प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली 43 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है 'बराबर गुफाएं' जिन्हें लोमास ऋषि की गुफा भी कहा जाता है. बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित हैं.
आईये अब आज के विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.
आईये अब हमारे बाकी के सभी विजेताओं से मिलवाते हैं.
इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं. श्री रतन सिंह शेखावत, श्री शुभम आर्य, श्री दिलीप कवठेकर, डा. रुपचंद्र शाश्त्री “मयंक”, श्री दिनेश राय द्विवेदी, सुश्री मह्क, सुश्री निर्मला कपिला, श्री अनिल पूसदकर, श्री पंकज मिश्रा, श्री सुशील कुमार छोंक्कर, श्री काजलकुमार, श्री संजय बेंगाणी, सुश्री M.A. Sharma “sehar”, श्री राज भाटिया, श्री हे प्रभु ये तेरा पथ, श्री नीरज जाट जी, श्री मुरारी पारीक, श्री अनानिमस, श्री दीपक तिवारी साहेब, श्री दिगंबर नासवा, श्री आशीष खंडेलवाल, श्री अविनाश वाचस्पति, श्री गिरीश बिल्लोरे “मुकुल”, सुश्री जहान, श्री अभिषेक ओझा, भानाराम जाट और श्री सोनू. आप सबका तहेदिल से शुक्रिया. |
हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम राम..की प्यारी… रामप्यारी. हां तो अब जिन्होने सही जवाब दिये उन सबको दिये गये हैं ३० नम्बर…अगर भूल चूक हो तो खबर कर दिजियेगा..सही कर दिये जायेंगे. हां तो मेरा सवाल था "कामचाडांली ग्रंथ किस विद्वान द्वारा और किस विषय पर लिखा गया था?" और सही जवाब है रावण. जी हां दशानन रावण जैसे प्रकांड विद्वान द्वारा यह ग्रंथ लिखा गया था. इस ग्रंथ मे मुख्य रुप से तंत्र विद्या के बारे मे लिखा गया था परंतु बाद मे ज्योतिष भी इसमे समाहित हुआ. आज का इस संबंध में परिपुर्ण जवाब आया है प. डी.के.शर्मा "वत्स" का. जानकारी हेतु यहां उनकी टिप्पणी प्रकाशित की जारही है.
October 10, 2009 8:58 PM आज सबसे पहले सीमा आंटी ने क्ल्यु के बाद सही अंदाजा लगाया और उनका अंदाजा सही बैठा. फ़िर प्रेमलता आंटी ने बिल्कुल नपा तुला उत्तर दिया. इसके बाद आये प. डी.के.शर्मा "वत्स" जिनकी टिप्पणी उपर पबलिश की गई है. बधाई पंडित जी. आपने रामप्यारी की क्लास की नाक रखली आज तो? वर्ना आज तो सारे ही स्टूडेंटस की होमवर्क की डायरियों मे रिमार्क लग जाता. वैसे आज सभी की होम वर्क की डायरी मे रिमार्क लगाया जाता है कि ठीक से होम वर्क करके नही आते आजकल. पेरेंट्स को इस बात पर ध्यान देने की जरुरत है. और इसके बाद समीर अंकल ने भी किसी तरह इस सवाल का संबंध रावण से निकाल ही लिया और लालों के लाल इंदौरीलाल अंकल ने तो सीधा कामचांडाली का जिक्र रावण संहिता से बता दिया और येन केन प्रकारेण वो भी सफ़ल हुये. आज सिर्फ़ उपरोक्त ५ लोगों को इस सवाल का सही उत्तर देने के एवज मे तीस तीस नंबर दिये जाते हैं और आगे से और ज्यादा ध्यान दिये जाने की जरुरत का रिमार्क लगाया जाता है. आप सबके खाते में तीस तीस नम्बर मैने जमा करवा दिये हैं. अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर से यही मिलेंगें. वैसे आजकल शाम ६ बजे मैं ताऊजी डाट काम पर रोज ही मिल जाती हूं. ..और हां आपका आज से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो. |
अरे..हीरु भिया..अंई आवो..देखो ऊ सेहर आंटी कंई के री हे...ऊ फ़ेल हो गई..केवे है.... ला म्हारे देखणे दे यार पीरू भिया... यार आज तो रामप्यारी का सवाल की वजह से सगला कुआं मे ही भांग पडीगी रे...ला म्हारे दे..आज बहुत टिप्पणी बांचणी पडेगी हो... M.A.Sharma "सेहर" said... Udan Tashtari said... संजय बेंगाणी said... HEY PRABHU YEH TERA PATH said... राज भाटिय़ा said... दिनेशराय द्विवेदी Dineshrai Dwivedi said... अरे पीरु भिया ये रामप्यारी का तो ऐसा ही काम है..पता नी कहां से सवाल उठा उठा न ली आवे न लोगा न परेशान करे हो..चलो अपण तो अबे दिवाली की तैयारी करां.. हां बिल्कुल हीरू भिया..चलो... |
अच्छा अब नमस्ते.सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. ताऊ पहेली – 43 का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.
विजेताओं लो घणी बधाइया ,
ReplyDeleteलगता है आज रामप्यारी मैम गुस्से में है :)
बधाई ले लेओ जी सारे जीतने वाले, ओर हारने वालो को भी बधाई, यह राम प्यारी मेम कब से बन गई??
ReplyDeleteseemaji, meet aur antar ji ko badhaai ho ji,
ReplyDeleteहिरामन खुश हो गया, बस इसी का संतोष है :)
ReplyDeleteहमने ना सुन्ना था नाम इनका...भोत धन्यबाद जो इसके बारे में जान पाए...बिजेताओं को घणी बधाई...
ReplyDeleteनीरज
समीर जी के साथ साथ विजेताओं को बहुत बधाई।
ReplyDeleteपत्रिका घणी आछी लागी। हम तो अपना गंजा सिर खुजाते खुजाते परेशान हो गए। जवाब ही नहीं मिला। समीर जी का मांग पत्र सही है, बोनस मिलना चाहिए। कम से कम सर पर जो निशान पड़ जाएंगे उन का मुआवजा तो मिले। हमारी मांगे पूरी करो वर्ना इंकलाब! जिन्दाबाद!
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.....
ReplyDeleteपत्रिका का ये अंक भी बहुत ही बढिया रहा.....
अब की बार तो रामप्यारी ने सभी को बहुत दौडाया । बेचारे गूगल बाबा ने भी हाथ जोड दिए होंगें :)
सीमा जी एवं अन्य सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई....
ReplyDeleteरामप्यारी ने तो जान ही निकाल डाली. :)
यार यह सीमा जी कुछ देर बाद ही आ जातीं ...
ReplyDeleteमें फिर से दुसरे नम्बर पे अटक गया... ताऊ का प्रमाण पत्र मिलने से रह गया...
सीमा जी बधाई हो....
और सभी विजेताओं और भाग लेने वाले लोगों को भी बधाई हो...
मीत
विजेताओं को बधाई !
ReplyDeleteरामप्यारी के प्रश्न का उत्तर... यादाश्त काम ही नहीं करी। क्लू से इतना ही बता सकती थी।
सभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई
ReplyDeleteएक कठिन पहेली का जवाब इतनी शीघ्रता से देने के लिए सीमा जी विशेष प्रशंसा की हकदार हैं !
सीमाजी सहित सभी विजेताओं को हार्दिक बधाईयां..वाकई आज तो बिना क्ल्यु के जवाब देकर कमाल ही कर दिया. बहुत शुभकामनाएं
ReplyDeleteऔर रामप्यारी मैम...आपने मेरी डायरी मे भी रिमार्क लगा दिया? मेरे पापाजी जो इस वक्त स्वर्ग मे हैं उन्होने आकर मेरे बहुत कान खींचे...अब आगे से मैं अच्छे बच्चे की तरह प्रोमिज करता हूं कि बिल्कुल सही सही जवाब दूंगा..पर मेरी डायरी मे रिमार्क मत लगाना...प्लिज मैम...बहुत मारा मेरे पापाजी ने मुझको.
ReplyDeleteसभी को हार्दिक बधाईयां
ReplyDeleteविजेताओं को घणी-घणी बधाइयाँ :)
ReplyDeleteहम तो सिलेबस छान मारे थे. आज पता चला की सवाल सिलेबस से बाहर का था. तभी मैं कहूं :)
ReplyDeleteकमाल सै ताऊ मैं थोड़े दिन गायब के होया बांदर बी टोप्पी आले होगे.............
ReplyDeleteसीमा जी के सीमारहित शुभकामनाएं
ReplyDeleteऔर मीत ने बनाई है जीत की रीत
अंतर सोहिल ने भी अंतर कम रखा है
प्रेमलता जी ने भी बेहतर प्रतिशत चखा है
हम ही सबसे निखट्टू हैं
परंतु बधाई देने में बजरबट्टू हैं
अब इन दोनों शब्दों के अर्थ के लिए तो
प्रेमलता पांडे जी से ही पूछना होगा
इसके लिए उन्हें एक्स्ट्रा मंगलकामनाएं
जिससे अगली बार नंबर एक बन जाएं
विजेताओं को हार्दिक बधाई.
ReplyDeleteसीमाजी ...सहित सभी विजेताओं को
ReplyDeleteबहुत बधाई ...
सीमा जी!
ReplyDeleteबधाई हो!
कल मै भी अपने ब्लाग पर आपको बधाई दूँगी!
निष्पक्ष निर्णय के लिए ताऊ को धन्यवाद!
ताऊ पहेली विजेता सीमा जी एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को बधाई!
ReplyDeleteताऊ का आभार!
सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.
ReplyDeleteइस के सभी विजेता ख़ास बधाई के पात्र हैं क्योंकि दिवाली नज़दीक है इस लिए सभी उसी दिशा में सोच रहे थे.
एक खूबसूरत दरवाजा एक बेरंग गुफा का हो सकता है ..शायद सोचना कठिन था.
आप इस की वीडियो यू ट्यूब पर देख सकते हैं.
@मुरारी पारीक जी इस पहेली ४३ के विरुद्ध अनशन पर बैठे थे..आशा है उनका अनशन खतम हो गया होगा.
@रामप्यारी मेम प्लीस इस बार सभी को माफ़ कर देना..त्योहारों का अवसर जो है.
आपके निर्देशानुसार अपने सभी ब्लाग के लिंक है:
ReplyDeletehttp://vinayprajapati.wordpress.com
http://pinkbuds.blogspot.com
http://prajapativinay.blogspot.com
http://techprevue.blogspot.com
http://www.charchaa.org
http://vijnaan.charchaa.org
http://vinayprajapati.soup.io
http://ghazalen.blogspot.com
http://anandbakshi.blogspot.com
- विनय प्रजापति
SEMA JI AUR SABHI JEETNE WAALON KO BADHAAI ....
ReplyDeleteताऊ जी सपने मे आपका लऋह दिखाई दियास तो याद आया कि आज अपके घर हजरी लगवाई ही नहीं राम राम
ReplyDeleteबधाई ले लो जी।
ReplyDeleteपहेलियो के सचिन तेन्दुलकर हमारे समिरभाई रिकोर्ड पे रिकोर्ड बनाऍ जा रहे है। बधाई समीरजी को भी।
वाह ताऊ !!
ReplyDeleteआपके इस ब्लाग ने हिंदी रचनाओं में एक नया आयाम दिया है, आपकी विद्वता और दूरदर्शिता को नमन !
शुभकामनायें !
सभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई
ReplyDeleteregards
सीमा जी को बहुत बहुत बधाई।
ReplyDelete----------
डिस्कस लगाएं, सुरक्षित कमेंट पाएँ
bahut badhai vijetao ko.
ReplyDeleteसीमा जी व सभी प्रतिभागियों को बहुत बधाई....!!!
ReplyDeleteऔर हीरू और पीरु तुम दोनों भी ना .... बहुत स्वीट हो :))मेरे फेल होने को भी ऐसे सराह रहे हो जैसे गोल्ड मैडल जीता हो !!haha...
Raam raam ji sbhee mitron ko