उडनतश्तरी ने हासिल किया महाताऊश्री का खिताब

ताऊ पहेली - २३ का हल

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम. कल वो चमत्कार हुआ जिसका ताऊ पहेली के आयोजकों को २३ सप्ताह से इंतजार था.  यानि की ताऊ पहेली में कल के पहले कोई भी शख्स जीत की हेट्ट्रिक नही लगा पाया था.

 

 

mahatausri

प्रथम महाताऊश्री सम्मान विजेता

 

पहली बार,  जी हां पहली बार श्री समीरलाल “समीर” यानि कि “उडनतश्तरी”  ताऊ पहेली – २१, २२ एवम २३ को लगातार जीतकर ताऊ पहेली का शानदार एवार्ड महाताऊश्री हासिल करने में कामयाब हुये हैं.  आपको यह सम्मान एक सम्मान समारोह मे दिया जायेगा. आयोजन की तारीख जल्द ही घोषित की जायेगी.   आयोजकों की तरफ़ से आपको हार्दिक बधाई और अभिननदन.

 

कल की पहेली का सही जवाब था बौरा गुफ़ाएं.  जिसके बारे में कल सोमवार की ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे विस्तार से बता रही हैं सु अल्पना वर्मा.

 

अब बात करें ताऊ पहेली – २३ के रिजल्ट की.  ताऊ पहेली –२३ के प्रथम विजेता  श्री समीर लाल ही रहे हैं. दुसरे विजेता रहे हैं श्री   “हे प्रभु ये तेरा पथ”   तीसरे विजेता हैं श्री अंतर सोहिल.   बधाई सभी को

 

जैसा की आप जानते हैं कि हमारे सम्मानिय प्रथम दोंनों  विजेता ताऊ के साथ कलेवा कर चुके हैं. या कलेवा करने का निमंत्रण पा चुके हैं.   अत: हम अपनी परम्परानुसार आज के हमारे सम्माननिय तीसरे  विजेता श्री अंतर सोहिल  को आमंत्रित करते हैं ताऊ के साथ कलेवा करने के लिये.  बधाई उनको  भी.

 

 

 

 

ताऊ पहेली – २३ के जवाब की पोस्ट मे मैं हीरामन आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. और अब दिल थाम के सुनिये आज के नतीजे.

 


samirji-new

 

हमारे आज के प्रथम विजेता हैं श्री समीरलाल “उडनतश्तरी”  जो कि आज बन गये हैं प्रथम  महाताऊश्री.  हार्दिक बधाईयां और आपको मिले हैं पूरे के पूरे १०१ अंक.

 

 

faborts

 

आज के दुसरे विजेता हैं श्री “हे प्रभु ये तेरा पथ”  हार्दिक बधाईयां . आपको मिलते हैं १०० अंक.

 

 

Om123

 

आज के तीसरे विजेता हैं श्री “अंतर सोहिल” हार्दिक बधाईयां…आपको मिलते हैं ९९ अंक.

 

 

 

 

 

आईये अब क्रमश: आज के अन्य विजेताओं से  आपको मिलवाते हैं.

 

 

 

 

इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.

 

 

सु.पारुल,  श्री पी.एन.सुब्रमनियन, श्री स्मार्ट ईंडियन, श्री काजल कुमार,  श्री अनिल पूसदकर,  सु. रंजना [रंजु भाटिया],  श्री शाश्त्री,  श्री मुकुल प्र्स्तोता बावरे फ़कीरा,  श्री दिलिप कवठेकर,  श्री दिगम्बर नासवा,  श्री दीपक तिवारी,  सु. अल्का राय,  सु सोनु,  श्री सुमित,  सु. मधु,  सु सोनिया,  डा.रुपचन्द्र शाश्त्री “मयंक”

सु शेफ़ाली पांडे  और श्री अविनाश वाचस्पति.

 

 

आभार आप सभी का.

 

 

 

 

 

rampyari-new11

 

रामप्यारी की क्लास मे :-

हैल्लो एवरी बडी..गुड आफ़्टर नून….और घणी रामराम

मेरे कल के सवाल का सही जवाब था सास और दामाद.  जी हां और मुझे कुल २३ जवाब सही मिले.

बोलिये क्या संजोग था कल?  मानोगे या नही अंकलों और आंटियों?  अरे बोलो ..बोलो  ना.

 

अब आप बोलोगे कि रामप्यारी अब जवाब मे ये क्या पहेलियां बुझा रही है?  तो अब आप सुन ही लो.  मुझे खुद आश्चर्य हो रहा है.  कल ताऊ की २३ वीं पहेली थी….बोलो हां… फ़िर उसके बाद कल २३ ही तारीख थी…बोलिये हां… और सबसे मजे की बात की मेरे सवाल के भी कुल २३ ही सही जवाब मिले?

 

अब इसे आप क्या कहेंगे?  अब ये तो देखने वाली बात होगई की समीर अंकल भी इस २३ तारीख को

ही महाताऊश्री बन गये?  अरे अंकल कहीं आपका भाग्यांक  २३ तो नही है?  मुझे तो ऐसे ही लग रहा है?

 

हां तो कल के विजेताओं की लिस्ट ये रही..जिनको मैने तीस तीस नम्बर दिये हैं.  सभी को बधाई.

 

सबसे पहले उडनतश्तरी अंकल…फ़िर योगेश समदर्षी अंकल…और उसके बाद तीसरे नम्बर पर आये रविकांत पाण्डे अंकल.

 

फ़िर हे प्रभु ये तेरा पथ वाले महावीर अंकल…प्रवीण त्रिवेदी…यानि मास्साब अंकल…हाय  मास्साब…हिया और जिया कैसी हैं?  उनको मेरा प्यार…और अब अकेले ही मलाई मत सरपेट जाना…मेरा हिस्सा रखना…OK..

 

फ़िर नितिन व्यास अंकल..और हिमांशु अंकल..और अपने वो अहमदाबाद वाले संजय बैंगाणी अंकल..

फ़िर आये पंडितजी…प. डी.के.शर्मा” वत्स” अंकल.

 

फ़िर अंतर सोहिल अंकल..फ़िर नीलम आंटी..हाय आंटी..आपके कमेंट बडे मजे के हैं…

 

और फ़िर अन्नपुर्णा आंटी,   फ़िर अपने वकील साहाब अंकल..दिनेशराय द्विवेदी अंकल.

 

और फ़िर आशीष खंडेलवाल अंकल…और मीत अंकल….फ़िर रंजन अंकल..हाय अंकल..आदि कैसा है?  आम गर्मी मे ज्यादा मत खिलाना उसको.

 

फ़िर सण्जय तिवारी संजू अंकल…फ़िर गगन शर्मा अंकल….और फ़िर आये..woyaadein अंकल..

 

फ़िर गौतम राजरिशी अंकल…प्रकाश गोविंद अंकल…और सैय्यद अंकल..हाय अंकल..लवि कैसी है? 

कल की पोस्ट मे तो बडी क्युट लग रही थी..उसको प्यार करना.

 

और सबसे आखिर मे आये..अभिषेक ओझा अंकल.

 

 

 

 

अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे आपसे पुन: भेंट होगी.

 

सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. ताऊ पहेली – २३ का  आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.

 

संपादक मंडल :-

 

मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया

 

विशेष संपादक : अल्पना वर्मा

 

संपादक (प्रबंधन) : seema gupta

 

संपादक (तकनीकी)  : आशीष खण्डेलवाल

 

संस्कृति संपादक :  : विनीता यशश्वी

 

सहायक संपादक : बीनू फ़िरंगी एवम मिस. रामप्यारी

 

सहायक संपादक : हीरामन

Comments

  1. समीर भाई हमारी दुआ असर कर गई हार्दिक शुभकामनाऐ। अरे हॉ २२ मई को ताज हॉटल के सामने बैठकर चन्ना खाऐ। तभी आपके दस % वाली टिप कि बात याद आ गई।

    ReplyDelete
  2. क्या ताऊ पहाड़ को पहाड़ बताया,
    फ़िर भी पहेली जीत न पाया॥

    ReplyDelete
  3. प्रथम महाताऊश्री सम्मान विजेता को हार्दिक बधाई...

    रामप्यारी, तुम भी बहुत क्यूट लग रही हो.


    .... मुझे पहचाना तुमने.... नहीं.... अरे ताऊ के साथ तुम भी तो आई थी जयपुर.

    ReplyDelete
  4. महाताऊ विजेता बधाई स्वीकारे.

    ReplyDelete
  5. यह महावीर चक्र सा लगता है। जरूर परम ताऊश्री का खिताब भी होता होगा!

    ReplyDelete
  6. समीर जी को हैट-ट्रिक पर बहुत बहुत बधाई. और बधाई दूसरे विजेताओं को भी.

    ReplyDelete
  7. i m surprise
    mai fail kaise ho gayi?
    bora cave to kisi ne bhi nahi bataya tha maine check kiya tha

    ReplyDelete
  8. एक तो ताऊ! भाग तो हमने भी लिया था। लगता है हमारी प्रविष्ठी ही गायब हो गई। किसी जासूस को लगाना पड़ेगा। कहाँ गई?
    ताऊ को डाट इन पर आने की बहुत बहुत बधाई!
    समीर भाई को महाताऊश्री की उपाधि के लिए बहुत बहुत बधाई!
    पहले तो मैं निश्चित था कि समीर भाई ताऊ नहीं है पर आज से शक होने लगा है कि कहीं वही तो ताऊ नहीं हैं।

    ReplyDelete
  9. सभी विजेताओं के साथ ही साथ समीर लाल जी को महाताउश्री का खिताब जीतने पर बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  10. प्रथम महाताऊश्री को हार्दिक शुभकामनायें.....और हाँ मिस रामप्यारी मैं अंकल नहीं हूँ, अभी मेरी उम्र ही क्या हुई है....ये तुम्हारी सभी को अंकल और आंटी बोलने की आदत भी ना, उफ़ अब क्या कहूं....वैसे अपना भी नाम है विजेताओं की सूची में.....पहली बार इस पहेली में भाग लिया, किस्मत ने साथ दे दिया.....चलते-चलते बाकी विजेताओं को भी बधाई.....

    साभार
    हमसफ़र यादों का.......

    ReplyDelete
  11. ham ladkiyon ko concession milna chahiye. ham log ladkon ki tarah itna jyada kahan ghoom pati hain?
    ham to apni colony bhi poori nahi ghoom paye aaj tak.
    isliy agar kisi ladke ne bora cave kaha aur ladki ne sirf cave hi kaha to bhi ladki ka jawaab sahi maan lena chahiye.
    isliye ham apne ko fail nahi mante.

    ReplyDelete
  12. नहीं यह कोई षडयंत्र है. इतना मोटा आदमी इतने पतले दिमाग का नहीं हो सकता. हम तो अब लोगों को भड़का कर pil दर्ज कराएँगे. समझ क्या रखे हैं आप लोग.

    ReplyDelete
  13. सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.

    समीर जी के महा ताऊ बनने पर ढेरों बधाई.यह सच में कमाल ही हुआ है कि उन्होंने लगातार ३ बार प्रथम विजेता बन कर पहेली जीती.
    इस बार उनका बिना क्लू के एक दम से ३ मिनट में जवाब दे देना ,हमें चुनौती दे गया.इस बार बहुत ढूंढ कर एक दूर दराज की जगह ढूढ़ कर लाये थे.उन्हें वह भी आसान लगी.
    समीर जी को महाताऊ का सम्मान बहुत बहुत मुबारक हो.

    रामप्यारी ने बहुत ही साफ़ क्लू दिए थे..जगह और रेल से सफ़र की दूरी बता दी थी..दूसरे क्लु में बोर्ड पर जिस नदी का नाम लिखा था उस से पहेली साफ़ हो गयी थी..नदी से इन गुफाओं का क्या रिश्ता है ---यह कल विस्तार में इन गुफाओं के बारे में taau saptahik पत्रिका में जरुर पढीयेगा.
    सभी प्रतिभागिओं का आभार .

    ReplyDelete
  14. महाताऊश्रीजी को बधाई जी। रामप्यारी को उसकी मेहनत के लिये गंगा कटरी का एक खरबूजा। टीम के बाकी सद्स्यों के लिये एक बड़ा सा मीठा वाला तरबूज!

    ReplyDelete
  15. @ दिनेशराय जी द्विवेदी आपकी कल की पहेली पोस्ट पर दोनों टिपणीयां मौजूद हैं. आपने मुख्य पहेली को बेलम गुफ़ा बताया जो कि गलत जवाब है. और रामप्यारी का आपका जवाब सही था. जिसके लिये आपको नम्बर दिये गये हैं. ये थी आपकी टिपणीयां.


    दिनेशराय द्विवेदी Dineshrai Dwivedi
    May 23, 2009 12:11 PM

    भारतीय उप महाद्वीप की दूसरी सब से लम्बी लगभग 3230 मीटर की बेलम गुफाएँ जो आन्ध्रप्रदेश के कुर्नूल जिले में स्थित है।
    साढ़े सात बजे की गई बिजली 12.50 पर लौटी है। बोनस नहीं मिलेगा? बोर्ड परीक्षा में तो बिजली जाने पर मिल जाता है।

    दिनेशराय द्विवेदी Dineshrai Dwivedi
    May 23, 2009 12:16 PM

    रामप्यारी! क्या मुझे सुबह सुबह कोटा के बस स्टेंड पर मेरी पत्नी जी की मम्मी जी के साथ देख लिया था? जो उसी पर पहेली बना डाली।
    सास-दामाद को देख इस तरह पहेली गढ़ना ठीक नहीं।

    ReplyDelete
  16. महा ताऊ को बहुत बहुत बधाई ...अन्य विजेताओं को भी बधाई ..

    ReplyDelete
  17. हम तो भैया सबसे तेज चैनल वालें हैं. हमने तो कल ही बता दिया था. ब्रेकिंग न्यूज दे दी थी की उदान्तास्त्री वाले समीर जी ही महताऊ श्री का खिताब जीत गए हैं. समीर भाई आपने मेरे दिए अवसर की कदर राखी इस लिए आपको बधाई, ताऊ और ताऊ की पहेली कंपनी को भी बधाई.....

    ReplyDelete
  18. भाई उड़नतश्तरी जी को महाताऊ श्री की उपाधि से नवाजे जाने पर हार्दिक बधाई और ढेरो शुभकामना . ये उपाधि तो राष्ट्रिय उपाधि के रंगों को भी फीका कर देंगी. ताऊ जी आपको भी राम राम और घणी रामराम.

    ReplyDelete
  19. आशा करते है कि "परम ताऊ", "भरम ताऊ" "जगत ताऊ" और " ब्राह्मंड ताऊ" इत्यादि जितने भी खिताब हैं, वो सब भी समीर जी ही जीतेंगे.

    ReplyDelete
  20. सभी को बधाई!! महाताऊश्री को विशेष बधाई, ये हेटट्रिक लगाने पर ताऊ ने आपको देसी हेट (पगड़ी) पहना दी।

    ReplyDelete
  21. अरे वाह असली ताऊ आज प्रगट भये हैं साफ़ा बांध कर. लो इतने दिन से जो रहस्य था वो खुल गया..अब मिल लो ताऊ से सिधे महाताऊश्री के रुप में.

    लो खुद ताऊ ही महाताऊ बन गये.

    बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  22. हार्दिक बधाई समीर जी कॊ महाताऊश्री खिताब जीतने की.

    ReplyDelete
  23. बहुत जोरदार..इतनी कडक पहेली और तीन बार के विजेता लगातार...आश्चर्य..बधाई ..बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  24. समीर जी विशेष बधाई और सभी विजेताओं को बधाई.

    ReplyDelete
  25. बधाई सभी विजेताओं को.

    ReplyDelete
  26. Sameer Bhai ko bahoot bahoot badhaai.........teeno baar ke vijetaa.......Hatric kar li Sameer bhai......Ghani badhai

    ReplyDelete
  27. aaj jo first aaye hain sri samir lal 'udan tastari' ji unke bare maen aaj ke news paper maen nikla hai
    ye to koyi high class popular aadmi maloom padte hain

    ReplyDelete
  28. महाताऊश्री के प्रथम विजेता को बधाईयां!! उनको मेरी तरफ से एक लाख और ताऊजी को दस लाख दिये जायेंगे.

    आज ही दोनों सज्जन मुझ से इनाम (एक लाख और दस लाख अभिवादन) पाने के लिये संपर्क करें!!

    सस्नेह -- शास्त्री

    हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
    http://www.Sarathi.info

    ReplyDelete
  29. aakhir kyon na jeette samir ji,udan tashtari ke liye kya mushkil hai itni sari jagahein dekhna :)

    sabhi vijetaon ko hardik badhai.

    ReplyDelete
  30. ढुढने निकले ताऊ.. मिला महा ताऊ... बधाई दोनों महा ताऊओं को..

    वैसे पुजा की बात गौर करने लायक है.. उडन तश्तरी से दुनिया कहां छुपी है... :)

    ReplyDelete
  31. समीर जी को हार्दिक बधाई
    वीनस केसरी

    ReplyDelete
  32. महाताऊश्री सम्मान विजेता को हार्दिक बधाई...!!!
    समीर जी को हैट-ट्रिक पर बहुत बहुत बधाई!!!
    और प्यारी रामप्यारी !!

    हिया और जिया मस्त और व्यस्त हैं ......पर मलाई पर तेरा टैक्स .....यह कोई ठीक बात नहीं??

    ReplyDelete
  33. समीर जी को लगातार तीन जीत पर
    हार्दिक बधाई !

    महाताऊश्री का खिताब मुबारकपार्टी तो सरासर बनती है !

    इतने प्रतियोगी मिलकर भी "हैट-ट्रिक नहीं
    रोक पाए ! प्रशंसा तो करनी ही होगी !

    बस उम्मीद है कि डबल हैट-ट्रिक करने से
    हम सब अवश्य रोक पायेंगे !

    ReplyDelete
  34. अरे वाह ! यहाँ भी हमारे समीर भाई बाजी मार गये देख खुशी हुई :) बधाइयाँ होवे
    -लावण्या

    ReplyDelete
  35. @ neelam

    आपकी कापी जांच ली गई है. आपने मुख्यपहेली का जवाब गलत दिया है.

    आपकी टिपणी यहां देखिये -
    neelam said...
    भारतीय उप महाद्वीप की दूसरी सब से लम्बी लगभग 3230 मीटर की बेलम गुफाएँ जो आन्ध्रप्रदेश के कुर्नूल जिले में स्थित है।

    akal le saath nakal karne par koi bonus hai ya nahi ,nahi to sach bolne par to jaroor hoga ,kya kaha us par bhi nahi to ,tau teri jo marji wo number de de ,hum koi taqleef nahi de sakte ab tujhe n to teri ram pyaari ko aakhir insaaniyat bhi to koi cheej hoti hai ,ram pyaari ka jawaab to bahut pahley hi de chuke hain hum ,
    ghani raam raam hai tane tau .

    May 23, 2009 3:05 PM

    आपने रामप्यारी के सवाल का सही जवाब दिया है उसके तीस नम्बर आपके अकाऊंट मे रामप्यारी ने जमा करवा दिये हैं. उसका पूरा हिसाब है जो समय समय पर प्रकाशित किया जाता है.

    अगर आपको पहले पूछना हो तो आप रामप्यारी को
    मेल करके पूछ सकती हैं. rampyari@taau.in पर.

    आपको आंटी हमने नही कहा. हम ईंगलिश जानते ही नही हैं. रामप्यारी ने आपको ३० नम्बर देते समय आंटी कहा होगा हम तो भाईयो, बहणों , भतीजे और भतिजियों के अलावा कुछ भी नही जानते.

    आपको रामप्यारी के संबोधन पर ऐतराज है तो उसे मेल मे मना कर दिजियेगा ..वो आपको आंटी नही कहेगी. यही टीपणी आज रिजल्ट वाली पोस्ट पर भी पबलिश कर रहा हूं. आशा है आपकी शंका का समाधान हो गया होगा?

    ReplyDelete
  36. badhai badhai badhai
    pita banne ki badhai suni hai, chacha aur mama banne ki badhai bhi suni hai..............lekin tau sorry mahatau banne ki badhai toh bhai maine pahli bar suni hai
    LAGE RAHO
    YON HI ANAND KARTE RAHO

    ReplyDelete
  37. बधाइयाँ हो देने वाले को भी हासिल करने वाले को भी
    अब तो बताओ ताऊ जे हेट्रिक की ट्रिक क्या थी
    हा हा ही हो हो हा हा ...!!
    मज़ा आ गया
    एक जबलपुरिया फिर छा गया !!

    ReplyDelete
  38. sameer ji ko badhai...

    accha hua main net se door tha sameer ji.
    chalo ab main aa gaya hoon...

    aur apko hat trick se aaghe nahi badhne doonga...
    hahahaha...

    ReplyDelete
  39. समीर जी की उड़न तश्तरी बहुत ऊँची उड़ रही है...
    मुबारक हो...
    साथ ही सभी विजेताओं को...
    मीत

    ReplyDelete
  40. समीर जी को बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत ....बधाई...
    नीरज

    ReplyDelete
  41. महा ताऊ को बहुत बहुत बधाई..

    ReplyDelete

Post a Comment