दुनियां के सबसे अमीर लेकिन अब सन्यस्त हो चुके बिल गेट्स के
दिये गये ५ स्वर्णिम सूत्र । आजमा कर देखिए , शायद घाटे में नही
रहेंगे । और क्या पता , इन फ़न्डों पर चलते हुये अगला नम्बर
आपका ही हॊ । लिजिये ...
दिये गये ५ स्वर्णिम सूत्र । आजमा कर देखिए , शायद घाटे में नही
रहेंगे । और क्या पता , इन फ़न्डों पर चलते हुये अगला नम्बर
आपका ही हॊ । लिजिये ...
१. अगर आप गड्बडियां करते हों तो उसके लिए अपने माता पिता
को दोष ना दे । अपनी गल्तियों का रोना रोने के बजाए उनसे
सीखने का प्रयास करें ।
२. आपके पैदा होने से पहले आपके माता पिता इतने नीरस नही थे,
जितने अब हैं । वे आपके जरूरी-गैर जरूरी खर्च उठाने, आपके कपडे
साफ़ करने और आपकी हर बात सुनने की वजह से ऐसे हो गये हैं ।
३. आपकी स्कूल मे हर चीज का निर्धारण भले ही पास फ़ेल से होता हो,
लेकिन जिन्दगी मे हर बार ऐसा नही होना जरूरी नही है ।
४. जिन्दगी की स्कूल में सेमेस्टर्स नही होते । इसमे आपको गर्मियों की
छुट्टियां नही मिलेंगी ।
५. अनाकर्षक व्यक्तियों के प्रति भी अच्छी राय रखें । हो सकता है आपको
ऐसे ही किसी व्यक्ति के लिये काम करना पडे ।
इन सूत्रों के लिये धन्यवाद बिल साहब !
और शुभकामनाएं आप जिन्दगी के इस दुसरे मिशन मे भी पहले
जितने ही कामयाब हो ! यही प्रार्थना है ।
जितने ही कामयाब हो ! यही प्रार्थना है ।
सचमुच...उनके इन पाँच सूत्रों से जिंदगी में काफी कुछ सीखा जासकता है...thanks
ReplyDeleteबहुत बढ़िया है पांचों सूत्र. नोट कर लिये और आपको आभार-इन्हें यहाँ प्रस्तुत करने के लिये.
ReplyDeleteगलत अनुवाद मत करो - पांचवा बिंदू है -
ReplyDelete"Be nice to nerds. Chances are you'll end up working for one."
और नर्ड का मतलब अनाकर्षक नहीं होता. क्या होता है खुद ढूंढ लो.
गलत सलाह मत दो - पांचवा बिंदू है -
ReplyDelete"Be nice to nerds. Chances are you'll end up working for one."
और नर्ड का मतलब अनाकर्षक भी होता है ! क्यों होता है खुद ढूंढ लो ! .
बहुत अच्छा काम किया आपने, विश्व के एक सफलतम व्यक्ति की समझ को हम अज्ञानीयों तक पहुँचा कर.
ReplyDeleteमेरी नज़र में NERD का सबसे नजदीकी हिन्दी अर्थ होगा फूहड़. दरअसल यह शब्द उन लोगों के लिए प्रयोग होता है जो अपने पहनावे, दिखावे पर ध्यान नहीं देते अलबत्ता पढाई लिखाई पर ध्यान दे सकते हैं. इस लिहाज़ से रामपुरिया जी का अनुवाद १०० न सही तो ९९ प्रतिशत सही तो है ही.
बडे लोगो के ये ही सुत्र हमको जीवन मे आगे बढने की प्रेरणा और होंसला देते हैं !
ReplyDeleteआपने बहुत सुथरा काम करया सै इणको यहा बताकै ! धन्यवाद ताउ !
अब जहाँ तक NERD का सवाल है मैं SMART INDIAN साहब से पूरी तरह से सहमत हूँ ! फुहड या पागल को ताउ नै अगर अनाकर्षक
कहा है तो क्या गलत कहा है ?
इस तरह ओछी भाषा का प्रयोग क्युंकर करते हो ? अगर आप ज्यादा बुधिमान हो तो बताओ ना |
इस तरह खुद ढुंढ लो के क्या माने होते हैं ?
ताउ थमनै इस बुधिमान को बिल्कुल सही जवाब उसी की भाषा मे देकर बढिया काम किया है ! इब ज्यादा लिखना ठीक नही लगता !