इस पहेली आयोजन को आपका भरपुर प्यार और समर्थन मिल रहा है. आपके अटूट स्नेह और आशिर्वाद की वजह से ही हमको लगातार इसे सुव्यवस्थित रुप से संचालित करने का हौसंला मिलता है. और इसके लिये हम आपके अत्यंत आभारी हैं. हमारी कोशीश है कि इस पहेली आयोजन के जरिये हम आप तक हमारे ऐतिहासिक स्मारकों और पर्यटन केंद्रो के बारे मे लगातार जानकारी देते रहें. आपके सुझावों का हमे इंतजार रहता है. आपकी राय हमारे लिये महत्व पुर्ण है. कृपया अपनी राय अवश्य देते रहिये.
इस पहेली के भी नियम पुर्ववत ही हैं. क्ल्यु आपको रामप्यारी के ब्लाग से मिलेगा. जो आप यहां चटका लगा कर भी जा सकते हैं. या साईड बार की उसकी फ़ोटो पर चटका लगा कर भी जा सकते हैं. उसके ब्लाग पर साईड बार मे आप क्ल्यु की फ़ोटो पर चटका लगा कर वापस यहां आ सकते हैं. एक जरुरी बात यह है कि क्ल्यु सूबह दस बजे के बाद ही दिया जायेगा.
जैसा की आप जानते हैं कि दिलचस्प टिपणी खोज कर विदुषक के तीन खिताब हमारे नये सदस्य हीरामन देते हैं. अत: टिपणि को भी आप मनोरंजक शब्दों से लिखें. पीछले बार यह खिताब श्री योगिंद्र मौदगिल, शाश्त्री जी और राज भाटिया जी ने जीते थे. देखते हैं इस बार यह खिताब हीरामन जी किसको देते हैं?
पहेली के विषय तक पहुंचने के पहले एक जरूरी बात : कृपया मुख्य पहेली और रामप्यारी का जवाब अलग अलग टिपणी मे देवें. क्योंकि इससे जवाब बनाने मे आसानी रहती है. एक ही टीपणि मे दोनो जवाब रहने से कई बार दुसरे जवाब के नम्बर देना छूट जाते हैं. और कई बार हम आपका जवाब प्रकाशित दिन मे ही करना चाहते हैं पर दुसरा जवाब उसमे रहने से विवशता हो जाती है. अत: निवेदन है कि इस बार इस बात का ध्यान रखें.
आईये अब आपको आज की पहेली की तरफ़ ले चलते हैं.
यह कौन सी जगह है?
अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये.
ऊं..ऊं..ऊं… अंकलों, आंटियों और दीदीयो आज रामप्यारी किसी को भी नमस्ते नही करेगी और ना ही अंगरेजी वाली गुड या शक्कर मार्निंग करेगी. कल ना, कल ना,…वो मेरी क्लास टीचर ने आकर ताऊ को शिकायत लगादी कि ताऊ तुम्हारी रामप्यारी को तुमने बिल्कुल भी तमीज नही सिखाई. इसने कल मेरे को बेअक्ल बोला और अपना बैग स्कूल मे ही छॊड कर भाग आई. अब ताऊ ने मुझसे गुर्राकर पूछा कि – रामप्यारी ये क्या बदतमीजी सीखी हो तुम? कोई टीचर से ऐसे बात करता है? चलो हाथ उपर करके खडी रहो आज सारा दिन. मैने ताऊ को लाख समझाया कि मेरी गलती नही है. टीचर ने मुझसे सवाल ही ऐसा पूछा था कि मैं क्या करती? जब रामप्यारी चूहे गिनने जायेगी तो चूहा वहां दिखेगा क्या? आप खुद मेरी कल की पोस्ट पढलो. पर बस जैसे बडे लोग बच्चों की बात नही सुनते वैसे ही ताऊ ने भी नही सुनी. और बडे लोगो की यही बात मुझे बडी गंदी लगती है. फ़िर बोलते हैं कि आजकल के बच्चे बिगडे हुये है. अरे बडे लोगों तुम क्या सुधरे हुये हो? बच्चों की तो सही बात भी गलत लगती है बडे लोगों को. और खुद बच्चों के सामने हुक्का तम्बाकु पीते हैं उसका क्या? फ़िर ताऊ बोलेगा – रामप्यारी ज्यादा जबान मत लडाया कर..जा चुपचाप हुक्का भर कर ले आ. पर टीचर ने मेरी जबरन शिकायत लगाई है. तो टीचर जी अब तुम भी होंशियार रहना. तुमने रामप्यारी से पंगा लिया है. तुमको साढे ढाई चक्कर खिलाकर स्कूल से नही निकलवाया तो मेरा भी नाम रामप्यारी नही. और सारे चूहे पकडकर टीचर के घर मे नही छोडे तो मेरा नाम भी बदल लूंगी. हां तो.. खैर आज मेरा मूड तो उखडा हुआ है पर ताऊ कहीं मुझे लठ्ठ नही मारे इसलिये बोनस का सवाल पूछ ही लेती हूं. जरा ध्यान से पढिये : परसों की बात है, मैं शाम को पार्क मे घूमने गई थी. एक डाक्टर और एक लडका भी वहां घूम रहे थे. तभी वहां एक पुलिस अकंल आये. उस पुलिस अंकल ने पूछा तो डाक्टर ने कहा कि साथ मे घूम रहा लडका उनका पुत्र है. अब पुलिस अंकल को पता नही क्या सूझा कि उन्होने उस लडके को अलग एक कोने मे ले गये. मैंने सोचा की पता नही क्या गडबड है? मैं भी दबे पांव उनके पीछे लग गई. पुलिस अंकल ने उस लडके से पूछा तो उस लडके ने डाक्टर को अपना पिता होने से मना कर दिया. अब तबसे ही मैं सोच रही हूं कि ये क्या माजरा है? कुछ समझ आया हो तो मेरी उलझन को सुलझा दिजिये प्लिज… हां तो अब रामराम. मेरा जवाब बिल्कुल अलग टीपणी मे दिजियेगा. और हां पता नही किसने मेरे खिलाफ़ ताऊ के कान भर दिये? ताऊ बोल रहा था – रामप्यारी तू बहुत बिगड गई है. अब तेरी यहां से छूट्टी कर दुंगा..और चंपाकली को चांद से बुलवा लूंगा. तो प्लिज मेरी शिकायत मत करना. मुझे यहीं पर मजा आता है |
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अलपना वर्मा.
ताऊ तुक्का मारने का कोई फायदा नहीं ! इस जगह का तो नहीं पता !
ReplyDeletenaina devi nainetal. Regards
ReplyDeleteये एक मंदिर है.
ReplyDeleteNaina Devi temple nainital
ReplyDeleterampyari muje lgta hai vo ladka docter uncle ka son nahe grandson hoga han. Chal baki ofc jakr hindi mey likhti hun nahe to @ respectd arvind mishra ji na maire class lga dainge ki hindi mey kyu nahe likha ha ha ha ha ok rani. Bye for now
ReplyDeleteरामप्यारी, तुझे पता नहीं कि डॉक्टर उस लड़के की माँ है ?
ReplyDeleteताऊ जी! घणी राम-राम।
ReplyDeleteआपका हीरामन तोता कहाँ गया?
रामप्यारी जी!
डाक्टर के बच्चे ले तो उसे अपना
पिता नही बताया।
अब तुम ही अपने पिता का नाम बता दो।
और हाँ, ऊपर जो चित्र दिर्खा दे रहा है कही वो माता विंध्यवासिनी का मन्दिर तो नही है।
फोटू तो समझ नी आयो, पण डाक्टर का बेटा की बात जरूर समझ आई। वो डाक्टर का बेटा जरूर गैल्लड़ से।
ReplyDeleteजे तो घणी प्राब्लम है ताऊ…इब नैना देवी तो मै दो बार हो के आयी…पर मन्ने न लग रिया है …कि जे वही मन्दिर… है:(
ReplyDeleteअयोध्या का राम मंदिर !
ReplyDeleteरामप्यारी, लगता है डॉक्टर के छोटे बाल देखकर तुम भी अपने पुलिस अंकल की तरह गच्चा खा गयी। अच्छी बच्ची, डॉक्टर लड़के की मां हैं। पुत्र पिता का ही थोड़े ही होता है, माता का भी तो होता है।
ReplyDeleteरामप्यारी.. वो जो डॉक्टर है ना वो आंटी है.. और वो उस लड़के की मां है.. पिता नहीं.. लड़के को तो बेटा ही कहेंगी न वो... वैसे आज ताऊजी और अल्पना जी ने पहेली में बहुत ही मुश्किल सवाल पूछा है.. प्लीज़ क्लू दो ना...
ReplyDeleteआंटियों, अंकलों, और दीदीयो वैरी गुड मार्निंग..मैं अभी सो कर उठी हूं...आपको क्ल्यु मैं ठीक दस बजे दुंगी मेरे ब्लाग पर..
ReplyDeleteअब आप कहोगे कि - रामप्यारी अभी देदो ना..तो वो क्या है कि क्ल्यु का समय दस बजे है और मैने अभी दे दिया तो दूसरे लोग नाराज हो सकते हैं..ठीक है ना?,,
और हां मेरे सवाल का एक अंकल ने सही जवाब भी दे दिया ..थैंक्यु ..ल अंकल.
ये कोई सिद्ध पीठ है..नाम ध्यान मे नही आरहा है. बताता हुं थोडा सोच कर
ReplyDeleteरामप्यारी तू वाकई बहुत बिगड गई है. तेरे को इन आलतू फ़ालतू बातों मे ध्यान देने की क्या जरुरत है? चुपचाप अपनी पढाई किया कर.
ReplyDeleteदाक्टर हो सकता है उस छोरे का बाप नही हो. कोई और होगा? देखते हैं शाम तक.
लगता तो नैनीताल का नैना देवी मंदिर ही है।
ReplyDeleteअरे रामप्यारी सीधी सी बात डाक्टर साब लडके के पिता नहीं है, वो तो लडके की माता जी हैं।
ReplyDeleteजगह देखी हुई नहीं है.
ReplyDeleteताऊ मंदिर की खोज जारी है , पता लगते ही बताऊंगा .
ReplyDeletekaila devi mandir Aamer fort jaipur
ReplyDeleteरामप्यारी
ReplyDeleteडाक्टर तो पिता हो सकता है क्योंकि वो लड़के की मां का पति होगा पर उसकी माँ का ये दूसरा विवाह होगा और लड़का पहले पति से होगा इसलिए लड़का के असली पिता डाक्टर नहीं होगा . मेरी समझ में तो यही आ रहा है .
रामप्यारी तुम्हारे दस नहीं बजे अब तक हिंट कहाँ है रानी????????????????? और हाँ हो सकता है डाक्टर अंकल का वो बेटा गोद लिया हो इसलिए लडके ने ऐसा कहा....
ReplyDeletebye
बात समझ में ना आयी .
ReplyDeleteजे तो कामाख्या देवी का मन्दिर है
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteये लो रानी same पिक्चर इस मंदिर की इस लिंक पर है ( exit chamber of kamakhya chamber) ओके चलो अब घुमने चलो वैसे भी तुम इस पिंक ड्रेस में बहुत सुंदर लग रही हो
ReplyDeletehttp://tbn0.google.com/images?q=tbn:7YoQM2uin_oI4M:http://www.serendipity.li/itd/pics/ch04/exit_chamber_kamakhya_temple01_100a40.jpg
KAMAKHYA TEMPLE Guwahati : The Kamakhya temple is well known as an important center of pilgrimage.The temple is visited by 800 visitors per day on an average in the Rainy season (May to Sept) and by about 2000 visitors per day in the dry season (Oct to April).The Congregation is highest during the AMBUBACHI fair held annualy during the last part of June.In this period about one lakh devotees daily visit the temple.It is located on the top of Nilachal Hill (293 M) at a distance of about 9KM to the west of the city Centre.
Regards
रानी ये कैसा सवाल लाई हो आज वो लड़का डाक्टर अंकल का दामाद तो नहीं ...
ReplyDeletebye
Ma Kamakhya Devi temple, Assam
ReplyDeleteraam piyari
ReplyDeleteरामप्यारि ठिक तो है वह उनका पुत्र है यानी पुलिस वाले का ही
ताऊ आज तो माँ कामख्या देवी मंदिर असम की फोटो लगा दिए हो |
ReplyDeleteपूरी तरह से हिंट से पता लगा है |
मन्नै तो यो रोहतक के धोरै बेरी आली माता का मन्दिर लागै सै
ReplyDeleteरामप्यारी हो सकता है उस लडके की मां ने डाक्टर के साथ दूसरी शादी की हो और वो लडका पहले वाली शादी से हो
ReplyDeleteताऊ यो गुडगामे आली माता का मन्दिर है के ??
ReplyDeletekamakya temple (neelanchal mountain) Guwahati (ASSAM)
ReplyDeleteयौन इच्छा कि हिंदू देवी.Kamakhya का यह मन्दिर है। यह जगह 51 सती पीठ में से एक है, बहिष्कार के दौरान जहां सती की लाश कई भागों मे पृथ्वी पर गिरी उस मे से एक भाग यह भी जहॉ यह मन्दिर है।
ReplyDelete(This place is one of the 51 satipithas, i.e., places where parts of Sati's corpse fell to Earth during dismemberment by Vishnu (Sati being the wife of Shiva who had committed suicide after she and her husband were insulted by her father). This is the place where her yoni (vulva) fell, and this temple is sacred to Kamakhya, the Hindu goddess of sexual desire. )
कामाकिया मन्दिर भारत का सबसे महत्वपुर्ण तान्त्रिक सेन्टर है।
इस मंदिर कि संरचना काफी बड़ी है. सबसे पुराना हिस्सा कई छत्रक के साथ एक संरचना-गुंबदों आकार का है. देवताओं के carvings के साथ कई लंबा कॉलम हैं. इस पुराने ढांचे से बढ़ा एक नया एक है, जो चारों ओर पैनलों जिसमें गणेश सहित विभिन्न हिंदू देवताओं और भगवान है।. वहाँ कबूतरों के झुंड, को तीर्थयात्रियों चुगा डालते है ।
जहां उसे (योनी) गिर पड़ा, और यह मंदिर yoni की जगह है Kamakhya के लिए पवित्र है, ताऊ पहेली मे जो फोटु दिखा रहे है वह Kamakhya मन्दिर का अन्दर से बहार जाने का रास्ता है।
rampyari ji...ji ....ji
ReplyDeleteमै भी दिनेशजी के उत्तर से सहमति रखता हु चटका लगा दिजिऐ मेरे उतर पर जी
'वो डाक्टर का बेटा जरूर गैल्लड़ से।"
..........................
ताऊजी, प्रणाम.. ये लो पहेली का सही जवाब
ReplyDeleteयह गुवाहाटी, असम स्थित कामाख्या मंदिर है।
वकिल दिनेशरायजी द्विवेदी
ReplyDeleteके पास बच्चा पहुच गया।
बच्चे को पुचकारते हुऐ
वकिल दिनेशरायजी ने कहा
यदि मै तुम्हारे बाप को
तुमसे मिला दू
तो तुम मुझे उनसे क्या
दिलाओगे?
ताऊ का बच्चा,मन का सच्चा,
मासूमियत से बोला
द्विवेदी अन्कलजी, आपका बडा अहसान होगा
आधा बाप मेरा आधा आपका होगा।
कामख्या मंदिर (Exit chamber, Kamakhya Temple)
ReplyDeleteबेटा रामप्यारी, वो डॉक्टर उसकी मम्मी हैं तो उनको पिता होने से तो इन्कार करेगा ही न बच्चा!!
ReplyDeleteKamakhya Temple
ReplyDeleteRampyari, Doctor to uski mummy hai.
ReplyDeleteरामप्यारी, बच्चा रहस्यमय लगता है. आस पड़ोस में पता करो. दूध पीने के बहाने उसके पड़ोस के घर जाकर देखो, माजरा क्या है?
ReplyDeleteबड़ी चिन्ता खाये जा रही मन्ने-जगहंसाई की.
राम प्यारी, तेरी टीचर को बोल कि ऐसे खराब प्रश्न न पूछा करे. उड़नतश्तरी अंकल गुस्सा करते हैं.
ReplyDeleteअरे ताऊ इतनी सरल पहेली पुछ ली राम राम राम, अरे इस का जबाब तो सभी को मालऊम होगा... यह मंदिर है, दुसरा यह वो जगह है जहां सब एक रुप्या चढा कर लाखो मांगते है, यह वो जगह है, जब लोगो को खुशी होती है कोई नही जाता, लेकिन जब लोगो को दुख होता है तो यहां मांगने ओर शिकायत करने पहुच जाते है, यह वो जगह है जहां जिस की पुजा होती है वो तो रहता ही नही यहां बस..... कुछ लोग यहां ऎसे रहते है जो ....
ReplyDeleteशायद हम यहां १९८८ मै गये थे, गये तो घुमने थे, कि अचानक यह दिख गया, फ़िर हमारी बीबी अन्दर दर्शन करने गई थी, हम भी अनमने ढंग से चले गये थे.अब भी नही पता चला अरे भाई नाम तो अब तक सीमा जी ने बता दिया, फ़िर ओरो ने भी ..... सीता राम
बोनस सवाल का जवाब :
ReplyDeleteलड़का अपनी माँ के साथ घूम रहा था
जो कि एक लेडी डॉक्टर थीं !
इसीलिये लड़के ने डॉक्टर को पिता मानने
से इन्कार कर दिया !
बोनस सवाल के कई जवाब हो सकते हैं :
ReplyDeleteएक : लड़का थोडा सनकी/क्रेक/चवन्नी कम/
हाफ माइंड रहा होगा !
दो : लड़का हाई-फाई माडर्न टाईप का था उसे
पिता का मतलब ही नहीं पता था , उसे
तो मॉम और डैड ही मालूम था !
तीन : हो सकता है लड़का उस समय अपने
पिता से खफा रहा हो और अपनी खुन्नस
निकाल रहा हो !
चार : हो सकता है लड़के ने पहले कोई गलती की
हो पुलिस अंकल के सामने ! अब वो डर
रहा है कि कहीं पिता से शिकायत न
कर दे !
पांच : लड़का पैदाईशी झूठा हो या उसकी आदत हो
झूठ बोलने की !
छह : लड़के को बिमारी हो गजनी के आमिर
खान वाली (शार्ट टर्म मेमोरी लॉस)
नैना देवी का मंदिर है ये.............
ReplyDeleteलाक कर दिया जाये...........महारा जवाब
इब राम प्यारी का जवाब..............
ReplyDeleteदोनों में से कोई एक झूट बोल रहा है......
कोण बोल रहा है ये पुलिस उन्कल बतावेंगे........इन्वेस्टीगेशन कर के
Seema ji ki baat bhji sach ho sakti hai...........
ReplyDeleteVo ladka doctor ka potaa hoga
रानी आज तो दिमाग के सरे screw हिल गये हाँ बहुत ही confusion टाइप हो गया आज हाँ...................अब माजरा ये है की........................वो डॉक्टर आदमी नहीं औरत है यानी की " lady docter" हा हा हा हा सो वो लडके की माँ है पिता नहीं ...............
ReplyDeletebye han
नैना देवी मन्दिर, नैनीताल.....हालांकि कभी गया नहीं. पर तस्वीरों से यही लग रहा है.
ReplyDeleteहद हो गयी .........!
ReplyDeleteपता नहीं क्या हो गया इन बुद्धिजीवियों को ?
एक पहेली का जवाब तक नहीं खोज पाए
अब तक !
किसी का भी जवाब टीपने लायक नहीं है !
अरे आलसियों आलस्य छोडो ....
कुछ काम करो !
जवाब लिखो जी
ReplyDeleteये उज्जैन का कालभैरव मंदिर है.
और अगर काल्भैरव का नही तो मैहर वाली माताजी का मंदिर है.
ReplyDeleteऔर रामप्यारी ..ये लडका क्या पगला गया है? जो बाप को बाप कहने से मना करता है?
ReplyDeleteऔर तेरी टीचर को कह देना कि ऊडनतश्तरी अंकल के साथ तिवारी साहब भी गुस्सा हो रहे थे. छोटे २ बच्चों से ऐसे कोई सवाल पूछते हैं भला?
ReplyDeleteये मैहर वाली माताजी का मंदिर है.
ReplyDeleteरामप्यारी ये लेडी डाक्टर है ..तो उस लडके की मम्मी होगी पापा नही.
ReplyDeleteये तो विंध्यवासिनी माता का मंदिर लगता है.
ReplyDeleteरामप्यारी का सवाल बहुत चालू है..बडा मुश्किल है..पता नही कहां से ऐसे सवाल ले आती है रामप्यारी भी.
ReplyDeletetau ki paheli ka to pata nahi lekin Rampyari ki paheli ka uttar pata hai.. :)
ReplyDeletekoi na koi to jhooth bol raha hai..
ya to Doctor, ya fir vo ladka.. ya fir Rampyari.. ;)
tau ki paheli ka to pata nahi lekin Rampyari ki paheli ka uttar pata hai.. :)
ReplyDeletekoi na koi to jhooth bol raha hai..
ya to Doctor, ya fir vo ladka.. ya fir Rampyari.. ;)
ताऊ, पहले तो रामराम.
ReplyDeleteइब जवाब- असोम में कामख्या देवी का मंदिर लग रहा है.
ताऊ फ़िलहाल तो नैना देवी ही लॉक करो.
ReplyDeleteआगे देखते हैं
ताऊ दिमाग का दही हो गया । गुजराती स्टाइल मे कहूँ तो दिमाग कि नस खैच दी है ।
ReplyDeleteNaina Devi Temple.
ReplyDeleteताऊ अब पता चल गया है और हमारी पंडताईन ने बता दिया है कि ये कामाख्या माता का मंदिर है गौहाटी का.
ReplyDeleteताऊ जी, आज तो आने में बहुत देर हो गई....खैर कोई बात नहीं.....ये गुवाहाटी आसाम में कामाख्या देवी का मन्दिर है...रामप्यारी के सवाल का जवाब थोडी देर में देता हूं.
ReplyDeleteरामप्यारी तू ४२० है. और इतनी भी सीधी नही है जितनी लगती है. ये बिल्कुल सही है की तू सबको चालीस चक्कर लगवा के बेच आये.
ReplyDeleteमाताजी आपसे ऐसे सवाल की उम्मीद नही थी. खोपडी खाली हो गई. ये साथ मे लेडा डाक्टर नही बल्कि बल्की लेडी डाक्टर है और इस छोरे की अम्मा है.
अब जयरामजी की.
रामप्यारी का जवाब है साथ मे उस लडके की मम्मी है जो डाक्टर है
ReplyDeleteये उज्जैन का चौसठ योगिनी मंदिर है.
ReplyDeleteMy Answer :
ReplyDeleteChamunda Devi Temple
(Himachal Pradesh)
कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच में मैंने ये मंदिर कहीं देखा है नाम याद नहीं आ रहा नाम याद आने पर फिर टिप्पणी करूँगी...
ReplyDeleteसुबह मौका मिला नही और अब तक तो वैसे भी देर हो चुकी होगी लेकिन फिर भी -
ReplyDeleteरामप्यारी तुमने कहा, "एक डाक्टर और एक लड़का भी वहाँ घूम रहे थे"। इससे ये पता नही चलता कि वो साथ-साथ घूम रहे थे या एक साथ थे। इसलिये हो सकता है कि डाक्टर के साथ उसका पुत्र भी हो और डाक्टर ने उसके लिये कहा हो पुत्र। क्योंकि डाक्टर ने कहा साथ में घूम रहा लड़का पुत्र है ना कि वो दूसरा वाला। और लड़का अकेले टहल रहा था क्योंकि उसने डाक्टर का पुत्र होने से इन्कार किया। ये नही कहा कि साथ में घूम रहा।
तो सारा खेल एक शब्द का है यानि "साथ-साथ"। वो दोनों ही अलग अलग घूम रहे थे। सिंपल
@ तरुण अंकल
ReplyDeleteअंकल वो दोनो एक साथ ही घूम रहे थे. मैने अपने कानो से देखा और आंखों से ये बाते सुनी थी. इसमे कोई संदेह नही है. विद्द्या माता की कसम वो दोनो एक साथ ही घूम रहे थे. पक्का सौ प्रतिशत पक्का.
सौतेले का तो चक्कर नही है, मंदिर तो पता नही कहाँ है कौन सा है तुक्का लगाने के लिये भी तो कोई नाम मालूम होने चाहिये।
ReplyDeleteरामप्यारी, उस लड़के ने तो ठीक ही कहा ना की वो डॉक्टर का पिता नहीं है.
ReplyDeleteMy Correct Answer :
ReplyDeleteTemple of Goddess Kamakhya Devi
(Gauhati)
नैनादेवी से माफी ये उनका मंदिर तो नहीं लगता।
ReplyDeleteरामप्यारी ये क्या क्लू दिया, कही कोने में नाम ही लिख दिया होता, सारी फोटो क्लू नहीं अपने आप में पहेली लगती है। तलाश जारी है
कामाख्या मंदिर :
ReplyDeleteकामाख्या मंदिर असम की राजधानी गुवाहाटी
मे है ! यह मंदिर शक्ति की देवी सती का
मंदिर है।
यह मंदिर एक पहाड़ी पर बना है व इसका
तांत्रिक महत्व है। प्राचीन काल से सतयुगीन
तीर्थ कामाख्या वर्तमान में तंत्र सिद्धि का सर्वोच्च स्थल है। पूर्वोत्तर के मुख्य द्वार कहे जाने वाले असम राज्य की राजधानी दिसपुर से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नीलांचल अथवा नीलशैल पर्वतमालाओं पर स्थित मां भगवती कामाख्या का सिद्ध शक्तिपीठ सती के इक्यावन शक्तिपीठों में सर्वोच्च स्थान रखता है। यहीं भगवती की महामुद्रा (योनि-कुण्ड) स्थित है।
सती स्वरूपिणी आद्यशक्ति महाभैरवी कामाख्या तीर्थ विश्व का सर्वोच्च कौमारी तीर्थ भी माना जाता है। इसीलिए इस शक्तिपीठ में कौमारी-पूजा अनुष्ठान का भी अत्यंत महत्व है। यद्यपि आद्य-शक्ति की प्रतीक सभी कुल व वर्ण की कौमारियाँ होती हैं। किसी जाति का भेद नहीं होता है। इस क्षेत्र में आद्य-शक्ति कामाख्या कौमारी रूप में सदा विराजमान हैं।
इस क्षेत्र में सभी वर्ण व जातियों की कौमारियां वंदनीय हैं, पूजनीय हैं। वर्ण-जाति का भेद करने पर साधक की सिद्धियां नष्ट हो जाती हैं।
ये तो गौहाटी असम के पास नीलाचल पहाड़ी पर स्थित माँ कामख्या देवी का मंदिर है।
ReplyDeleteरामप्यारी, डाक्टर नें उनका पुत्र शब्द का प्रयोग किया है, इसका अभिप्राय यह भी हो सकता है उनका पुत्र मतलब वो लडका पुलिस वाले अंकल का पुत्र हो......क्योंकि उनका नामक शब्द तो दूसरे व्यक्ति के संदर्भ में भी प्रयुक्त हो सकता है....अब हमारी बुद्धि में तो यही विचार आया है,बाकी तुम जानों या ताऊ या संपादक मंडल या फिर ऊपरवाला जाने....
ReplyDeleteरामप्यारी का उत्तर तो ये है कि डाक्टर लड़के की मां है।
ReplyDeleteपर मंदिर अनदेखा है।
Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" जी वाली बात ही मैं भी सोच रहा था.
ReplyDeletetirupati
ReplyDeleteकमाख्या मंदिर सिद्ध पीठ गौहाटी का चित्र है,
ReplyDeleteरामप्यारी ये लडका अपनी माताजी के साथ घूम रहा है जो की लेडी डाक्टर हो सकती है. बल्की है ही.
ReplyDeleteसारे जवाब पहले भी दे चुका हूं.
yah hai kamakya temle gauhati
ReplyDeletenaina devi temple, nainital.
ReplyDeletesudhar kar phir se javab de raha hoon-
ReplyDeletekamakhya mandir, guwahati. thanks
rampyari ka javab-
ReplyDeletevo ladaka police uncle ka hi beta tha .
मेरे प्रिय ताऊजी,
ReplyDeleteआज दौडतेभागते लिख रहा हूँ अत: मन भर के लिख न पाऊंगा.
हां रामप्यारी से जरा पूछ लें कि क्या सिर्फ पुरुष योनि में जन्मे हुए लोग ही डाक्टर बन सकते हैं??
सस्नेह -- शास्त्री
अरे रामप्यारी, औरतें भी डॉक्टर होती हैं पर वे पिता नहीं माता होती हैं.
ReplyDeleteये है ताऊ के गाम का खेड़ा (ग्राम-देवता का थान) जहां ताऊ-ताई ब्याह के बाद मात्था टेकण गये थे. हरियाणा के गावों में रिवाज़ है कि शादी से पहले (इस याचना के साथ के मनै गऊ बरगी लुगाई मिलै) और शादी के बाद (गऊ तो मिलगी पर या ईब सांडनी ना होजै सोच कर) खेड़े की धोक मारनी पड़ती है
ReplyDeletea) kamakhya temple.
ReplyDeleteb) mother not father..
हे खेती-बाड़ी वाले पाण्डेय जी, आपने कहा कि
ReplyDelete"रामप्यारी, लगता है डॉक्टर के छोटे बाल देखकर तुम भी अपने पुलिस अंकल की तरह गच्चा खा गयी। अच्छी बच्ची, डॉक्टर लड़के की मां हैं। पुत्र पिता का ही थोड़े ही होता है, माता का भी तो होता है।"
आपने ने बाप की सारी मेहनत पर ट्यूबवैल की धार छोड़ दी. ताऊ तै पूछ ल्यो म्हारे हरियाणे मैं तो पुत्र पिता का भी होवै.... है तो हरियाणा मैं बी कल्चर की जगह एग्रीकल्चर पर इतनी कोनी जितनी आपने बता दी... सर म्हारी प्यारी रामप्यारी तो वैसे भी शाकाहारी है..
अजी मौदगिल जी आप बात तो बिल्कुल सही कह रहे हो.:)
ReplyDeleteये जगह है द्वारका के पास स्थित हर्षद माता मंदिर.
ReplyDeleterampyari kaa javab wo apanI dadi ke sath tha.
ReplyDeleteयह शिला देवी मंदिर आमेर है
ReplyDeleteलडका अपनी मम्मी के साथ है जो लेडी डाक्टर है.
ReplyDeleteये जगह है द्वारका के पास स्थित हर्षद माता मंदिर.
ReplyDeleteताऊ जी,
ReplyDeleteदेर से ही सही पर सही जवाब तो नोट कर ही लो.
कामाख्या मंदिर.
Kamakhya mandir,
ReplyDeleteLady Doctor
धत तेरे की, ये बात तो अपने भेजे में आई ही नहीं कि डाक्टर लड़के की मां भी हो सकती है.
ReplyDeleteताऊ आपकी संगति का असर पड़ रहा है धीरे धीरे
माननिय पाठकगण, जवाब देने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. कृपया ध्यान रखें कि इस सूचना के बाद आई किसी भी टीपणी को अब इस पहेली प्रतियोगिता के अंक मे शामिल नही किया जा सकेगा.
ReplyDeleteआप सभी के सहयोग के लिये आयोजक आपका हृदय से आभार प्रकट करते हैं.