प्रिय बहणों, भाईयो, भतीजियों और भतीजों आप सबका ताऊ पहेली के जवाबी अंक मे स्वागत है.
कल की पहेली का सही जवाब है सेल्ल्युलर जेल अंडमान निकोबार या जिसे सारे लोग कालापानी के नाम से जानते हैं. इस पहेली के लिये चित्र हमे उपलब्ध करवाये श्री काजल कुमार जी ने. मार्च २००९ मे वो अपना अवकाश व्यतीत करने वहां गये थे. उन्होने हमे सारे चित्र भेजे हैं. हमारे विशेष अनुरोध पर उन्होनें हमारे कल के ताऊ साप्ताहिक अंक २० का अतिथी संपादक बनना स्वीकार किया है. उनके इस बारे मे विचार और उनकी शूट की गई विडियो फ़िल्म आप कल के उनके कालम मे देख सकते हैं. आभार.
इसके बारे मे कल सोमवार की ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे विस्तार से बता रही हैं सु अल्पना वर्मा.
इस पहेली के प्रथम विजेता रहे हैं श्री नितीन व्यास और द्वितिय विजेता रहे हैं श्री समीरलाल यानि उडनतश्तरी. और तृतिय विजेता हैं श्री अनुराग शर्मा यानि कि स्मार्ट ईंडियन. बधाई सभी को.
इस पहेली की चौथी विजेता रही हैं सुश्री पारुल. और जैसा कि सभी जानते उपरोक्त चारों सम्मान्निय विजेता गण ताऊ का कलेवा कर चुके हैं या कर रहे हैं, तो हम हमारी परम्परा के अनुसार हमारे आज के सम्माननिय पांचवें विजेता श्री डा. मनोज मिश्र को आंमंत्रण भेज रहे हैं ताऊ के साथ हरयाणवी कलेवा (breakfast) करने के लिये. स्वागत है डाक्टर मनोज मिश्रा जी.
आदर्णीय देवियों और सज्जनों, ताऊ के भाइयो, बहणों, भतीजियों और भतीजो, समस्त संपादक मंडल के सदस्य गणों, आप सबको बीनू फ़िरंगी का सादर प्रणाम.
और मिस रामप्यारी और हीरामन को विशेष रामराम.
ताऊ पहेली राऊंड –२ के दसवें अंक का रिजल्ट घोषित करते हुये मुझे अपार हर्ष हो रहा है. और मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मुझे ये मौका आज फ़िर मिला. और जब तक ताऊ चाहेगा आगे भी मिलता रहेगा.
तो आईये अब चलते हैं रिजल्ट की तरफ़. हमारी इस पहेली का सही जवाब सेल्ल्युलर जेल का गलियारा, जिस पर कल आपको ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे सु अल्पना वर्मा देगी बहुत ही विस्तृत जानकारी.
सर्वाधिक अंक प्रात किये १०१ नितिन व्यास घणी बधाई प्रथम स्थान के लिये. .श्री "नितिन व्यास" तालियां..... तालियां..... तालियां..... जोरदार …. तालियां
विशेष बधाई….
|
आज के उप विजेता अंक १०० के साथ बधाई Udan Tashtari |
आज के तृतिय विजेता अंक ९९ के साथ ...बधाई
|
आईये अब अन्य माननिय विजेताओं के बारे में क्रमश: जानते हैं. जिनको ऊपर से नीचे के क्रम में ९८ से ७७ तक अंक दिये गये हैं. सभी को हार्दिक बधाई.
Parul अंक ९८ |
डॉ. मनोज मिश्र अंक ९७ |
HEY PRABHU YEH TERA PATH अंक ९६ |
Anil अंक ९५ |
P.N. Subramanian अंक ९४ |
आशीष खण्डेलवाल अंक ९३ |
संजय बेंगाणी अंक ९२ |
Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" अंक ९१ |
मीत अंक ९० |
PD अंक ८९ |
Syed Akbar अंक ८८ |
दिलीप कवठेकर अंक ८७ |
प्रकाश गोविन्द अंक ८६ |
Rajeev (राजीव) अंक ८५ |
योगेश समदर्शी अंक ८४ |
प्रेमलता पांडे अंक ८३ |
Gagan Sharma, Kuchh Alag sa अंक ८२ |
makrand अंक ८१ |
Harkirat Haqeer अंक ८० |
seema gupta अंक ७९ |
Shastri अंक ७८ |
रंजन अंक ७७ |
इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं
श्री डा. रुपचन्द्र शाश्त्री, श्री अनुप शुक्ल, श्री दीपक तिवारी साहेब, श्री भैरव, श्री महाभारत,
श्री मोहन वशिष्ट, श्री सुशील कुमार छोंक्कर, श्री जितेंद्र भगत, श्री लालों के लाल..इंदौरीलाल और
श्री गौतम राजरिशी
हैल्लो एवरी बडी..गुड आफ़्टर नून….
कल के मेरे सवाल का सही जवाब था इस प्रकार.
१ अगाथा संगमा और सही जवाब सबसे पहले नितिन अंकल, फ़िर सीमा आंटी और फ़िर हे प्रभु ये तेरा पथ वाले अंकल,
और फ़िर आशीष खंडेलवाल अंकल आये.
और फ़िर मीत अंकल, और उनके बाद हरकीरत आंटी आई बिल्कुल सही जवाब के साथ.
फ़िर इंगलैंड से बैठ कर सही जवाब दिया समीर अंकल ने. और फ़िर दिलिप कवठेकर अंकल और सबसे आखिरी मे सही जवाब दिया प्रकाश गोविंद अंकल ने.
मैने आप सबके खाते मे तीस तीस नम्बर जमा करवा दिये हैं.
और ना आज मैं ताऊ और ताई के साथ एक शादी मे आई हुई हूं..इसलिये बाकी बाते अगले बार बताऊंगी. आज ताऊ भी जैसे तैसे रिजल्ट बनवाकर यहां शादी मे आगये हैं. हां एक बात बताऊ आपको?
ताऊ ना… यहां होटल मे बैठकर ही रिजल्ट की पोस्ट लिख रहा है. ये कोई अच्छी बात है क्या? किसी की शादी मे आये हो या कंप्युटर पर खेलने?
अरे..पर ऐसा मैं नही कह रही हूं..ताई कह रही थी..मैने तो बस सुना भर है…और गनीमत ये है कि ताई यहां लठ्ठ साथ मे नही लाई है..वर्ना कल की पत्रिका कौन लिखता?
रामराम…आप भी ना…बिना बात मुझे बातों मे लगा कर फ़ालतू बाते करवाते हैं मुझसे.
नमस्ते.
|
पाठकों के विचार स्तम्भ मे आज फ़िर से हमे श्री महावीर बी. सेमलानी जी से पोस्ट मिली है. पर हम आज एक शादी मे आये हुये हैं और हमारे खुद के कम्प्युटर पर नही हैं सो आज उनको पबलिश नही कर पायेंगे. क्योंकी यहां होटल के सिस्टम पर जैसे तैसे हिंदी लिखने का जोगाड जमा कर यह रिजल्ट प्रकाशित कर रहे हैं. जिससे यह परम्परा बनी रहे.
अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे आपसे पुन: भेंट होगी.
सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. इस दुसरे राऊंड की दसवीं पहेली का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.
संपादक मंडल :-
मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया
विशेष संपादक : अल्पना वर्मा
संपादक (प्रबंधन) : seema gupta
संपादक (तकनीकी) : आशीष खण्डेलवाल
संस्कृति संपादक : : विनीता यशश्वी
सहायक संपादक : बीनू फ़िरंगी एवम मिस. रामप्यारी
सहायक संपादक : हीरामन
पहेली विजेताओ को बहुत बहुत बधायी ।
ReplyDeleteताऊ जी धन्यवाद ,चलिए इस बार अपना भी नम्बर लग गया .
ReplyDeleteताऊ जी,पोस्ट तो आज नहीं कल भी लिखी जा सकती थी...बस आप तो शादी की दावत का आनन्द लो..:)
ReplyDeleteओर हां,टिप्पणी का मुख्य विषय तो भूल ही गए थे.) सभी विजेताओं को म्हारी तरफ सै बहुत बहुत बधाई..
पहेली के सफल २० अंकों की समाप्ति पर ताऊ जी,बीनू फिरंगी,रामप्यारी ,aur सभी आयोजकों ,प्रतिभागियों ,विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.
ReplyDeleteपहेली १० के सभी विजेताओं को पुनः बहुत बहुत बधाईयाँ.
congratulations to all the winners. thank to TAAU, RAMPYAARI, AND THE WHOLE TEAM...............
ReplyDeleteTAAU........... SHADI SE MERE LIYE SAFED RASGULLE LEKAR AANA...
THANKS.
MAHAVEER
शनीचरी पहेली के सभी विजेताओं और भागलेने वालों को बहुत बहुत बधाई.
ReplyDeleteसारे विजेताओं को बधाई!!
ReplyDeleteआखिर ताऊ, आप वाकई में सबके ताऊ ही निकले!! पहुंचा दिया ना धीरे धीरे सरकाते सरकाते हम सब को काला पानी पर !!!
खैर, जाने की इच्छा थी तो आप ने पहुंचा दिया. आभार मानते हैं आपका!
शायद यह पहला आभार होगा किसी का उसे कालापानी पर भेजने वाले के प्रति !!
सस्नेह -- शास्त्री
सभी विजेताओं को बहुत सारी बधाईयाँ ..
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई...............
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई.... ताऊ शायद प्रथम विजेता के कॉलम में कुछ गड़बड़ है. दो दो नाम आ रहे हैं.
ReplyDelete..... रामप्यारी, तुम्हारे सवाल का आंशिक जवाब तो मैंने भी दिया था... थोडा नंबर तो मेरा भी बनता है :)
....रामप्यारी, तुम ताऊ और ताई के साथ तो शादी खूब एन्जॉय कर रही होगी ??
भई वाह,इस बार तो जीतने वालों में कई शिष्ट -विशिष्ट चेहरे भी हैं ! बधाईयाँ ही बधाईयाँ !
ReplyDeleteइतने लोगों को पता था...?????
ReplyDeleteएक बार तो मन में आया था कि
ReplyDeleteयह काला-पानी की जेल ही होगी।
परन्तु फिर सोचा कि
ताऊ तो इसमें रहा नही होगा ।
बस इसीलिए चूक गया।
सभी विजेताओं को घणी बधाई।
ताऊ की टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद।
सारे विजेताओं, प्रतियोगियों, संपादको, आयोजकों, महाताऊओं को बधाई!
ReplyDeleteआपके मेल के अनुसार मैंने एक लिंक सेंड किया है आपको. प्लीज चेक करें.
ReplyDeleteताऊ , आपको द्वितीय पहेली राऊंड पूरी करने पर बधाई.
ReplyDeleteआपने लिखा है, कि दूसरी तक का रिज़ल्ट, याने, इसमें पहली और दूसरी राऊंड के जुडे हुए मार्क्स है?या अकेले दूसरी के?
मेरा सुझाव है,कि हर राऊंड का अलग अलग रिज़ल्ट होना ज़्यादा ठीक होगा,क्योंकि इससे सभी को बेहतर चांस मिलेगा और बाद में आने वाले प्रतिभागियों को भी शिरकत करने का मौका रहेगा. वैसे अंत में पूरी पहेली राऊंड के Grand slam विजेताऒ की लिस्ट लगाई जा सकती है.
अगले सुझावों पर विचार पूछ कर आपने बडी अच्छी परंपरा कायम की है. वैसे रामप्यारी का जवाब साथ में आने से पोस्ट रुक जाती है, और आ जाने से पता चल जाता है, और दूसरे को आसान हो जाता है. इसलिये इस पर विचार करें कि इसे मोडरेट रहने दें, और अंत में खोलें, या रामप्यारी की साईट पर ही इसका उत्तर देना अनिवार्य हो जाये तो लाज़मी हो जायेगा अलग अलग जवाब देना, और रोकना. हलांकि जवाब रखने से मज़ा तो आ सकता है, जिससे लोग कन्फ़्युजायें और गलती करें. मगर अंत में पहेली का मज़ा उसको रोक कर रखने में मे तो है.
इस पहेली के सफ़ल संचालन के लिये आप के साथ लपना जी , रामप्यारी और अन्य सभी को बधाईयां और धन्यवाद. आपके साक्षात्कार के लिये व्यस्तता अगले हफ़्ते कम होगी, जब मैं इंदौर में लंबा रहूंगा. इसके लिये क्षमा करेंगे.
ताऊ, रामप्यारी और सभी प्रतिभागियों को बधाई!
ReplyDeleteथमने तो हिन्दी ब्लोगिंग में नया रिकॉर्ड बना दिया ताऊ, म्हारी तरफ से शुभकामनाएं, आभार और बधाई पहुंचे!
इस बार की रामप्यारी की पहेली दमदार थी..सभी विजेताओं को बधाई....
ReplyDeleteअब अगला अंक शुरु करो, ताऊ.
पहेली के सफल २० अंकों की समाप्ति पर ताऊ जी,बीनू फिरंगी,रामप्यारी ,aur सभी आयोजकों ,प्रतिभागियों ,विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.
ReplyDeleteregards
congratulations to All...
ReplyDeletemeet
हम जयपुर गए हुए थे इसलिए चूक गए वर्ना विजेताओं में हमारा भी नाम होता...चलो अगली बार सही...ये कौनसा कुम्भ का मेला जो छै साल बाद आना है...
ReplyDeleteसारे विजेताओं को बधाई...
नीरज
सबको बधाई बहुत बहुत
ReplyDelete