ताऊ पहेली द्वितिय राऊंड का संपुर्ण परिणाम

ताऊ पहेली द्वितिय राऊंड का संपुर्ण परिणाम

प्रिय बहणों और भाईयों. भतिजों और भतिजियों. सबनै आज बुधवार की घणी राम राम.

 

मैं ताऊ रामपुरिया,  सह आयोजक सुश्री अल्पना वर्मा के साथ आप सबका हार्दिक स्वागत करता हूं.

ताऊ पहेली के इस द्वितिय राऊंड की मेरिट लिस्ट घोषित करते हुये हमको अपार हर्ष होरहा है.

 

आप सब के सहयोग और स्नेह से हमने ताऊ शनीचरी पहेली का द्वितिय राऊंड पुर्ण कर लिया है. इस द्वितिय राऊंड के दस अंको से प्राप्त सभी प्रतिभागियों की अंकतालिका  हम यहां प्रकाशित कर रहे हैं.

 

आप अपनी मेरिट की स्थिति यहां से जान सकेंगे. एवम प्रथम राऊंड की मेरिट लिस्ट यहां से जान सकते हैं.

द्वितिय राऊंड की संपुर्ण मेरिट लिस्ट :-

आईये ताऊ पहेली के द्वितिय राऊंड के हमारे शीर्ष ११ प्रतियोगियों से आपको मिलवाते हैं... तालियां.....तालियां......तालियां........

 

 

 

seema-gupta-2

 

 

 

 

 

सुश्री सीमा गुप्ता  ..प्रथम स्थान अंक १२५६ के साथ.....घणी बधाईयां


dilipji




श्री दिलिप कवठेकर ..द्वितिय स्थान अंक ११३८ के साथ ...घणी बधाईयां


samirji


श्री समीरलाल जी (ऊडन तश्तरी).. तृतिय स्थान अंक 1124 के साथ घणी बधाईयां 



nitinji

श्री नितिन व्यास चतुर्थ स्थान अंक १११८  के साथ घणी बधाईयां


ashish1 


श्री आशीष खंडेलवाल पांचवां स्थान अंक १०९३ के साथ घणी बधाईयां

dksharma vats

प. डी. के. शर्मा "वत्स" ...छठा स्थान अंक  ९९०  के साथ घणी बधाईयां 



prakash-govind

श्री प्रकाश गोविंद ....सातवां स्थान अंक ९१८ के साथ घणी बधाईयां.


Himanshu1




श्री हिमांशु आठवां स्थान अंक ८९५  के साथ घणी बधाईयां


smart indian


श्री अनुराग शर्मा ( स्मार्ट ईंडियन )... नौवां स्थान अंक ७७७ के साथ घणी बधाईयां 


syed





श्री सैय्यद अकबर …दसवां स्थान अंक ७६७ के साथ घणी बधाईयां

mahaveer






श्री महावीर बी. सेमलानी (हे प्रभु ये तेरा पथ) …ग्यारहवां स्थान अंक ७६१ के साथ घणी बधाईयां

 

जैसी कि  हमारी परम्परा रही है, हम हमारे सभी मेरिट होल्डर्स का साक्षात्कार ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे प्रकाशित करते आये हैं.  उसी के अनुरुप हम अपने बाकी बचे हुये सम्मान्निय प्रतिभागियों से साक्षात्कार

प्राप्त होते ही आपको उनसे रुबरु करवायेंगे.

 

उपरोक्त मेरिट होल्डर्स मे से अभी तक श्री आशीष खंडेलवाल.   श्री हिमांशु और श्री महावीर बी. सेमलानी ( हे प्रभु ये तेरा पथ) के साक्षात्कार नही हुये हैं हम उन सभी को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे साक्षात्कार के लिये आमंत्रण  भेज दिये हैं. अगर आपने मेल चेक नही की हो तो इसे ही आंमंत्रण समझ कर हमसे संपर्क करने की कॄपा करें.

 

आईये अब इससे आगे की मेरिट लिस्ट पर नजर डालते हैं.

 

१२. श्री दीपक तिवारी “साहब” …७२५

१३. श्री मकरंद … ७०१

१४. श्री सतीश चन्द्र सत्यर्थी …६४७

१५. सु. पूजा उपाध्याय (poemsnpuja) …548

16. श्री रंजन … ५११

१७. श्री अंतर सोहिल … ४८९

१८. श्री शुभम आर्य ..४८७

१९. श्री वरुण जयसवाल …४८१

२०. श्री अलोक सिंह … ४२०

२१. सुश्री हरकीरत हकीर … ४१९

२२. श्री राजीव … ४१७

२३. सुश्री प्रेमलता पांडे …३९१

२४.श्री मुसाफ़िर जाट … ३७९

२५. सुश्री पारुल … ३०१

२६. श्री पी.एन. सुब्रमनियन २९१

२७. श्री तरुण … २६७

२८. श्री प्रवीण त्रिवेदी …  २६६

२९. श्री योगेश समदर्शी …२४७

३०. श्री मीत … २४२

३१. श्री नरेश सिंह राथोड … २४२

३२. श्री संजय तिवारी “संजु” …२४१

३३. श्री शाश्त्री … २३८

३४. श्री अभिषेक ओझा …२३१

३५. श्री दर्पण शाह दर्पण … २२९

३६. श्री रतन सिंह शेखावत २२०

३७. श्री काजलकुमार … २१७

३८. श्री डा. रुपचंद्र शाश्त्री “मयंक” २०२

३९. श्री गौतम राजरिशी … १९९

४०. श्री जीतेंद्र … १९७

४१. श्री नीरज गोस्वामी … १९५

४२. श्री संजय बैंगाणी … १९५

४३. श्री डा. मनोज मिश्रा …१९२

४४. श्री दिगम्बर नासवा … १८४

४५. सुश्री. वर्षा … १८३

४६. सुश्री लवली कुमारी … १७२

४७. श्री विवेक रस्तोगी … १६८

४८. श्री पी.डी. … १५५

४९. श्री गगन शर्मा …१४४

५०. सुश्री अल्पना वर्मा … १२९

५१. श्री सुशील कुमार छोंक्कर … १२८

५२. श्री पंकज रागो …१२७

५३. श्री अनिल … १२६

५४. श्री राज भाटिया १२०

५५. सुश्री रंजना [रंजू] भाटिया …१२०

५६. श्री अविनाश वाचस्पति … ११३

५७. श्री अनिलकांत …९७

५८. श्री कुश …९३

५९. श्री मोहन वशिष्ठ ..८६

६०. श्री अनिल पुसदकर …८३

६१. श्री कलम का सिपाही …८१

६२. श्री आदर्श राठोर …८०

६३. सुश्री प्रीति भर्तवाल …७९

६४. श्री अशोक पांडे … ६३

६५. श्री दिनेश राय द्विवेदी .  ३५

६६. श्री अभिव्यक्ति … ३१

६७. श्री दिलिप गोर … ३१

६८. श्री इंदोरीलाल … ३१

६९. श्री सुश्री महक … ३१

७०. श्री रविकांत पांडे … ३१

७१. श्री आर.सी. मिश्रा … ३१

७२. सुश्री. सोनिया … ३१

 

उपरोक्त लिस्ट मे सम्मिलित वो प्रतिभागी हैं जिन्होने बोनस सवाल या किसी भी एक अंक की पहेली का सही जवाब दिया था.

 

आईये अब आपको मिलवाते हैं उन मित्रों से जिन्होने इस द्वितिय राऊंड मे हमारा हमेशा उत्साह वर्धन किया है. और उनके उत्साह वर्धन ने हमे इस आयोजन को सफ़ल बनाने मे महत्वपुर्ण योगदान दिया है. हम आप सभी का अतिशय आभार प्रकट करते हैं और भविष्य मे भी आपके महती सहयोग की अपेक्षा रखते हैं. नीचे के नम्बर इस राऊंड मे उनके भाग लेने को दर्शाते हैं.

 

७३. श्री अरविंद मिश्रा … ७

७४. श्री योगिंद्र मोदगिल … ५

७५. श्री भैरव … ४

७६. श्री ज्ञानदत्त पांडे …३

७७. श्री महाभारत … ३

७८. श्री अनुप शुक्ल … २

७९. सुश्री ईंद्राणी …२

८०. श्री मा पलायनम

८१. श्री महामंत्री तस्लीम …२

८२. श्री समयचक्र महेंद्र मिश्रा …२

 

और अब श्री अजीत वडनेरकर,  श्री अमिताभ बच्चन,  श्री भारतिय नागरिक,  श्री cmpershad,  सुश्री डा. भावना, श्री जीतेंद्र भगत, सुश्री कंचन सिंह चौहान,  सुश्री कविता वाचक्नवी,  श्री लालों के लाल…इंदौरीलाल,

सुश्री पल्लवी त्रिवेदी,  श्री पंगेबाज,  सुश्री रचना,  सुश्री राधिका उमडेकर बुधकर,  श्री रियलिटी बाईट्स,

श्री सोनू, श्री संडे सिंह,  सुश्री विधु, श्री विनय  और सुश्री विनीता ने एक एक बार इस द्वितिय राऊंड मे हमारा हौंसला बुलंद किया. आप सभी का बहुत आभार..( क्रमांक ८३ से १०१ तक सभी ने एक एक बार भाग लिया है. )

 

तो अब आने वाले  शनीवार से हम इस पहेली प्रतियोगिता को आगे शुरु करने जा रहे हैं. जिसमे  नये सिरे से मेरिट लिस्ट शुरु होगी. अब शुरु होने वाली प्रतियोगिता के बारे मे विस्तृत बाते परसों शुक्रवार के अंक मे बता दी जायेंगी जब पिछले दोनों  राऊंड की सम्मिलित मेरिट लिस्ट घोषित होगी.

 

आप सभी से  निवेदन है कि साईड बार मे लगे वोटिंग पैड पर वोटिंग करके पहेली प्रकाशन के समय को निश्चित  करने मे योगदान करें.  वोटिंग समय पूरा हो जाने पर पहेली प्रतियोगिता के आयोजक गण अपनी

सुविधा और जनता के बहुमत को देखते हुये  पहेली का प्रकाशन समय निश्चित करेंगे.

 

आपके सुझाव हमें और बेहतर करने का हौसला देते हैं. अपने सुझाव हमे देते रहिये.

 

पुन: मैं ताऊ रामपुरिया और सह आयोजक अल्पना वर्मा  आप सभी विजेताओं और प्रतिभागियों का  हार्दिक आभार प्रगट करते हैं और भविष्य मे भी आपके महती सहयोग की आकांक्षा रखते हैं.

Comments

  1. Congratulations All of you!!!

    Regards,
    pankaj

    ReplyDelete
  2. अरे वाह..!
    मैं तो तोप निकला, मेरा नाम ३७ नंबर पर ही छप गया.

    ReplyDelete
  3. प्रथम दस में आकर अच्छा लग रहा है । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  4. सबको बधाई !

    ३४. श्री अभिषेक ओझा …२३१ अरे ताऊ मेरिट लिस्ट में इतना नीचे तो जीवन में कभी ना आये ! मान गए ताऊ की पहेली सबसे कठिन :-)

    ReplyDelete
  5. सभी मेरिट होल्डर्स को हार्दिक बधाई. सभी भाग लेने वालों को हार्दिक बधाई.

    अरे रामप्यारी तूने मुझे १२ वें नम्बर पर क्युं रख दिया? एक नम्बर ही तो आगे पीछे करना था..मेरा भी इंटर्व्यु छप जाता. तेरे को कितनी चाकलॆट खिला चुका पर तूने मेरा ध्यान नही रखा? अबकि बार बस कुछ ऐसा चक्कर चला देना कि मेरा पहला ही नम्बर लगा देना. चाकलेट जितनी इछ्छा हो उतनी खा लेना.:)

    ReplyDelete
  6. सभी विजेता ओ और भाग लेने वालों को बधाई. बहुत व्यवस्थित काम है ताऊ आपका तो? धन्यवाद.

    ReplyDelete
  7. सभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई..

    ReplyDelete
  8. सभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  9. सबको बधाई.. 2nd राऊडं में निजि व्यस्तताओं के चलते नियमित भाग नहीं ले पाये.. आगे की तैयारी करते हैं..

    ReplyDelete
  10. वैसे ताऊ दोनों राऊडं के नं जोड़ दो तो हम भी शायद पहले १० में पहुँच जाये.. क्या ख्याल है..

    राम राम

    ReplyDelete
  11. सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  12. तऊ हमारा गणित थोडा गडबडा गया वर्ना हम भी मेरिट मे होते. खैर विजेताओं को हार्दिक बधाई और अब हम अगले राऊंड के लिये कमर कस कर तैयार हैं.

    ReplyDelete
  13. बहुत मजेदार पर्तियोगिता है ताऊ. सभी को बधाई.

    ReplyDelete
  14. सभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई।
    वैसे मुझे नहीं पता था की में केवल २ पहेलियों का उत्तर देने पर ही ३०वां स्थान पा लूँगा...
    खैर अब नियम से शिरकत करूँगा... इस प्रतियोगिता में... पहले इसके बारे में जानकारी नहीं थी...
    मीत

    ReplyDelete
  15. सीमाजी और उड़न तश्तरी हर बार मेरीट में घुस जाते हैं... हमारी भी बधाई दे दें उन्हें....

    ReplyDelete
  16. बहुत जबरदस्त चौपाल है ताऊ-प्रहेलिका-साप्ताहिक अनुष्ठान!
    रोचक ब्लॉगिंग फिनॉमिना!

    ReplyDelete
  17. हमारी तरफ से भी सभी को बधाइयाँ .

    ReplyDelete
  18. ताऊ की चौपाल के सभी प्रतियोगियों को बधाई !

    ताऊ जी मुझे अचरज है कि मैं टॉप 10 में शामिल कैसे हो गया ?
    मैंने तो दो पहेलियों में हिस्सा ही नहीं लिया था !
    प्लीज आप चेक कर लो कहीं कुछ भूल-चूक तो नहीं हो गयी आपसे !

    किसी का हक़ छिन तो नहीं रहा ?

    ReplyDelete
  19. @ प्रकाश गोविन्द अंकल,

    आप मुझे कन्फ़्युजिओ मत. ्ये रिजल्ट रामप्यारी ने बनाया है और रामप्यारी का हर काम सौ प्रतिशत पक्का होता है. यानि रामप्यारी कोई काम कच्चा करती ही नही है.

    आपने दूसरे राऊंड में दूसरी और तीसरी पहेली मे भाग नही लिया. और चौथी पहेली मे आपको बोनस के नम्बर नही मिले . इस तरह आपको दूसरे राऊंड मे कुल ९१८ अंक मिले हैं.

    अब आप हर रिजल्ट पोस्ट पलटा कर देख लिजिये. सारा हिसाब सबके सामने ट्रंसपेरेंसी के साथ रखा गया है. कोई भी चेक कर सकता है.कहीं आपका इरादा मेरी ताऊ के यहां से छुट्टी करवाने का तो नही है?

    और पहले राऊंड के आपके ८२६ अंक जमा है मेरे पास. हां अगर आप यहां चाहो तो आपके नम्बर मैं दूसरे के खाते मे ट्रांसफ़र कर सकती हूं. बताईये किसके खाते मे करुं?

    अब रामप्यारी की रामराम.

    ReplyDelete
  20. जिसको देखो अपना ही राग आलापे जा रहा है ...रुको भई...कोई मुझसे भी पहेली पूछेगा.......मुझे भी तो कुछ बताओ....

    ReplyDelete
  21. सीमा जी , दिलीप जी , समीर जी को घणी बधइयां......!!

    ReplyDelete
  22. ताऊ पहेली द्वितीय राऊंड के संपूर्ण परिणाम में
    हर एक प्रतिभागी का नाम और
    उसकी मेरिट लिस्ट पढ़कर अच्छा लगा।
    ताऊ जी,
    आप नये-नये प्रयोग करने में माहिर हो।
    टिप्पणी के अन्त में सबको हार्दिक बधायी प्रेषित करता हूँ।
    इसके लिए ताऊ की पूरी टीम का आभार और धन्यवाद।

    ReplyDelete
  23. बहूत ही दिलकश............कशमकश से भरी nazm...........या कहिये चंद लाइने.............लाजवाब
    ४४ का आंकडा तो मैंने भी पा लिया.....पास तो हो ही गया..........
    आगे देखना क्या गुल खिलात हूँ...........
    सभी जीतने वालों को बधाई............

    ReplyDelete
  24. स्कूल के नोटिस बोर्ड का ख्याल आता है.

    ReplyDelete
  25. सबको बधाई...

    ReplyDelete
  26. मैने नही सोचा था कि इस मोस्ट वॉन्टेड कि लिस्ट मे मेरा भी नाम आऐगा। अब आ गया तो खुशी तो होनी है। सभी को बधाई के साथ एक बात का खुलास और कर देता हू वास्तव मे यह मेरी पत्नी कि मेहनत है इसलिऐ मै उसका भी आभार व्यक्त करता हू और यह श्रेय उसको देता हू। ताऊजी आपका आमन्त्रण मिला है। पर एक शर्त पर ही आपसे बात करुगा कि राम प्यारी को साथ लेकर मुम्बई आऐगे तब तक आपसे कट्टी।

    ReplyDelete
  27. ताऊ

    सभी आयोजक मंडल के सदस्यों का आभार इस रोचक श्रृंखला के लिए. बहुत आनन्द आया. सभी प्रतिभागियों को बधाई और सीमा जी को प्रथम आने की विशेष बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    ReplyDelete
  28. संपादक मंडल सहित सभी जनों को बहुत बधाई.....मैं तो ये सोचकर हैरान हूं कि ताऊ आप इतना लम्बा-चौडा हिसाब रख कैसे लेते हो, कहीं पत्रिका के लिए कोई सी.ए./अकांउंटैंट वगैरह तो नहीं रख रखा.

    ReplyDelete
  29. पहेली ke इन राउंड के saflta पूर्वक समाप्त होने पर आयोजकों और प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई.
    सभी विजेताओं को भी ढेर सारी बधाईयाँ.

    ReplyDelete
  30. विजेताओं को खूब - खूब बधाई..

    अपनी एटीपी रैंकिंग...39 !!!!
    वाह वाह

    ReplyDelete
  31. सभी को बधाईयां!!!

    साला मैं तो साहब बन गया!!!

    ReplyDelete

Post a Comment