हाय….आई एम रामप्यारी

हाय अंकलों, आंटियों और दीदीयों वैरी गुड वाली मार्निंग फ़्राम रामप्यारी.

आज ना ..आज ना मैं बहुत खुश हूं….अब आप पूछोगे कि रामप्यारी इसमे कौन सी नई बात है?  जो तू इतनी खुश है?  तू तो हमेशा ही खुश रहती है  आज कौन सी नई बात हो गई?

 

चलो अब आपभी क्या याद रखोगे रामप्यारी को.  मैं बता ही देती हूं.  हुआ युं कि ताऊ ने नया घर बनवा लिया है.  अब वहां फ़र्नीचर भी नही बना है.  तो ताऊ तो अभी वहीं पुराने घर मे ही है और मैं तो यहां नये घर मे आगई.  और यहां का सबसे अच्छा कमरा कब्जे मे कर लिया.  अब से मैं आपको इस नये घर मे ही मिलूंगी.  http://rampyari.taau.in.  और ना मेरे पीछे २ मग्गा बाबा भी आगये. वो तो उपर तीसरी मंजिल पर http://maggababa.taau.in  पर धूनी जमाकर बैठ गये हैं.

 

और मेरे पीछे पीछे हीरामन भैया और पीटर भैया भी यहां ही आगये हैं.  और ना पीटर भैया बहुत अच्छॆ हैं.  बताऊं क्यों?  चलिये आप अब इतना जोर देकर पूछ ही रहे हैं तो बता देती हूं कि पीटर भैया अमेरिका से आते समय मेरे लिये बहुत सारी ड्रेस लेकर आये हैं. कल दिखाऊंगी आपको. और चाकलेट तो इतनी सारी लाये हैं कि ताई ने एक डिब्बा ही मुझको दिया और बाकी के रखवा दिये कि एक साथ खायेगी तो तेरे दांत खराब हो जायेंगे. पहले ही चाकलेट खा खा कर मस्टंडी हुये जारही है अभी से.

 

ये ना ताई को भी कभी कभी क्या हो जाता है?  अब ना मेरा  बाजार का खाना बंद..बर्गर पिज्जा आइसक्रीम सब बंद कर दिये.  बोलती है गर्मी मे ये चीजे नही खाना. वर्ना बीमार पड जायेगी. जो भी खाना पीना है ..सब घर की चीजें ही खाओ. ये ना ताई ने कर्फ़्यु लगा दिया है घर में

 

अभी तक आपने ये तो पूछा ही नही कि रामप्यारी तू आज इतनी सुंदर कैसे लग रही है?   अब नही बताती ..हां तो इतनी देर होगई..किसी ने भी नही पूछा ..कि रामप्यारी आज तो तू इतनी सुंदर लग रही है…और समीर अंकल आपने भी नही पूछा? ….ठीक है अब मैं कल का सवाल बहुत कडक पूछने वाली हूं.

 

अरे बाबा नाराज क्यूं होते हैं? चलो आप अब इतना बोल ही रहे हैं तो बता ही देती हूं कि ताई ने मेरी प्लास्टिक सर्जरी करवा दी है और अब मैं ज्यादा स्मार्ट और क्युट लगने लग गई हूं.  और डाक्टर ने बोला कि रामप्यारी तेरी एक सर्जरी अगले साल और करेंगे फ़िर तो तू एकदम हिरोइन बन जायेगी.

 

अब देर हो रही है. मैं तो अब पक्षियों को दाना पानी देने छत पर जा रही हूं  आप लोग भी जाकर चिडियों को दाना पानी दे दिजिये.  वो इंतजार कर रहे होंगे.  वो भी आपके बच्चे ही हैं. जरा जल्दी जाईये…

 

मैं अब कल आपको ताऊ की पहेली में मिलूंगी.  अरे राम ..ताई आवाज लगा रही है कि रामप्यारी जल्दी आजा..और चिडियों को ज्वार डाल दे… आई ताई…ये लोग बेफ़ालतू मे मुझे बातों मे लगा लेते हैं……

 

 


रामप्यारी की खूंटी :-

अब मैं आपको एक बात बताऊं?  आजकल ना एक अंकल आकर ताऊ का ईंटर्व्यु ले जाते हैं रोज.
अब मैं जानती तो नही हूं कि कौन है? पर समझ लो हैं एक अंकल . अब जानती भी हूं तो नाम नही बताऊंगी. आप तो एक मजेदार किस्सा सुनिये.

तो उन अंकल ने पूछा – ताऊ ये बताओ कि चोर चोर मौसेरे भाई ही क्यूं होते हैं?

अब सोचो ताऊ ने क्या जवाब दिया होगा?

नही सोच पाये ना?

तो सुनिये :  ताऊ ने कहा – अरे भाई अगर चोर चोर मौसेरे भाई नही होंते तो यू.पी.ए. की सरकार
पांच साल पूरा कर पाती क्या?



सूचना : ताऊ पहेली - २२ का प्रकाशन कल शनीवार को सुबह ८:०० बजे होगा.

Comments

  1. "चोर चोर मौसेरे भाई नही होंते तो यू.पी.ए. की सरकार पांच साल पूरा कर पाती क्या?"
    ताऊ जी।
    रामप्यारी ने ठीक ही तो कहा है।
    अब तू मन्नै यो बता कि कल शाम को कौन-कौन से चोर मौसेरे भाई बणने वाले हैं।
    राम-राम।

    ReplyDelete
  2. रामप्यारी के नये पते के लिये बधाई ।

    रामप्यारी की खूँटी तो लाजवाब है ही । धन्यवाद ।

    और अब योगदानकर्ताओं में कुश का नाम भी जुड़ गया है, तो नित नूतन जुगाड़ दिखेंगे यहाँ । आपको व कुश दोनों को बधाई ।

    ReplyDelete
  3. रामप्यारी लो हम भी आ गए !

    ReplyDelete
  4. अरे वाह!! रामप्यारी को बधाई नये घर की..अब तू भी खूंटी बांधने लग गई??

    अभी देखता हूँ कि कितनी ब्यूटीफुल हुई प्लास्टिक सर्जरी करा कर.

    ReplyDelete
  5. रामप्यारी तो बड़ी सयानी है ,ऊँची --ऊँची बातें करती है .

    ReplyDelete
  6. हम्म...तो ये बात है..!
    सर्जरी ने किया है कमाल, मैं तो समझ रहा था कि नेताओं की तरह रंग बदलने का मौसम है न..तुमने भी रंग बदल लिया होगा.
    सर्जरी करवा कर देवानंद से अभय देओल हो गयी हो.
    मुबारक हो.

    ReplyDelete
  7. सच मे बहुत क्यूट लग रही है रामप्यारी।

    ReplyDelete
  8. अरे वाह रामप्‍यारी तो अच्‍छी-अच्‍छी खबर लाई है।
    मग्‍गा बाबा भी लौट आए हैं, अब वहॉं भी प्रसंग जमेगा, जय हो बाबा की, जय ताऊ की।

    ReplyDelete
  9. ताऊ जी ये क्यूट सी रामप्यारी को देखकर
    व इसकी बातें सुनकर सच में मोर्निंग गुड से वैरी गुड हो जाती है :))))

    aapko bhee Wonderful good Morning !!!

    ReplyDelete
  10. वैरी गुड रामप्यारी. तेरी खूंटी बहुत जोरदार है. आखिर ताऊ से क्या उम्मीद की जा सकती है? और ये ताऊ का ईंटर्व्यु लेने वाला कौन आगया. ब्लागिंग का प्रभु चावला तो ताऊ है अब प्रभु चावला के उपर कौन सा प्रभु चावला आगया?

    नये घर मे जाने की बधाई रामप्यारी.

    ReplyDelete
  11. राम्प्यारी को रामराम. कल की पहेली बतादे रामप्यारी. चाकलेट पक्की.:) तू तो आज बिल्कुल करीना कपूर लग रही है.:)

    ReplyDelete
  12. रामप्यारी तुम तो वाकई में बहुत खूबसूरत लग रही हो।

    ReplyDelete
  13. हाय रामप्यारी कैसी हो ? पता बदल लिया क्या ताऊ जी के चक्कर में हा हा

    ReplyDelete
  14. रामप्यारी, मैं तो समझा था कि ये "फेयर एन लवली" का कमाल है!!!!!!..:)

    ReplyDelete
  15. फिर पसंद आई रामप्यारी की खूंटी। यूपीए ने तो ताऊ जी पूरा कर लिया कार्यकाल पर अबकी बार तो लगता है कोई नहीं बना पाईगी सरकार।

    ReplyDelete
  16. भई खूंटी पढ़ कर हँसी रूक ही नहीं रही....

    ReplyDelete
  17. Are Rampyari ji aap to waise bhi bhaut payri ho...

    ReplyDelete
  18. congratulations!!!
    u r looking smart rampyaari...
    meet

    ReplyDelete
  19. वाह भाई वाह.............अपनी तो राम प्यारी भी ज्यादा समझदार है.............पप्पू से ... समझ गयी न पप्पू कौन है..........

    ReplyDelete
  20. बहुत सही जारही है रामप्यारी. ताऊ की छुट्टी तू ही करेगी. :)

    ReplyDelete
  21. नये घर की बधाई रामप्यारी. कल का जवाब जरा मेल कर देना प्लिज..

    ReplyDelete
  22. आज तो रामप्यारी बहुत सुंदर लग रही है. आजा तुझे आजा चाकलेट खिलाते हैं. पहेली का जवाब...?

    ReplyDelete
  23. बेटा रामप्यारी

    ये सारे लोग तुमको बरगला रहे हैं. तुम पर राष्ट्र का भविष्य आधारित है, बिल्कुल बेईमानी नहीं.

    समझ गई न!! बहुत बदमाशी का मन करे बेईमानी करने के लिए, तो मेरा ईमेल तो तुम्हारे पास है ही!!

    ReplyDelete
  24. bahut bahut badhayeeyan Rampyari..pahli badhaayee tumhari plastic surgery ki..ab to tum bahut hi pyari lag rahi ho.
    dusri badhaayee..tumhare naye ghar..naye address ki...

    aur teesri badhayee tumhare naye [khooti ki..bahut samjh wali baat kah rahi ho...congratulation ..also for chocolates...fridge mein rakh dena sari..garmi mein nahin to pighal jayengi..kal paheli mein milte hain tumse...bye pyari pyari rampyari..

    ReplyDelete
  25. वाह रामप्यारी,क्या बात कह दी...

    ReplyDelete
  26. रामप्यारी ऐसी ही क्यूट बनी रहे।

    ReplyDelete
  27. नया घर मुबारक हो रामप्यारी, पर जरा ताऊ से कहना नए घर का रंग रोगन तो करवा दें.

    ReplyDelete
  28. रामप्यारी ये बहुधा कम ही देखने मेँ आता है कि आपकी तरह
    कोई सुँदर भी हो
    और इत्ता सयाना भी !
    जीती रहो ...
    - लावण्या

    ReplyDelete
  29. कल नींद खुली तो सुबह नहीं तो शाम को. अब खूंटा पढ़ के नींद ही चली गयी :)

    ReplyDelete
  30. रामप्यारी बडी गोरी लग रही है तू तो प्लास्टिक सर्जरी करवा कर।

    अब यह फॉर्मुला ताऊ एवम लालाजी भी ना अपना दे ? ध्यान रखियो।

    खुटा का खुटी पढकर हसी ना रोक पा रहा हू। काश ताऊ के मोसेरे भाई का नाम बता देती तो कोनसी आफत आ पडती ।

    ReplyDelete
  31. वाह रामप्यारी ये नया रूप और नया पता बहुत अच्छा लगा।

    ताऊ तो दुनिया भर के मुद्दों पर लिखते रहते हैं, taau.in पर पहेलियां तो अभी तक देश के पर्यटन स्थलों को दिखाती रहीं है, लेकिन ताईजी से माफी के साथ कहूँ तो क्या ये संयोग नहीं है कि ताई जी का साथ भी पर्यटन से जुडा हुआ है। ना मानो तो ये देखो taai.in इंडियन ट्रेवल कांग्रेस की साईट!!

    ReplyDelete
  32. वाह रामप्यारी... तुमने तो ताऊ का ठिकाना बदल दिया.. बधाई ताऊ.. taau.in के लिये...

    ८ बजे मिलते है.. और रामप्यारी तु जल्दी से हिंट लेकर आना..

    ReplyDelete
  33. रामप्यारी पर तो ताऊ का रंग चढा हुआ है....खूँटी खूब बाँधी है!

    ReplyDelete
  34. बहुत सुन्दर लग रही हो रामप्यारी ..पर तुम्हारी चालाकी छिप गई इस नए रूप में ..बोले तो मासूम नजर आ रही हो

    ReplyDelete

Post a Comment