अब जिन प्रतिभागियों ने पहेली 63 में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया उन सबकी आरती उतारते हुये आपको उनसे मिलवाता हूं. आप आराम से इनसे मिलिये और नाचीज "प्यारे" के गधेपने की दाद दिजिये.
काहे हौआ हक्का-बक्का ! छाना राजा भांग-मुनक्का
|
सुश्री RaniVishal देश में, परदेश में, जिस भेष में रहो.. बस रामराम, रामराम, रामराम कहो.
|
कानून के ज्ञाता ब्लॉगर्स के भ्राता ज्ञान बांटते बांटते नहीं मैं थक जाता.
'विधि और विधान, इनसे जानिए श्रीमान!'
|
लिखता हूँ बस लिखने को, टिप्पणी की अब चाह नहीं है. |
लालच बुरी बला है, जीवन का दुश्मन है भाई।
|
छोटा बच्चा जान के मुझको, न भरमाना रे.... मेरे जबाब को देख कर, न शरमाना रे...
|
कार्टून बनाना काम है काजल कुमार नाम है. |
बातों बातों मे बहती है प्रेम की सरिता कल उठते ही कहती है चलो लिख दें कविता.. |
कोई किताब हाथ लग जाये तो समिक्षा लिख देता हूँ तेरी पहेली के जबाब के बदले कोई परीक्षा लिख देता हूँ. |
आज लिख देते हैं फिर वही कलाम... माँ तुझे सलाम माँ तुझे सलाम!! |
-'ब्लोगजगत के जौहरी !' |
पहेलियाँ यूँ बुझ जात है ज्यूँ सागर में लहर अपनी दस्तक दे गई आज आकर सेहर!! |
ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछड़े चमन... तुझ पे दिल कुर्बान!!
'राज़ की बात कह दूँ तो..!!!!!!' |
सुश्री वंदना |
श्री संजय भास्कर |
बीमा मेरा काम है बीमा ही भगवान.. ब्लॉगिग के इस देश में जपता बीमा नाम!!
जय महानकाल! |
यहाँ भी मैं वहाँ भी मैं जहाँ नजर जाये सारे जहाँ में मैं.
मुझे पहचानो तो! |
श्री महावीर सेमलानी |
मीठे बोल बोले, बोले कोयलिया... प्रेमचन्द की कहानी जैसे शक्कर की गोलियाँ.
|
दवा के समान हँसने से आराम
|
गमों की बरसात, कलम के साथ...
|
दो लाईन की पोस्ट पर इतनी इतनी टीप... ज्यूँ मोती भर पेट में इठलाती हो सीप!!
शेरो शायरी जंक्शन ' |
|
|
कबीरा खड़ा बजार में, मांगे सबकी खैर, न काहू से दोस्ती न काहू से बैर.
|
और एक खुश खबरी...ताऊ प्रोडक्ट्स के प्रीमियम उत्पाद रुपकंचन लेप की माडल के लिये एक विज्ञापन दिया गया था. उसमे इतनी माडलों के आवेदन आये कि कुछ डिसीजन लेना मुश्किल होगया. ताऊ ने सेलेक्शन की सारी जिम्मेदारी मुझ पर पटक दी...मरता क्या ना करता? दिन रात इंटर्व्यु लेते हुये मैने ताऊ प्रोडक्ट्स की माडल के लिये मिस. समीरा टेड्डी को सलेक्ट किया है..बधाई मिस समीरा टेड्डी....
और आपको ये बतादूं कि ये मिस. समीरा टेड्डी कोई ऐसी वैसी ऐरी गैरी माडल नही है जो थोडे से रुपयों के लालच मे किसी ऐरे गैरे नत्थू खैरे प्रोडक्ट के विज्ञापन से अपना कैरियर शुरु करती. मिस. समीरा टेड्डी मे पहले स्वयं पर ताऊ रुपकंचन लेप को आजमाया और पुर्णतया संतुष्टी के बाद ही प्राडक्ट की शूटिंग शुरु की.
आईये आप भी कि ताऊ रुपकंचन लेप ने कैसे मिस. समीरा टेड्डी के ऊपर अपना जादूई कमाल दिखाया और वो खुद इससे कैसे प्रभावित हुई? खुद उनकी जुबानी सुनिये.
हाय..फ़्रेंड्स, मैं मिस. समीरा टेड्डी...आदाब बजा कर आती हूं..आप ऊपर मेरी तस्वीर न.१ मे दिखिये..मैं कितनी भद्दी और ताऊ की चंपाकली जैसी लग रही हूं..
फ़िर ना...थैंक गोड जी का...मुझे ताऊ रूपकंचन लेप के बारे में पता चला...मैने भी बेमन से माडलिंग के लिये अप्लाई कर दिया...और एक दिन मेरी आशा के विपरीत गधे "रामप्यारे" जी का काल आगया...मुझे विश्वास ही नही हुआ...पर ये सच था...
मैने भी "रामप्यारे" जी के सामने एक शर्त रख दी..कि पहले मैं आजमा कर देखूंगी..फ़िर माडलिंग का कंट्रेक्ट साईन करुंगी..और ताऊ इसके लिये राजी हो गये..क्युंकि ये तो उनके लिये फ़ख्र का क्षण था और ट्रायल भी उनकी माडल पर होना था..
मेरी दो सप्ताह बाद ही काया बदलकर तस्वीर न. २ जैसी होगई...मैं कितनी स्लीम ट्रीम होगई...मेरा रूप निखर आया...कमर तो बस २४" ही रह गई...मुझे तो सहसा विश्वास ही नही हो रहा था..पर ये सच था...
इसके और दो सप्ताह बाद की मेरी तस्वीर न.३ देखिये...मेरे अनचाहे चेहरे के बाल भी गायब होगये...यानि ताऊ रुपकंचन लेप "हेयर रिमूवर" का काम भी करता है...और फ़िर से मेरी कमर सिर्फ़ २२" ही रह गयी...मैं कितनी खूबसूरत लगने लग गई....अब तो मुझे कालीवुड...ब्लागवुड...से फ़िल्मों के आफ़र भी मिलने लगे हैं...बट यू नो...आई एम वैरी मच चूजी...अबाऊट साईनिंग आफ़ फ़िल्म्स...यू नो..आई वांट तगडा साईनींग अमाऊंट..यू...नो...
नोट : हमारे पास फ़्रेंचाईजी लेने के लिये बहुत अनुरोध दुनियां भर से आरहे हैं...ताऊ प्रोडक्ट्स मैनेजमैंट इसके लिये विचार कर रहा है. सभी इच्छुक लोगों से अनुरोध है कि फ़्रेंचाईजी लेने के इच्छुक लोग आवेदन के साथ अपना फ़ोटो का सेट भिजवाये...सामने से..दायें से..बांये से...मूंछ सहित...मूंछ रहित...ऊपर देखते हुये...नीचे देखते हुये...
बिना फ़ोटो सेट के आवेदन रद्द कर दिये जायेंगे.
सचमुच भंग का नशा अभी उतरा नहीं ...:):)
ReplyDeleteजिसने पहेली का जवाब नहीं दिया ...सुखी रहा ....
PYARE KO BADHYII
ReplyDeletePRODUCT KII TATHAKATHIT
SAFALTA KE LIYE
सरस, रोचक और मज़ेदार!!!
ReplyDelete"रामप्यारे" kafi acha naam hai...
ReplyDeletekamal ki parastuti sach me maja aa gaya..
ReplyDeleterama ram tau...
nice.............................
ReplyDeleteअरे रामप्यारे जी !
ReplyDeleteअब तो होली गई भंग के रंग से बाहर भी निकलो | और ताऊ के खूंटे पर कोई धमाल मचावो |
,'मिस समीरा टेडी '
ReplyDeleteहा! हा !हा !
क्या खूब प्रचार है.
'हंसते हंसते पेट में पड़ गये हैं बल,
ओ प्यारे अब भंग की तरंग से निकल!'
@सन्तू jee ..सन्तू से रामप्यारे तक का सफ़र तो ठीक है लेकिन ऐसे सब की कायापलट कर दी..
ReplyDeleteअब तुम्हारी तो खैर नहीं!
@एक प्रयोग के तौर पर Coming मार्च ६ की पहेली के लिए एक हिंट दिया गया था यहाँ...->
ReplyDeletehttp://taau.taau.in/2010/03/63.html
आशा है सब ने देख लिया होगा.
धन्यवाद.
हा हा हा ताऊ आज तो कमाल की प्रस्तुती है। अब आप कहोगे कि आगे कमाल नही होती क्या????? तो इसे लाजवाब अद्भुत सुन्दर आदि आदि सभी उपाधियाँ दे देती हूँ जो इसमे पहले नही कही उसे रख लें। राम प्यारे भंग के नशे मे ही रहना। प्रोडक्ट की सफलता के लिये बधाई शुभकामनायें
ReplyDeleteआदरणीय ताऊ जी !
ReplyDeleteमैं बहुत मशहूर ब्लागर हूँ और हजारों लोग मुझे जानते हैं और मेरी बात भी मानते हैं , मेरे चेले भी ब्लाग जगत में मेरे लिए मरने मारने को तैयार बैठे रहते हैं , तुम्हारा यह प्रोडक्ट बकवास होने के बावजूद समीर लाल के फोटू के कारण हिट करवा दूंगा शर्त है कि मैं कमीशन पर काम नहीं करूंगा, अगर बिक्री मुनाफे में से शेयर देने की बात करो तो मैं तुम्हारा यह खटारा प्रोडक्ट बिकवाने को तैयार हूँ,
हालाँकि तुम्हारे साथ जुड़ने से बदनामी बहुत होगी ताऊ !
मजा आगया ताऊजी. मकरंद मोगली....हा..हा.हा...
ReplyDeleteमुझे खुशी होगी आपके श्रीमुख से ये नाम सुनकर. ताऊ के मुंह से "प्यारे" का उपनाम सुनते ही मैने सबसे पहले "भंग की तरंग" में खुश होकर धूल में लौट लगाई.
ReplyDeleteवाह प्यारे भाई आपसे मिलकर तो मजा आगया. अब धमाल दिखेगी रामप्यारे की.
बढ़िया ताऊ जी,
ReplyDeleteBTW: ये सुश्री बाचस्पती जी का एड्रेस है आपके पास ? :)
हुम्म कबीर खा बाजार में
ReplyDeleteहहहहहहहाह हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
हहहहहहहाह हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
हहहहहहहाह हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
हहहहहहहाह हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
हहहहहहहाह हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
@ पी सी गोदियाल
ReplyDeleteसुश्री वाचस्पति का पता
प्रेम गली खोली नंबर 420
फैशन परेड में हुस्न के जलवे दिखाने का अवसर मिला। ताऊ जी की आभारी हूं। कोई फिल्म विल्म मॉडल शॉडल भी बनवा दीजिए। ताऊजी के इतने चहेते हैं और मैं अभी मॉडलिंग से रीति हूं।
होली के बाद की तरंग में खूब रंग है....और ताऊ का प्रोडक्ट तो कमाल ही कर रहा है....बहुत खूब
ReplyDeleteमिस. समीरा टेड्डी कोई ऐसी वैसी ऐरी गैरी माडल नही है जो थोडे से रुपयों के लालच मे किसी ऐरे गैरे नत्थू खैरे प्रोडक्ट के विज्ञापन से अपना कैरियर शुरु करती. मिस. समीरा टेड्डी मे पहले स्वयं पर ताऊ रुपकंचन लेप को आजमाया और पुर्णतया संतुष्टी के बाद ही प्राडक्ट की शूटिंग शुरु की.
ReplyDeleteओ गुरु गधे रामप्यारे जी आप तो सुपरहिट हो जी. मजा आगया मिस. समीरा टेढी से मिलकर तो.:)
मिस. समीरा टेड्डी कोई ऐसी वैसी ऐरी गैरी माडल नही है जो थोडे से रुपयों के लालच मे किसी ऐरे गैरे नत्थू खैरे प्रोडक्ट के विज्ञापन से अपना कैरियर शुरु करती. मिस. समीरा टेड्डी मे पहले स्वयं पर ताऊ रुपकंचन लेप को आजमाया और पुर्णतया संतुष्टी के बाद ही प्राडक्ट की शूटिंग शुरु की.
ReplyDeleteओ गुरु गधे रामप्यारे जी आप तो सुपरहिट हो जी. मजा आगया मिस. समीरा टेढी से मिलकर तो.:)
हमारे पास फ़्रेंचाईजी लेने के लिये बहुत अनुरोध दुनियां भर से आरहे हैं...ताऊ प्रोडक्ट्स मैनेजमैंट इसके लिये विचार कर रहा है. सभी इच्छुक लोगों से अनुरोध है कि फ़्रेंचाईजी लेने के इच्छुक लोग आवेदन के साथ अपना फ़ोटो का सेट भिजवाये...सामने से..दायें से..बांये से...मूंछ सहित...मूंछ रहित...ऊपर देखते हुये...नीचे देखते हुये...
ReplyDeleteले ताऊ पकड हमारे फ़ोटो का सेट और फ़्रेंचाईजी के साथ साथ हमको भी माडल बनादे.
एक से बढ़ कर एक,
ReplyDeleteलाया है ताऊ तोहफे अनेक...
ताऊ आज तैणे सलमान ख़ान की बड़ी समस्या हल कर दी...बेचारा ऐश्वर्य राय और कैटरीना कैफ़ की बेवफाई के बाद मारा-मारा फिर रहा था...आज उसे उम्मीद की नई किरण दिखाई दी है...समीरा टेड्डी...
जय हिंद...
एक से एक हसीनाएं, हँसी है कि रूक ही नहीं रही. हे भगवान क्या धमाल है!
ReplyDeleteवाह ..वाह ... ताऊ ... आइब तो हसाणा बंद करो नही तो इल्ज़ाम लग जाएगा अगर किसी की तबीयत खराब हो गयी हंसते हंसते ...... भई मज़ा आ गया ...
ReplyDeleteha ha ha ha ...
ReplyDeleteshandaar,lajabab,majedaar.aur bhi bhaut se daar daar daar.
ha ha !
ReplyDeleteभाटिया जी तो गजब ढा रहे सैं
ReplyDeleteमै सोंचुं था मेरी नानी की फ़ोटु
ताउ धोरे कड़े तै आ गयी फ़ेर
ध्यान तै देख्या तो बेरा पाट्या
ओहो ये तो अपणे वकील साब से
कमाल का रोल करया-कमाल कर दिया।
हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
इब पेट दुखण लाग ग्या-राम-राम
ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha taau ji itni mjedaar tasvire dekh kar or padh kr wah bus mjaa aa gya ha ha ha ha ha ha
ReplyDeleteregards
भंगेडी रामप्यारे जी, होली तो कब की हो...ली और आप है कि अभी तक नशे में डूबे हुए हैं :-)
ReplyDeleteअगर भाँग न छूटती हो तो पता करना ताऊ ने कोई नशा छुडाऊ प्रोडक्ट भी बनाया है क्या।
रामप्यारे....वाह प्यारे..क्या नाम पाया है....
ReplyDeleteनये मॉडल ने तो प्रोडक्ट की धूम मजा दी बाजार में...अब तो पेमेन्ट करा दे!! :)
rampyare ne to dhamaal kar diya aate hi........naya product bhilaunch kar diya.........aise hi nashe mein raha karo.
ReplyDeletevaah....ek se badhkar ek....
ReplyDeleteजबरदस्त , मस्त मस्त और हुश्नपरस्त
ReplyDeleteअभी रामप्यारी से शिकायत करता हूँ.... मेरी फोटो सबसे ऊपर लगायी है... लोटते हुए....
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर, मज़ेदार और रोचक पोस्ट लगा ! आपने मेरी शायरी पर बहुत ही बढ़िया पंक्तियाँ लिखा है जो मुझे बेहद पसंद आया! कार्टून के तो क्या कहने! इस बेहतरीन पोस्ट के लिए बधाई!
ReplyDeleteहा -हा -हा -हा -हा -हा -हा -हा
ReplyDeleteवाह ....
न काहू से दोस्ती
न काहू से बैर.
ह हा हा ह हा हा
ReplyDeleteजय महानकाल !!
जो लिखा सो कमाल है ताऊ।
ReplyDeleteपर गधों को मलाल है ताऊ ।
एक दो पोस्ट पढ़ के जान गये-
"ब्लॉगिया बेमिसाल है ताऊ"
फाग में सबकी तबीअत की हरी!
और ख़ुद लाल-लाल है ताऊ!!
आप आगे हैं पीछे है दुनिया,
कुछ किया तो बवाल है ताऊ!
किसकी खटिया को फूँक दो तुम कब,
उठा मन में सवाल है ताऊ!
"रूपकंचन" सुना लगाया था…
कैसा ताई का हाल है ताऊ?
तमाशा घुस के देखते हैं हम,
मोटी अपनी भी खाल है ताऊ!
इस ब्लॉग को कृपया गधे ना देखें...
ReplyDeleteहा -हा -हा -हा -हा -हा -हा -हा,कमाल की प्रस्तुति है ताऊ,रोचक और मज़ेदार । मगर समझाईये अपने वैसाखनान्दन रामप्यारे को, होली बीत चुकी है अब बैसाख की तैयारी करे ..
ReplyDeleteहाहाहाहा
ReplyDeleteबढ़िया ताऊ जी,
ReplyDelete