प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम.
कल की ताऊ पहेली – २४ का सही जवाब है नालंदा. जिसके बारे में कल सोमवार की ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे विस्तार से बता रही हैं सु अल्पना वर्मा.
अब बात करें ताऊ पहेली – २४ के रिजल्ट की. ताऊ पहेली –२४ के प्रथम विजेता श्री प्रकाश गोविंद रहे हैं. दुसरी विजेता रही हैं सुश्री पूजा उपाध्याय और तीसरे विजेता हैं श्री रविकांत पांडे. बधाई सभी को.
जैसा की आप जानते हैं कि हमारे सम्मानिय प्रथम दोंनों विजेता ताऊ के साथ कलेवा कर चुके हैं. या कलेवा करने का निमंत्रण पा चुके हैं. अत: हम अपनी परम्परानुसार आज के हमारे सम्माननिय तीसरे विजेता श्री रविकांत पांडे को आमंत्रित करते हैं ताऊ के साथ कलेवा करने के लिये. बधाई उनको भी.
ताऊ पहेली – 24 के जवाब की पोस्ट मे मैं हीरामन आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. और अब दिल थाम के सुनिये आज के नतीजे
हमारे आज के प्रथम विजेता हैं श्री प्रकाश गोविंद . हार्दिक बधाईयां और आपको मिले हैं पूरे के पूरे १०१ अंक. |
|
|
आईये अब क्रमश: आज के अन्य विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.
woyaadein अंक ९८ |
अन्तर सोहिल अंक ९७ |
मीत अंक ९६ |
|
रंजन अंक ९४ |
नीरज गोस्वामी अंक ९३ |
Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" अंक ९२ |
दिगम्बर नासवा अंख ९१ |
●๋• सैयद | Syed ●๋• अंक ९० |
योगेश समदर्शी अंक ८९ |
सतीश चंद्र सत्यार्थी अंक ८८ |
HEY PRABHU YEH TERA PATH अंक ८७ |
Gagan Sharma, Kuchh Alag sa अंक ८६ |
दिलीप कवठेकर अंक ८५ |
संजय तिवारी ’संजू’ अंक ८४ |
डॉ. मनोज मिश्र अंक ८३ |
Alka Ray अंक ५० |
जीवन एक पहेली अंक ५० |
अभिषेक ओझा अंक ५०
और छपते छपते सही जवाब आया है श्री अभिषेक ओझा साहब का.
इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.
श्री उडनतश्तरी, श्री पी.एन.सुब्रमनियन, श्री अजयकुमार झा, श्री सुशीलकुमार छोंक्कर,
श्री दीपक तिवारी साहब, श्री मकरंद, श्री भानाराम जाट, सुश्री अन्नपुर्णा, सुश्री शेफ़ाली पांडे,
डा. रुपचंद्र शाश्त्री, श्री मुसाफ़िर जाट, सुश्री हरकीरत हकीर, श्री संजीव गौतम और श्री गौतम राजरिशी.
आभार आप सभी का.
रामप्यारी की क्लास मे :-
हैल्लो एवरी बडी..गुड आफ़्टर नून….और घणी रामराम
हां तो कल की मेरी पहेली का सही जवाब था टोडरमल. और मुझे आज सबसे ज्यादा सही जवाब मिले कुल ३१ लोगों के.
सबसे जल्दी आने वालों मे रविकांत अंकल, स्मार्ट ईंडियन अंकल, प्रविण त्रिवेदी मास्साब अंकल, और फ़िर द्विवेदी वकील साहब अंकल, रतन सिंह शेखावत अंकल, मकरंद अंकल अंकल, और काशिफ़ आरिफ़ अंकल.
इसके बाद आये शाश्त्री अंकल, तरुण अंकल, प्रकाश गोविंद अंकल, फ़िर डा. पूजा दीदी, अंतर सोहिल अंकल, संजय बैंगाणी अंकल, woyaadein अंकल, और उसके बाद लवली दीदी ने बिल्कुल सही जवाब दिया.
फ़िर मीत अंकल, रंजन अंकल..हाय अंकल..आदि भैया के क्या हाल चाल हैं? आजकल तो सुना है रोज साईकिल घुमा रहा है? देखना कहीं और कुछ ना घुमाने लग जाये.:)
फ़िर आई सीमा आंटी..हाय आंटी..स्वागत है आपका..अब कैसी हैं आप? फ़िर सु. अलका राय, फ़िर आये दिगंबर नासवा अंकल, फ़िर सैय्यद अंकल…हाय अंकल..लवि कैसी है? उसको प्यार देना.
फ़िर मोहिंदर कुमार अंकल, प. डी.के. शर्मा वत्स अंकल, योगेश समदर्षी अंकल, फ़िर सतीश चंद्र सत्यार्थी अंकल, और फ़िर आये हे प्रभु ये तेरा पथ वाले अंकल.
उसके बाद आये गगन शर्मा अंकल, संजय तिवारी संजू अंकल, फ़िर नितिन व्यास अंकल..हाय अंकल..निशू को प्यार… और फ़िर आशीष खंडेलवाल अंकल..हाय अंकल कैसी रही काश्मीर की यात्रा?
और उसके बाद समयचक्र वाले महेंद्र मिश्रा अंकल, दिलिप कवठेकर अंकल और सबसे आखिर में आये अभिषेक ओझा अंकल.
आप सबको मैने तीस तीस नम्बर दिलवा दिये हैं.
अगर किसी को कुछ गडबडी लगती हो तो वो अपनी कापी रिचेक करवा सकता है.
अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे आपसे पुन: भेंट होगी.
सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. ताऊ पहेली – २४ का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.
संपादक मंडल :-
मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया
विशेष संपादक : अल्पना वर्मा
वरिष्ठ संपादक : समीर लाल "समीर"
संपादक (तकनीकी) : आशीष खण्डेलवाल
संपादक (प्रबंधन) : Seema Gupta
संस्कृति संपादक : विनीता यशश्वी
सहायक संपादक : मिस. रामप्यारी, बीनू फ़िरंगी एवम हीरामन
चलो अपना नंबर भी आ गया.. बधाई सभी को..
ReplyDeleteसीमा जी को पुःन देख अच्छा लगा...
और रामप्यारी.. आदि आजकल आम खा रहा है.. मस्त होकर.. ताऊ को बोलो जल्दी से देख ले इससे पहले कि खत्म हो जाये..
ग़ज़ब कर दिया ताऊजी...कमबख्त हूं मैं जो हर बार पहेली भरना चूक जाता हूं...
ReplyDeleteरामप्यारी इस बार नाम ही गिनाती रह गई:)
कुछ कारणॊं से इस बार भाग ही नहीं ले पाया इस पहेली में । कसक रह गयी । सभी विजेताओं को बधाई ।
ReplyDeleteताऊ की जय हो!
ReplyDeleteसभी विजेताओं और प्रयासकर्ताओं(सहभागी) को हार्दिक बधई और शुभकामनाऐं...अपना नाम वरिष्ट संपादक के रुप में देख गुदगुदी हो रही है,,,आभार इस सम्मान के लिए-टू रामप्यारी. :)
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई ।
ReplyDeleteजो जीत गए उन्हे बधाई. जो हाथ मलते रह गए उन्हे भी बधाई :)
ReplyDeleteअरे ये नालंदा था...????
ReplyDeleteसभी विजेताओं को घणी जोरदार बधाई......फेल तथा कम्पार्टमैन्ट लेने वाले प्रतिभागियों को भी बधाई..:)
ReplyDeleteप्रथम विजेता श्री प्रकाश गोविंद जी,दूसरी विजेता - सुश्री पूजा उपाध्याय जी और तीसरे विजेता-श्री रविकांत पांडे जी को बहुत बहुत बधाई.
ReplyDeleteशेष सभी विजेताओं को और प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई..
रामप्यारी की तस्वीर आज जवाब के साथ दिखाई नहीं दी?
शेष सभी विजेताओं को और प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई.
ReplyDeleteहार्दिक बधई और शुभकामनाऐं.
ReplyDeleteरामप्यारी की तस्वीर आज जवाब के साथ दिखाई नहीं दी?
MAHAVEER
जय हो............... हमारा नंबर भी आ गया इस बार तो.......... आज शाम हमारे घर भी पार्टी है............सारे ब्लोगेर्स आमंत्रित हैं............. ताऊ और रामप्यारी भी.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई...............
सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.....
ReplyDeleteसाथ ही सभी प्रतिभागियों को अगली पहेली के लिए अग्रिम शुभकामनाएं......भाग लेना ना भूलियेगा.......
साभार
हमसफ़र यादों का.......
सब को बधाई.
ReplyDeletesabhee ko bdhai .
ReplyDeleteचलो इस बार तो पास हो ही गए हम....
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई
आयोजकों को धन्यवाद !
ReplyDeleteसभी प्रतिभागियों को बधाई !
अब तो अगली पहेली से डर लग रहा है !
पिछली पहेली में सिर्फ सुरंग का रास्ता दिख रहा था .... इस वाली में सिर्फ अधबनी दीवार .... अब अगली पहेली में ताऊ जी सिर्फ एक आध ईट रखकर कोई पहेली न पूछ लें !
जय ताऊ ... जय भारत ... जय प्रतियोगी
पहेली जीतने का श्रेय मैं गुरुवर आशीष जी को
देना चाहूँगा जिन्होंने प्रमाण-पत्र की डिजाइन बहुत ही सुन्दर तैयार की है जिसे पाने के लिए दिल मचल उठा !
ताऊ जी इस बार दो प्रमाण-पत्र भेजियेगा !
एक को ब्लॉग पर लटकाऊंगा और एक को
ड्राईंग रूम में ! तब हर कोई चर्चा करता
फिरेगा- "ये ताऊ-ताऊ क्या है ये ताऊ-ताऊ" !!!
आज की आवाज
जै ताऊ की.... घणे दिनों की राम-राम.....
ReplyDeleteWell done Govind Sir.
ReplyDeleteCongratulation to all winners and participators.
tau ibke utsaah badhaa diya na..ib poochho ..ibke main bhee jeet ke dikhaaungaa..aur ghane nambar paaungaa..manne bhee to fotu khainchwaanee se thaare se...kyun theek se na....or billi ne kyun itta itihaas padhaa diya ..dekh kitti bhaaree pad rahee hai..mhaare liye...jo poochhe hai...ham fel ho jaa hain....ib agle class test mein ......milenge...
ReplyDeleteसभी विजेताओं को हार्दिक बधाई!
ReplyDeleteसभी विजेताओं को घणी-घणी बधाई!
ReplyDeleteहाय रामप्यारी,
ReplyDeleteकैसी हो, तुमने मेरी नई विडियो देख ली क्या ??
आज तो सुबह सुबह घणा जोर का surprise मिला ताऊ...हमको तो लगा था इत्ती देर से आये हैं जवाब देने पता नहीं कहाँ रंक आएगी. दूसरा स्थान...इसको कहते हैं हफ्ते की चकाचक शुरुआत. धन्यवाद ताऊ.
ReplyDeleteबाकी सभी जीतने वालों को भी मेरी बधाई.
सभी को ढेर सारी बधाई...
ReplyDeleteमीत
विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.
ReplyDeleteविजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.
ReplyDelete