एक बार एक ताऊ अपनै छोरे के पास अपना ईलाज करानै
शहर चला गया ! वहां ताऊ का छोरा बडा सरकारी अफ़सर
था ! सरकारी गाडी बन्गला नौकर चाकर सब मिल राखे थे !
शहर मे उसके छोरे नै और उसकी बहू नै ताऊ की घणी सेवा करी !
और डाक्टर भी ताऊ के छोरे का पहचान का था सो उसनै ताऊ की
जान्च वान्च करके बताया की उसके प्रोस्टेट का आपरेसन करणा
पडैगा ! ताऊ को असपताल मै भर्ती करा दिया ! और सब जांच वांच
करकै डाक्टर बोल्या-- ताऊ थारा सुबह एक छोटा सा आपरेशन
कर देन्गे ! कोई चिन्ता मत करियो ! आप बिल्कुल ठीक हो जाओगे !
और इब आप बीडी चिलम मत पीना !
ताऊ बोल्या -- ठिक सै भाई ! जैसी थम कहो !
अगले दिन ताऊ का आपरेशन हो गया ! इसके बाद एक दिन
तो ताऊ नै बिना चिलम बीडी कै निकाल दिया ! पर इब उसतैं रहा
नही जावै था ! चिलम की तलब घणी होण लागरी थी ! और ताऊ नै
वार्ड बाय़ वगैरह सब आजमा के देख लिये , पर बात बणी नही !
इब ताऊ स्टाफ़ को चकमा देके असपताल के सामनै की पान की
दुकान पर पहुंच के बीडी पीके आगया ! और बस घुमण का
बहाना मार के ताऊ बीडी पीके वापस अपने बिस्तर पर आजाया
करै था !
शाम को डाक्टर आया राउन्ड लेता हुआ ! और उसनै ताऊ को
लिटा कै उसकी पेशाब की जगह पट्टि वट्टी
बदलनै लग गया ! और ताऊ सै बात भी करता जावै था !
इब डाक्टर नै पूछी-- ताऊ बीडी सिगरेट तो नही पी थी ना !
ताऊ बोल्या-- क्युं भाइ डागदर साब ? उडे के धुंआ निकलण लागरया सै ?
तन्नै क्युं कर बेरा पाटया के मन्नै बीडी पी थी ?
भई तऊ तो घणा सीधा मानस ठहरा ना, घणा चोखा चुटकला पढादिया तन्ने तो,ध्न्वाद बोलु सू भाई
ReplyDeletevery funny!
ReplyDeleteसही बात सै ! आपरेशन की जगह मैं बीडी का धुआँ डाक्टर नै कित सै दिखग्या ? बहुत बढिया ताऊ !
ReplyDeleteमजा आया और आण दो !
जय हो हरियाणा नरेशों की ! फिर एक
ReplyDeleteजोरदार और ताजा बाउंसर धर दिया !
इसी तरह का माल परोसते रहो !
भोत सुठों माल आहे साईं !
ReplyDeleteसुबह सुबह पोहे जलेबी की जगह
पकवान मिल गये ! धन्यवाद |
अब हमारी पोल ही खोल रहे हो तो ये भी
ReplyDeleteबता दो ना कि ये सर्जन साहब कौन थे ?
खैर छॉडो ताउ ! मैं क्यों बताउंगा कि ये सर्जन
अपनी मेडिकल कालेज के डीन मिस्टर्........... थे |
बताउं कि याद आ गया ?
बहुत मजा आया | और लिखिए |
ReplyDeleteबहुत बढ़िया ताऊ हमेशा से मजेदार रहे है.....
ReplyDelete