10. इन रचनाओं पर ताऊ डाट इन का कापीराईट रहेगा. और कहीं भी प्रकाशन का अधिकार हमें होगा.
    मगर ताऊ जो पहले छप चुकी हैं उसका अधिकार केवल आपके पास कैसे रहेगा? मुझे समझ नही आया। क्या ये अधिकार केवल एक रचना के लिये है या पाँचों रचनाओं के लिये ?

    ReplyDelete
  11. सार्थक पहल!

    आपको भी नव संवत्सर की मांगलिक शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  12. हिन्दी की सेवा के लिये यह आपका बहुत ही सराहनीय प्रयास है!

    ReplyDelete
  13. उपयोगी व्‍यंग्‍य कांड

    ReplyDelete
  14. @ निर्मला कपिला जी

    भविष्य के अधिकार हमें भी होंगे कि हम छाप सकें. लेखक के अधिकार तो उसके पास होंगे ही.

    रामराम.

    ReplyDelete
  15. अरे वाह...अब तो लगता है कि कुछ न कुछ उम्दा लिख के तो भेजना ही पड़ेगा

    ReplyDelete
  16. अरे वाह...अब तो लगता है कि कुछ न कुछ उम्दा लिख के तो भेजना ही पड़ेगा

    ReplyDelete
  17. बहुत सुन्दर और मनभावन पोस्ट!
    आपने तो मन ललचा दिया!
    भारतीय नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  18. पुरस्‍कार राशि में 5000 रूपए ही है या और कुछ? नवसम्‍वतसर की हार्दिक बधाई। इस नेक कार्य के लिए भी बधाई।

    ReplyDelete
  19. शीर्षक पढ़कर लगा शायद कोई हास्य पोस्ट होगी परन्तु यहाँ तो गंभीरता दिखाई दी.
    अरविन्द जी की बात पर गौर किया जाना चाहिये.
    प्रयास सराहनीय है.
    सीमा जी को उनकी नयी किताब के लिए बहुत बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  20. इस सराहनीय कार्य की शुरूआत के लिये शुभकामनायें
    बिल्कुल सही वक्त पर सही कदम उठाया है जी आपने, वरना आजकल तो सभी गौतम गंभीर बने जा रहे हैं। गर्म वातावरण में अब ठंडी फुहारें आने वाली हैं।
    धन्यवाद

    प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete
  21. पहले तो लगा कि ताऊ ने कोई हास्य-व्यंग्य लिखा है - टाइप्ड हो जाने के खतरे तो होते ही हैं!

    इस आयोजन के लिए दिली शुभकामनाएँ. :)

    ReplyDelete
  22. पहले तो लगा कि ताऊ ने कोई हास्य-व्यंग्य लिखा है - टाइप्ड हो जाने के खतरे तो होते ही हैं!

    इस आयोजन के लिए दिली शुभकामनाएँ. :)

    ReplyDelete
  23. ताऊ जी आज तो आपने जोर का झटका दे दिया :)
    -
    -
    हिंदी के प्रचार-प्रसार की दिशा में यह अत्यंत सराहनीय प्रयास है ! इस तरह की पहल एवं आयोजन अत्यंत आवश्यक है !
    सम्मान प्रतियोगिता के लिए आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
    -
    -
    आदरणीय सीमा जी को उनकी कृति "विरह के रंग" के लिए ढेर सारी बधाई !
    मैं अवश्य इस काव्य संकलन को पढना चाहूँगा !

    ReplyDelete
  24. ताउ जी,
    बैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता का पहला ईनाम शायद मै जीत भी जाऊ, लेकिन उसे पाने के लिये जब मुझे आना होगा उस का खर्च कोन देगा, जो करीब एक लाख के आसपास बेठता है.....:) पहले यह सोच लो...... वैशाखनंदन के बजाय आप गधा नंदन रखे, उल्लू नंदन रखे, साण्णू कोई फ़र्क नही, जबाब फ़टा फ़ट दे,ओर साथ मै ही एक टिकट ओर होटल की बुकिंग भेज दे:)


    आपको भी नव संवत्सर की मांगलिक शुभकामनाएँ.
    बैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता के लिए
    आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
    ओर आप का धन्यवाद
    राम राम

    ReplyDelete
  25. वाह, अच्छा प्रयास है

    नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनायें .

    ReplyDelete
  26. ताऊ प्रयास तो वाकई बहुत बढिया है...लेकिन हम नहीं समझते कि ऊपर वाले नें हमें वैसाखनन्दन बनने की काबलियत बख्शी है:-)
    नववर्ष और नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाऎँ!!!!

    ReplyDelete
  27. बहुत ही सराहनीय प्रयास है पर जैसा कि इस पोस्ट का शीर्षक देखकर लगा...वैसा ही शायद सबको'वैशाखनंदन' नाम से भ्रम हो जायेगा और इस से इस योजना की गंभीरता पर शायद कुछ असर पड़े ...वैसे इस कदम से निश्चय ही लोगों को हास्य व्यंग लिखने की प्रेरणा मिलेगी.

    ReplyDelete
  28. गुडी पडवा की शुभकामनायें...

    हास्य व्यंग के लेखन को बढ़ावा देने का सराहनीय प्रयास ....बधाई

    ReplyDelete
  29. इस सम्मान का उद्देश्य ब्लाग जगत में हास्य व्यंग के लेखन को प्रोत्साहन देना और हास्य व्यंग्यकारों को सम्मानित करना है.
    -----------
    आउट! यू आर आउट जीडी! :(

    ReplyDelete
  30. बहुत ही सराहनीय प्रयास है!

    ReplyDelete
  31. Bahut Shaandar Aayojan hai TAAU... Bahut Bahut Abhaar...




    "RAM"

    ReplyDelete
  32. ताऊ आपको और आपके सभी परिवार वालों को नव वर्ष की शुभकामनाएं |

    ReplyDelete
  33. @ निर्मला कपिला जी

    आपके द्वारा उठाये बिंदू को मद्देनजर रखते हुये निम्न स्पष्टीकरण अब प्रतियोगिता के बारे में :- के बिंदू क्रमांक - ३ में जोडा गया है.

    यहां प्रकाशित से मतलब केवल रचनाकार के ब्लाग या उनकी स्वयं के कापीराईट में प्रकाशित पुस्तक की रचना से है.

    रामराम.

    ReplyDelete
  34. क्या बात है ताऊ जी ,बहूत ही सार्थक प्रयास है | उम्मीद करते है अब कुछ उम्दा रचना पढने और लिखने का अवसर मिलेगा | इस नव वर्ष पर आपको बहूत बहूत बधाई |

    ReplyDelete
  35. ताऊजी रामराम,
    हृदय परिवर्तन हो गया दीखै सै।
    अपनी तो वही पुरानी बात सै कि म्हारे भरोसे न रहिये, जिसे देणा हो दे देणा ईनाम।
    नव वर्ष संवत्सर की हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  36. अब मेरा क्या होगा ताऊ जी, हम तो हास्य लिख ही नही पाते। बड़ी नाइंसाफी है जी। अगर हास्य लिख पाते तो पहला ईनाम हमारा ही होता :) खैर पढ कर ही हँस लेंग़े जी।

    ReplyDelete
  37. ताऊ जी, यह बहुत गम्भीर और अच्छा प्रयास है. बस नाम बदल दें तो बहुत अच्छा लगेगा.

    ReplyDelete
  38. बहुत सार्थक प्रयास है, नाम बदल दें और अच्छा रहेगा.

    ReplyDelete
  39. बहुत ही सराहनीय प्रयास |नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  40. ताऊ जी को सपरिवार नववर्ष की शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  41. नव वर्ष की बधाईयां स्वीकार करें.

    आपका यह प्रयास स्तुत्य है.

    ReplyDelete
  42. नव-संवत्सर पर ताऊ के इस नए प्रयास के लिए हार्दिक शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  43. बहुत बहुत बधाई इस महत्वपूर्ण शुरूआत के लिए, और उससे भी बढ़कर इस बात की प्रसन्नता है मुझे कि यह खुशियां बांटने की राह में सही कदम है, जो आज सबसे दुरूह कार्य है...वर्ना रोने-धोने में देर ही कितनी लगती है :)

    ReplyDelete
  44. Taauji Ramram.
    Navtsar ki mangal kamanae sapariwar swikaren.
    Aaj to aane me bahut der ho gai...suchana bahut acchi lagi , beshak bahut sarahaniya kadam hai yah...Dhanywaad.

    ReplyDelete
  45. बढ़िया कार्य के लिए बहुत बहुत बधाई! सुन्दर प्रस्तुती!

    ReplyDelete
  46. टाइटल तो मस्त मिलेगा जितने पर :)

    ReplyDelete
  47. प्रयास तो वाकई सराहनीय हैं. शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete
  48. आदरणीय ताऊ जी दिल से आभारी हूँ की आपने मेरे विरह के रंग काव्य संग्रह को अपनी इस प्रतियोगिता में शामिल किया. हास्य व्यंग प्रतियोगिता आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाये और बधाई, आपका ये सराहनीय प्रयास बेहद सफल होगा इन्ही शुभकामनाओ के साथ......दिल से आभार ....
    regards

    ReplyDelete
  49. बहुत बढ़िया ....
    ईनाम भले किसी को मिले बैसाख नंदन तो मै ही हूँ
    यहाँ पाठकों के जनरल नॉलेज के लिए बता दूँ कि बैसाख नंदन है क्या -
    हो हुआ यूँ कि सर्वप्रिय प्राणी गधा जब सर्दियों में हरी हरी घास चरता है तो घास बहुतायत में होती है...पेट जल्दी ही भर जाता है लेकिन पीछे मुड कर देखा तो बोला अरे! अभी दो मीटर ही चारा ... और इसी सोच में दुबला हो जाता है कि मेरी खानगी कम हो गयी है ... और बैसाख माह में जब गर्मी से सारी घास सूख जाती है तो चरते चरते दूर तक निकल जाता है ... पीछे मुड कर देखा तो बोला ओह! आज तो दो किलोमीटर चर गया ? और इसी खुशी में मोटा हो जाता है ... ये है सकारात्मक सोच का जादू ... सो सोच सकारात्मक रखिये और बैसाख नंदन कहलाइए
    शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  50. सार्थक एवं सराहनीय प्रयास!
    हिन्दी के सम्वर्धन में यह मील का पत्थर
    साबित होगा!

    ReplyDelete
  51. पहली टिप्पणी मेरी थी. सोचता हूँ अंतिम भी मैं ही कर दूँ. क्या इस प्रतियोगिता का परिणाम अगले वैशाख तक आने की संभावना है?

    ReplyDelete

Post a Comment